प्रकाशित - 03 Oct 2022
खरीफ फसलों की कटाई का काम शुरू हो गया है। अक्टूबर महीने के मध्य में रबी फसल गेहूं का समय आ जाएगा। इसके लिए किसानों को अपने खेत की तैयारी करनी होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से किसानों को खेत की जुताई के लिए बहुत ही कम किराये पर ट्रैक्टर दिए जा रहे हैं।
इसका लाभ विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों को होगा जो ट्रैक्टर नहीं खरीद सकता है राजस्थान के करौली जिले की जहांगीरपुर सहित जिले के कई ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से दर्जनों ट्रैक्टर खरीदें गए हैं जिनका लाभ यहां के किसानों को मिल रहा है। यदि बात करें जिले की जहांगीरपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति की तो यहां किसानों को कम दर पर ट्रैक्टर किराये पर दिए जा रहे हैं ताकि वे अपना कृषि से संबंधित कार्य आसानी से कर सकेें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जहांगीरपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से ट्रैक्टर किराये पर दिए जाने की स्कीम के तहत किसानों को 280 रुपए प्रति बीघा की दर से किराये पर ट्रैक्टर दिया जा रहा है। वहीं निजी ट्रैक्टर मालिक किसानों से 300 से लेकर 400 रुपए प्रति बीघा की दर से किराया वसूल रहे हैं। बता दें इन दिनों कुडगांव में किसान रबी फसलों के लिए खेत की तैयारी के काम में लगे हुए हैं। इस कारण उन्हें ट्रैक्टर की जरूरत पड़ रही है। छोटे किसान आर्थिक कारणों से ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते हैं इसलिए ग्राम सेवा सहकारी समिति की ये स्कीम उन्हें किराये पर ट्रैक्टर उपलब्ध करा रही है।
सहकारी ग्राम सेवा समिति जहांगीरपुर अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक किसान से जुताई-बुवाई के समय दर बढ़ाकर मनमानी कीमतें वसूली जाती हैं। जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है। किसानों को नुकसान से बचाने के लिए सहकारी ग्राम सेवा समिति जहांगीरपुर ने पहल की है जिसके तहत किसानों को सस्ती किराया दर पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जा रहा है।
सहकारिता विभाग की ओर से ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया जाता है। इसके बाद कॉपरेटिव बैंक सवाई माधोपुर को भेजे जाते हैं। जहां जांच प्रक्रिया के बाद ट्रैक्टर उपलब्ध करवाने की सुविधा दी जाती है। लेकिन कई सहकारी समितियों द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। हालांकि करौली ब्लॉक में जहांगीरपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष उदय सिंह जाट एवं उपाध्यक्ष पूरन सिंह गुर्जर ने क्षेत्र के किसानों को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर ट्रैक्टर खरीदा है, ताकि किसानों को खेत की जुताई, बुवाई सहित अन्य कार्यों के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में किसानों को खाद बीज उचित दर पर बिक्री के संबंध में भी प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया है।
ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ट्रैक्टर की सुविधा होने से किसानों को इसका काफी लाभ होगा। जहांगीरपुर ग्राम सेवा समिति की तरह ही जिले की टोडाभीम, नादौती, मंडरायल, सपोटरा की दर्जनों सहकारी समितियों पर कृषि यंत्र ट्रैक्टर की सुविधा होने से किसानों को खेती के कामों में काफी सहायता मिलेेगी।
कृषि यंत्रों की खरीद के लिए सरकार से सब्सिडी प्रदान की जाती है। कृषि यंत्रों की सब्सिडी की लिस्ट में ट्रैक्टर भी शामिल है। ट्रैक्टर की खरीद पर भी किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर पर 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। अलग-अलग राज्यों में ट्रैक्टर पर सब्सिडी वहां के नियमों के अनुसार दी जाती है। इसके लिए समय-समय पर राज्य सरकारें राज्य के किसानों से आवेदन आमंत्रित करती हैं। इसमें आवेदन करके किसान ट्रैक्टर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी का लाभ उन किसानों को दिया जाता है जिन्होंने पिछले सात सालों में किसी भी सरकारी योजना के तहत सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो। यह सब्सिडी एक ट्रैक्टर पर प्रदान की जाती है। ट्रैक्टर पर सब्सिडी की अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖