यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

किसानों को खरीफ सीजन में निजी नलकूप के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली

प्रकाशित - 23 May 2024

जानें, किन किसानों को होगा लाभ और क्या है सरकार की योजना

खरीफ फसलों की बुवाई का समय आने वाला है। मानसून की पहली बारिश के साथ खेतों में किसान धान सहित अन्य फसलों की बुवाई शुरू कर देंगे। ऐसे में किसानों को फसलों की सिंचाई कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सके इस दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों को निजी नलकूप के बिजली बिल पर 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है ताकि किसानों को कम खर्च पर सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सके। राज्य सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के किसानों को मिलेगा। वर्तमान में फ्री बिजली योजना का लाभ प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ किसानों को मिल रहा है।

किन किसानों को मिलेगी सिंचाई के लिए फ्री बिजली (Which farmers will get free electricity for irrigation)

प्रदेश सरकार की ओर से फ्री बिजली योजना (free electricity scheme) काे मंजूरी दी गई है। इसके तहत जिन किसानों के पास कुआं है और उसमें ट्यूबवेल लगा है उन किसानों को राज्य सरकार की ओर से फ्री बिजली का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के मुताबिक फ्री बिजली का लाभ उन किसानों को मिल सकेगा जिनका मार्च 2023 से पहले का कोई बिजली बिल बकाया न हो। यदि कुछ बिल बकाया भी रह गया है तो किसान को पहले वह बिल पूरा चुकाना होगा। इसके बाद ही उसे इस योजना का लाभ मिल पाएगा।

किसान किस तरह ले सकते हैं योजना का लाभ (How can farmers take advantage of the scheme)

ऊर्जा विभाग की ओर से प्रदेश के किसानों को तीन विकल्पों में मुफ्त बिजली योजना का लाभ दिया जा रहा है, जो इस प्रकार से है-

पहला विकल्प - यदि कोई किसान अपना सभी बकाया बिजली बिल जमा करा देता है तो उसे मुफ्त बिजली योजना के तहत 100 प्रतिशत ब्याज और विलंब अधिभार में छूट दी जाएगी।

दूसरा विकल्प - इसमें तीन किस्तों में बकाया चुकाने की सुविधा दी गई है। यदि किसान दूसरे विकल्प के अनुसार अपना बकाया बिजली बिल तीन किस्तों में चुका देता है तो विभाग की ओर से बिजली बिल के ब्याज और विलंब अधिभार में 90 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

तीसरा विकल्प - इसमें उपभोक्ता को 6 किस्तों में बकाया बिजली बिल चुकाने की सुविधा दी गई है। ऐसे में यदि किसान तीसरे विकल्प के मुताबिक छह किस्तों में अपना बकाया बिजली बिल चुका देता है तो उसे ब्याज और अधिभार में 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

किन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ (Which farmers will not get the benefit of the scheme)

यदि कोई किसान समय पर बकाया बिजली बिल नहीं चुकाता है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा कोई किसान बीच में एक भी किस्त चुकाने से चूक जाता है तो भी उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें योजना के नियम और शर्तों की जानकारी अवश्य कर लेनी चाहिए।

योजना के लिए क्या है पात्रता व शर्तें (What are the eligibility and conditions for the scheme)

  • इस योजना के तहत बिजली बिल में छूट के लिए वही किसान पात्र होंगे जिनका मार्च 2023 का बिजली बिल शून्य होगा।
  • किसान के निजी नलकूप पर मीटर लगा हुआ जरूरी है।
  • 10 एपी लोड है तो प्रतिमाह 1045 यूनिट खपत के लिए ही पात्र होंगे। इसे अधिक बिजली बिल की खपत होने पर टैरिफ के अनुसार भुगतान करना होगा।  
  • इस योजना का लाभ यूपी के किसान ही उठा पाएंगे, क्योंकि यह योजना यूपी सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू की गई है। अन्य राज्य के किसान इस योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे।

कैसे करें मुफ्त बिजली योजना में आवेदन (How to apply for free electricity scheme)

निजी नलकूप (private tube well) के लिए मुफ्त बिजली के लिए किसान का पंजीकरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) या पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर होना अनिवार्य है। किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन किसान उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा किसान उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन के पोर्टल के माध्यम से भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने क्षेत्र के विद्युत विभाग के दफ्तर जाना होगा और इसका फॉर्म भरना होगा। आवेदन करते समय किसान को अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र, फोटो और बिजली का बिल आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट - https://uppcl.org/uppcl/hi/
  • योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक- https://www.uppclonline.com/dispatch/Portal/appmanager/uppcl/wss?_nfpb=true&_pageLabel=uppcl_billInfo_payBill_home&pageID=AKY
  • जल जीवन मिशन पोर्टल के लिए लिंक- https://ejalshakti.gov.in/JJM/Login.aspx

 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें