जाने कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी मुख्य बातें
आज के समय में अगर सबसे ज्यादा जरूरी कुछ है, तो वो है आपका स्वास्थ्य। आजकल हमारे आसपास खतरनाक बीमारियां और वायरस मौजूद हैं। जो पलक झपकते ही आपको बीमार कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में अस्पताल में इलाज करवाने से लेकर महंगी दवाओं के बिल का बोझ हर कोई उठाने में सक्षम नहीं होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की हैं।
केन्द्र सरकार ने देश के आर्थिक कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्य आय वर्ग के लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। आयुष्मान भारत योजना इनमें से एक है। इस योजना के तहत गरीब तथा पिछड़ें परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाता है, आयुष्मान कार्ड के जरिए सरकार नागरिकों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। आयुष्मान कार्ड योजना में सरकार हर साल कार्ड धारक को 5 लाख रूपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान करती हैं। किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, आयुष्मान कार्ड की योग्यता आदि के बारे में बताएंगे।
आयुष्मान भारत योजना : 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा (Ayushman Bharat Health Scheme)
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार के परिवार व स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य आधारित योजना है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हर साल लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना में लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड का होना अनिवार्य है। आयुष्मान कार्ड देश के हर गरीब को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार की ओर से जारी किया गया है, इस कार्ड को केवल उन लोगों को दिया जा रहा है, जिनका नाम आयुष्मान भारत पंजीकरण सूची में है। देश का कोई भी व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहत है, तो वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन पंजीकृत करके कार्ड बनवा सकते है।
आयुष्मान भारत योजना कार्ड के लाभ एंव विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के बहुत लाभ है जिनमें से कुछ लाभ की जानकारी नीचे दी गई है
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना के अंतर्गत लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों को इस कार्ड का लाभ मिलेगा।
- आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ बीमा प्रदान किया जाएगा।
- आयुष्मान भारत योजना में दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
- आयुष्मान भारत योजना में अभी लगभग 1350 बीमारियों को शामिल किया गया है।
- आयुष्मान भारत योजना बिलकुल मुफ्त है आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- आयुष्मान भारत योजना योजना का संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है ।
- आयुष्मान भारत योजना योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को बीमारी के चलते कोई भी खर्चा करने की जरूरत नहीं है। इस बीमा से उनके बीमारी का खर्चा सरकार कवर करेगी।
आयुष्मान भारत योजना के लिए यह लोग कर सकते हैं आवेदन
इस योजना का फायदा निम्नलिखित आय वर्ग के लोग ले सकते हैं।
- कच्चे मकान/झुग्गी/ झोपडी में रहने वाले व्यक्ति
- भूमिहीन व्यक्ति
- अनुसूचित जाति या जनजाति के व्यक्ति
- ग्रामीण इलाके में रहने वाला व्यक्ति
- गरीबी रेखा से नीचे गुजारा करने वाले व्यक्ति
इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जा कर आवेदन कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना : कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
आयुष्मान भारत योजना : आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
देश का कोई भी नागरिक इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक नागरिक की आयु 18 साल होनी चाहिए। आयुष्मान कार्ड योजना कार्ड में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन करें
- आयुष्मान कार्ड बनावाने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर लॉग इन करें।
- यहां आपको आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन बॉक्स खुलेगा। इस रजिस्ट्रेशन बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें सब्मिट करने के बाद आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिलेगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप वापस हेल्थ मिशन की वेबसाइट पर आएं यहां पर लॉगिन आई.डी व पासवर्ड के माध्यम से साइन-इन करें।
- साइन-इन करने के बाद हेल्थ मिशन के होमपेज पर दिए गए लॉगिन विकल्प में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे वेरिफाई करना होगा। OTP वेरिफाई करते ही आपको सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- इस डैशबोर्ड में आपकों मेन्यू दिखाई देगा इस मेन्यू में आपको आयुष्मान भारत कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आयुष्मान भारत योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें एवं सभी डॉक्यूमेंन्ट्स जैसे आधार कार्ड ,राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि को स्कैन करके अपलोड करें, फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें एवं रसीद प्राप्त कर लें। अब आपके पास आवेदन का पंजीकरण नंबर दिए गये मोबाइल नंबर पर आ जाएंगा।
- आप पंजीकरण नंबर आने के बाद अपने नजदीक किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपने पंजीकरण नंबर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर लें।
आयुष्मान भारत योजना : आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- आपसे अब आधार नंबर मांगा जाएगा और अगले पेज पर अंगूठे के निशान को वेरिफाई करना होगा।
- एप्रूव्ड बेनेफिशरी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एप्रूव्ड कार्ड की लिस्ट चेक करें।
- अपना नाम चेक कर लें।
- आपको CSC वेलेट पर क्लिक करके अपना पासवर्ड दर्ज करें।
- अपना पिन डालें और होम पेज पर आएं।
- आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा।
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर लें।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।