प्रकाशित - 30 Jun 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही जिससे उन्हें लाभ हो रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक एफपीओ योजना भी है जिसके माध्यम से किसान सरकार से 15 लाख रुपए तक की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सरकार का देश में वर्ष 2024 तक दस हजार किसान संगठन बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए सरकार 6,865 करोड़ रुपए खर्च करेगी। आइए आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से सरकार की एफपीओ योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
दरअसल एफपीओ यानि किसान उत्पादक संगठन, किसानों का एक ऐसा समूह है जिसमें कई किसान जुडक़र सामूहिक रूप से कृषि गतिविधियों को संचालित करते हैं और इससे लाभ प्राप्त करते हैं। एफपीओ के माध्यम से किसानों को खाद, बीज और लोन लेना सरल हो जाता है। सरकारी योजनाओं का फायदा भी इनको आसानी से मिलता है। ऐसे में एफपीओ से जुडक़र किसान कई प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
एफपीओ यानि एक किसान उत्पादक संघटन में कम से कम 11 किसान होने जरूरी हैं। इस योजना के तहत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। सरकार देशभर के किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दे रही है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए कम से कम 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी बनानी होगी। इस तरह बनी कंपनी या संगठन मैदानी क्षेत्र में काम करता है तो उसमें 300 किसान जुड़े होने चाहिए। इसी तरह यह संगठन पहाड़ी क्षेत्र में काम करता है तो 100 किसानों को इससे जुड़े होने चाहिए। तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है। बता दें कि मात्र कंपनी बनाने से पैसा नहीं मिलेगा। इसके लिए जो भी प्रोड्यूसर हैं उनके लाभ के लिए इस कंपनी को काम करना होगा। तभी किसान संगठनों को 15-15 लाख रुपए मिलेंगे।
सरकार द्वारा एफपीओ को 15 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। यह धनराशि तीन साल के भीतर प्रदान की जाएगी। यानि आपको इस योजना के तहत सरकार से मिलने वाला पैसा कई चरणों में मिलेगा।
किसानों द्वारा बनाए गए संगठन का रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी होता है। बिना रजिस्ट्रेशन के ये संगठन या कंपनी वैध नहीं मानी जाएगी और सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिल पाएंगी। एफपीओ को इंडियन कंपनी एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर करवाया जा सकता है।
एफपीओ के लिए आवेदन हेतु किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-
एफपीओ योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एफपीओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है, आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
वे सभी किसान जो पीएम किसान एफपीओ योजना (Pm Kisan FPO Yojana) का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं। इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 270 0224 पर संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।