प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : किसानों को जल्द मिलेगा फसल बीमा का मुआवजा

Share Product प्रकाशित - 15 Jul 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : किसानों को जल्द मिलेगा फसल बीमा का मुआवजा

बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने बीमा कंपनी प्रतिनिधियों को दिए निर्देश

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर एक बहुत ही राहत भरी खबर सामने आई है। अब प्रदेश के किसानों को जल्द फसल बीमा का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को जल्द फसल बीमा के मुआवजे का भुगतान करें ताकि उन्हें राहत मिल सके। बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने कंपनी प्रतिनिधियों से कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लंबित प्रकरणों को तुरंत प्रभाव से पूरा कर बीमित किसानों को मुआवजे का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए।

राज्य में अब तक कितने किसानों को मिला फसल बीमा क्लेम

प्रमुख शासन सचिव ने बैठक में कहा कि खरीफ 2023 का अब तक 887 करोड़ रुपए का क्लेम किसानों को वितरित किया जा चुका है। अब शेष मुआवजा राशि का भुगतान भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रबी 2023-24 के लिए बीमा कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी (Subsidy) में से करीब 461 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। बैठक में रबी 2023-24 के फसल कटाई प्रयोगों में आ रही आपत्तियों का भी जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

इन किसानों को मिलेगा बकाया फसल बीमा क्लेम

राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया ने कंपनियों को निर्देशित किया है कि वे जल्द से जल्द किसानों के बकाया क्लेम का निपटारा करें। प्रमुख सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने बीमा कंपनियों को यह निर्देश बीते दिनों पंत कृषि भवन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) की बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में आयुक्त कृषि कन्हैयालाल स्वामी, संयुक्त निदेशक कृषि (फसल बीमा) मुकेश कुमार माथुर, उप निदेशक कृषि (फसल बीमा) डॉ. रामदयाल यादव, उप निदेशक कृषि (फसल बीमा), रेखा कुमावत, विभागीय अधिकारी तथा राज्य में कार्यरत बीमा कंपनियां: क्षेमा जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी, रिलायंस जनरल इन्श्योरेंस कंपनी और एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

किन फसलों पर मिलता है बीमा क्लेम

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान बीमा क्षेत्र के अनुसार अधिसूचित की गई फसल पर ही दिया जाता है। सामान्यत: बीमा कंपनियां जिन फसलों पर बीमा क्लेम प्रदान करती है, वे इस प्रकार से हैं-

अनाज फसलें : धान, गेहूं, बाजरा आदि।
नकदी फसलें : कपास, गन्ना, जूट आदि।
दलहन फसलें : मटर, चना, मूंग, अरहर, उड़द, सोयाबीन, लोबिया आदि।
तिलहन फसलें : तिल, सरसों, मूंगफली, बिनौला, सूरजमुखी, कुसुम, अलसी, तोरिया, नाइजर सीडस आदि।
बागवानी फसलें : केला, सेब, आम, संतरा, अमरूद, पपीता, लीची, अनानास, चीकू, मटर, टमाटर, आलू, प्याज, अदरक, फूलगोभी, हल्दी आदि।

Solis 5015 E 4WD

किन परिस्थितियो में मिलता है बीमा कलेम

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को दावा राशि का भुगतान तब किया जाता है जब उनके द्वारा इसका बीमा क्लेम किया जाता है। बीमा क्लेम की प्रक्रिया फसल की अलग-अलग परिस्थितियों में अलग- अलग होती है।

रोका बुवाई/रोपण/अंकुरण जोखिम

बीमित क्षेत्र को बुवाई/रोपण/अंकुरण से घाटे की बारिश या प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण रोका जाता है। इस स्थिति में बीमा राशि का 25 प्रतिशत भुगतान किया जाता है और पॉलिसी समाप्त हो जाती है।

फसल स्थाई (फसल काटने के लिए बुवाई)

इसके तहत गैर-रोकथाम योग्य जोखिमों के कारण उपज के नुकसान को कवर करने के लिए व्यापक जोखिम बीमा प्रदान किया जाता है। सूखा, बाढ़, व्यापक कीट, रोग का दौरा, भूस्खलन, प्राकृतिक कारण से आग, बिजली, तूफान और चक्रवात से नुकसान को कवर किया जाता है।

पोस्ट-हार्वेस्ट नुकसान

कटाई से केवल दो सप्ताह की अधिकतम अवधि तक कवरेज मिलता है। यह कवरेज उन फसलों के लिए मिलता है जिन्हें हेल्स्टॉर्म, चक्रवात, चक्रवाती बारिश और बारिश के विशिष्ट खतरों के खिलाफ कटाई के बाद खेत में कटे और फैले/ छोटे बंडल स्थिति में सूखने की आवश्यकता होती है।

स्थानीयकृत आपदाएं

अधिसूचित क्षेत्र में अलग-अलग खेतों को हल्का करने के कारण ओलावृष्टि, भूस्खलन, बाढ़, बादल फटने और प्राकृतिक आग के पहचाने गए स्थानीय जोखिम की घटना के परिणामस्वरूप अधिसूचित बीमित फसलों को नुकसान या क्षति होने पर बीमा कवर मिलता है।

जंगली जानवरों द्वारा हमले के कारण फसल के नुकसान के लिए एड-ऑन कवरेज

राज्यों को जंगली जानवरों द्वारा हमले के कारण फसल नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करने पर विचार किया जा सकता है, जहां जोखिम पर्याप्त माना जाता है और पहचान योग्य है।  

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) को युद्ध और परमाणु जोखिम, दुर्भावनापूर्ण क्षति और अन्य रोके जाने योग्य जोखिमों से उत्पन्न होने वाले नुकसानों से बाहर रखा गया है।

किसान कैसे करें बीमा क्लेम

रोका बुवाई/रोपण/अंकुरण जोखिम व मिड सीजन की प्रतिकूलता के मामले में क्षेत्र आधारित दृष्टिकोण लागू होता है। इसमें व्यक्तिगत रूप किसान को सम्मिलित करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें राज्य सरकार द्वारा अनुमानित नुकसान के आधार पर बीमा क्लेम दिया जाता है। इसमें राज्य सरकार की द्वारा बीमा कंपनी को नुकसान की रिपोर्ट भेजी जाती है।

पोस्ट हार्वेस्ट नुकसान/स्थानीयकृत आपदाओं के मामले में फसल क्षति का आकलन व्यक्तिगत बीमाकृत कृषि स्तर के आधार पर किया जाता है। इसमें किसान या नामित एजेंसियों को नुकसान की जानकारी दर्ज कराना आवश्यक है। किसान को 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी, संबंधित बैंक, स्थानीय कृषि विभाग या जिला अधिकारियों या बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर या राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर फसल नुकसान की सूचना देना जरूरी होता है।

फसल नुकसान की सूचना देने के बाद कृषि विभाग और बीमा कंपनी के अधिकारी या प्रतिनिधि द्वारा किसान के खेत का सर्वे कर नुकसान का आकलन किया जाता है। किसान से बीमा क्लेम का फॉर्म भरवाया जाता है। इसके बाद कंपनी की ओर से किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान किया जाता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back