पीएम आवास योजना : इन लाभार्थियों को 15 सितंबर को जारी होगी पहली किस्त

Share Product प्रकाशित - 11 Sep 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम आवास योजना : इन लाभार्थियों को 15 सितंबर को जारी होगी पहली किस्त

घर बनाने का सपना होगा पूरा, जानें, कितना मिलेगा पहली किस्त में पैसा

PM Awas Yojana 2024 : केंद्र सरकार की ओर से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत बेघर लोगों को घर खरीदने व बनाने के लिए लोन व सब्सिडी की सुविधा दी जाती है ताकि उन्हें रहने के लिए आवास मिल सके। इस योजना का लाभ गरीब व मध्यवर्गीय लोगों को दिया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत पीएम आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) और पीएम आवास योजना शहरी  (PM Awas Yojana Urban) चलाई जा रही है। यदि बात करें पीएम आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) की तो इसमें लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में मकान के लिए 1.30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा लाभार्थी को बैंक लोन भी आसानी से प्राप्त होता है जिससे वह अपने रहने के लिए पक्का मकान आसानी से बना सकता है।

सरकार की ओर से पीएम आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। पीएम आवास योजना ग्रामीण से करीब 11 लाख से अधिक नए लाभार्थी जुड़े हैं, जिन्हें 15 सितंबर 2024 को प्रथम किस्त की राशि जारी की जाएगी। यह राशि प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में एक कार्यक्रम में बटन दबाकर सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। किस्त की राशि की भी जल्द घोषणा की जाएगी।

पीएम आवास योजना की किस्त जारी करने का क्या रहेगा कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर जाएंगे। पीएम मोदी की जमदेशपुर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के बाद कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड के एक लाख 13 हजार से अधिक लाभार्थियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) की पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे। झारखंड के अलावा देश के अन्य राज्यों के लाभार्थियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त भेजी जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं पीएम मोदी जमशेदपुर में जनसभा को संबाेधित करेंगे।

योजना के तहत अब तक कितने मकानों का हुआ निर्माण

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) के तहत अब तक 1.18 करोड़ मकानों को मंजूरी दी गई है, जिसमें से 86.4 लाख घर बन चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा 1.64 लाख करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। योजना के लिए कुल बजट 8 लाख करोड़ रुपए है।

छह साल के लंबे इंतजार के बाद मिलेगा योजना का लाभ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम आवास योजना 2018 की सूची में शामिल होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के 144 परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ छह साल बाद मिल सकेगा। उनकी यह आस अब पूरी होगी। इसके लिए सभी बीडीओ के स्तर से लक्ष्य की शत-प्रतिशत स्वीकृति प्रदान की गई है। सर्वाधिक लाभ पथरदेवा ब्लाक के 46 लाभाार्थियों को दिया जाएगा। इसके अलावा भलुअनी व सलेमपुर के 21-21, बैतालपुर के पांच, बनकटा के 12, बरहज के चार, भागलपुर के एक, भटनी के एक, भाटपाररानी के नौ, देवरिया सदर के छह, देसही देवरिया के एक, गौरीबाजार के आठ, लार के छह, रामपुर कारखाना के दो व रुद्रपुर का एक लाभार्थी शामिल हैं।

महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस

100 दिन में आवास पूर्ण करने के निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) के तहत बिहार में एक लाख 2 हजार 942 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। इसमें सीमांचल में 12 हजार से अधिक आवास का लक्ष्य मिला है। अररिया जिले में 6,564 आवास, किशनगंज में 2263, पूर्णिया में 2262 और कटियार में 1860 नए आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। इस योजना के तहत सभी वर्गों को आवास का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत 100 दिन में आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस योजना के तहत नए आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त 15 सितंबर को लाभुक को भुगतान की जाएगी।

पीएम आवास योजना ग्रामीण किस्त में कितनी मिलती है राशि

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों को तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। इसके तहत प्रथम किस्त में 40 हजार रुपए, द्वितीय किस्त में 70 हजार रुपए और तीसरी किस्त में 10 हजार रुपए की सहायता राशि या सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपए की राशि सरकार की ओर से मिलती है। इसके अलावा यदि लाभार्थी स्वयं मकान का बनाता है तो उसे मनरेगा के तहत 90 दिन की मजदूरी का भुगतान किया जाता है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के नियमों में किया सरलीकरण

यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) के पात्रों को पैसा देने के नियमों का सरलीकरण कर दिया है। अब निकाय स्तर पर चयनित होने वाले पात्रों को सीधे राज्य मुख्यालय से उनके खाते में किस्त की राशि भेजी जाएगी। इस संबंध में प्रशासन द्वारा नगर विकास अभिकरण (सूडा) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि नई व्यवस्था के अनुसार पीएम आवास योजना के पात्रों को किस्त का पैसा दिया जा सके। पहले यह व्यवस्था थी कि मुख्यालय से पहले जिलों को पैसा दिया जाता था, इसके बाद स्थानीय स्तर पर पात्रों के खाते में पैसा भेजा जाता था। इसके कारण लाभार्थी को पैसा मिलने में काफी समय लग जाता था। नियमों के मुताबिक पीएम आवास योजना की पहली किस्त कार्यवृत्त जारी होने के बाद 15 दिनों में दी जाएगी। फाउंडेशन स्तर तक काम पर दूसरी किस्त 30 दिनों में दी जाएगी। इसके 30 दिन में लेंटर स्तर पर तीसरी किस्त दी जाएगी। रूफ लेवल तक काम होने पर 50 दिन और निर्माण पूर्ण होने पर 90 दिन में पैसा दिया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back