प्रकाशित - 11 Jan 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा देने के लिए सरकार की ओर पीएम फसल बीमा चला रखी है, लेकिन मछलीपालक किसानों के नुकसान के लिए ऐसी कोई बीमा योजना नहीं चलाई गई है जिससे मछली पालन करने वाले किसानों को नुकसान होने पर इससे राहत मिल सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार की ओर से राज्य के मछली पालक किसानों यानि मछुआरों के लिए राहत सह बचत योजना नाम से योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को 4500 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से मछली पालक किसान यानि मछुआरों से आवेदन मांगे गए हैं ताकि उन्हें राहत पहुंचाई जा सके। इस योजना में आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक मछली पालक किसान इस योजना के तहत आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको बिहार सरकार की राहत सह बचत योजना की जानकारी दे रहे हैं। तो बने रहिये हमारे साथ।
बिहार सरकार की ओर से मछलीपालक किसानों (मछुआरों) के हित में राहत सह बचत योजना चलाई जा रही है। इसके तहत मछलीपालकों को राहत प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत मछली पालकों को प्रतिबंधित महीनों में हुए नुकसान की भरवाई के लिए राशि प्रदान की जाती है। बता दें कि बिहार में साल के तीन महीने जून से अगस्त तक मछलियों को पकड़ने की मनाही है। ऐसे में इन महीनों में मछली पालकों किसानों को राहत रााशि प्रदान की जाती है।
राज्य सरकार की राहत सह बचत योजना के तहत मछली पालक किसान को प्रतिंबधित महीनों के दौरान प्रति माह 1500 रुपए की राशि तीन महीने जून, जुलाई और अगस्त में दी जाती है। इस तरह मछली पालक किसानों को इन तीन महीनों में कुल 4500 रुपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। इससे किसानों को काफी राहत मिलती है।
राहत सह बचत योजना में आवेदन के लिए मछलीपालक मछुआरों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-
यदि आप राहत सह बचत योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप बिहार सरकार की मत्स्य पालन विभाग की ऑफिशियल बेवसाइट http://fisheries.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तक है। राहत सह बचत योजना की अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के पशु एवं मत्स्य निदेशालय से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मछली पालक किसान (मछुआरे) इस योजना से संबंधित टोल फ्री नंबर: 1800-345-6185 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।