प्रकाशित - 11 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
Mahtari Vandan Yojana : सरकार की ओर से किसानों सहित महिलाओं के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं संचालित है जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की तर्ज पर अब कई राज्यों में इस प्रकार की कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें महिलाओं के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर कर उनको आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। खास बात यह है कि इन सभी योजनाओं में महिलाओं को प्रति माह राशि सीधे उनके खाते में दी जा रही है जिससे महिलाओं को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ मिल रहा है।
इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) शुरू किया गया है जिसकी पहली किस्त हाल ही में पीएम मोदी ने महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की है। इस योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं के खाते में सरकार की ओर से 1000-1000 रुपए की प्रथम किस्त ट्रांसफर की गई है। इस योजना का लाभ प्रदेश की करीब 70 लाख महिलाओं को दिया गया है। बता दें कि प्रदेश की महिलाएं काफी लंबे समय से इस योजना की किस्त 1000 रुपए का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। ऐसे में पीएम मोदी ने महिलाओं का इंतजार खत्म करते हुए उनके खाते में योजना की पहली किस्त ट्रांसफर कर मोदी की गारंटी को पूरा किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नवीन महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की शुरुआत करते हुए 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं के खाते में योजना की प्रथम किस्त के रूप में 1000-1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की है। महिलाओं के खाते में कुल 655 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई है। यह राशि राज्य की महिलाओं को सरकार द्वारा प्रति माह दी जाएगी।
यदि आप भी महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) से जुड़ी है तो आप भी यह जानना जरूर चाहेंगी कि आपके खाते में योजना का पैसा आया है या नहीं। ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे आप आसानी से यह पता लगा सकती है कि आपके खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है या नहीं यानी आपको योजना की पहली किस्त मिली है या नहीं। आप नीचे दिए गए तरीक से आसानी से इसका पता लगा सकती हैं
1. जब भी सरकार की ओर से किसी भी योजना का पैसा लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाता है तो उसके साथ ही मोबाइल पर मैसेज भी आता है। ऐसे में आपको सबसे पहले आपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में आए मैसेज को चेक करना है।
2. यदि आपको पैसा ट्रांसफर करने का मैसेज नहीं आया है तो भी घबराएं नहीं। आप अपने बैंक जाकर वहां पासबुक में एंट्री करवा कर भी यह पता कर सकती है कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं। आप बैंक स्टेटमेंट निकलवाकर भी पता कर सकती है कि आपके खाते में कब-कब पैसा ट्रांसफर किया गया है।
3. किसी भी योजना का पैसा आने में एक से दो दिन का समय लग जाता है, क्योंकि सरकार की ओर से पैसा डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर किया जाता है। यदि आपके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है तो घबराएं नहीं। एक-दो दिन के अंदर पैसा खाते में आ जाएगा।
4. यदि आपके खाते में गड़बड़ है तो इससे भी अधिक समय लग सकता है, जैसे कि आपके खाते का आधार से लिंक नहीं होना, ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होना आदि, यदि ऐसा है तो पहले आपको इन कामों को पूरा करना होगा और अपने खाते को दुरुस्त कराना होगा। इसके बाद ही पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो पाएगा।
5. यदि आपका खाता भी सही है तो आप अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए इस योजना के हेल्पलाइन नंबर या ई-मेल आईडी के माध्यम से समाधान प्राप्त कर सकती हैं।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 1000-1000 रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार की ओर से इस योजना की पहली किस्त 10 मार्च को जारी कर दी गई है। इस प्रकार हर माह राज्य सरकार की ओर से इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को 1000-1000 रुपए सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे। इस योजना से प्रदेश की महिलाओं को साल में कुल 12,000 रुपए प्राप्त होंगे।
यदि आप छत्तीसगढ़ से है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, क्योंकि यह योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए ही शुरू की गई है। इस योजना के तहत 21 साल से अधिक की उम्र की पात्र विवाहिता महिलाओं को सरकार की ओर से 1000-1000 रुपए की वित्तीय सहायता हर महीने दी जाएगी। इस योजना का लाभ उन परिवार की महिलाओं को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं के अलावा विधवा महिलाओं को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। यदि आप भी इस योजना की पात्रता रखती है तो आप भी इसका लाभ उठा सकती है। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा।
यदि आप भी महतारी वंदन योजना का लाभ (Benefits of Mahtari Vandar Yojana) उठाना चाहती है तो इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के समीप आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, वार्ड, महिला एवं बाल विकास ब्लॉक कार्यालय में जाकर वहां से संबंधित अधिकारी से महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandar Yojana) के बारे में जानकारी लेकर योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। फॉर्म लेने के बाद इसमें पूछी गई जानकारी जैसे- आपका नाम, पति का नाम, गांव, ब्लॉक आदि भरना होगा। वहीं इस आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक स्वयं द्वारा सत्यापित आवश्यक दस्तावेजों को इसके साथ अटैच करना होगा। अब इस फॉर्म को जहां से फॉर्म लिया है वहां पर जमा करना होगा और जमा कराए गए फॉर्म की रसीद प्राप्त करनी होगी। इस रसीद को संभाल कर रखना होगा। इस तरह आपका इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके अलावा आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आवेदन का प्रिंट लेकर इसे भरकर आपको संबंधित विभाग में जमा कराना होगा। आपके द्वारा दिए गए आवेदन का संबंधित अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद यदि आप योजना के लिए पात्र हैं तो आपका नाम योजना के तहत रजिस्टर्ड कर लिया जाएगा। इस तरह आप इसमें इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।