यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

इन फसलों की खेती पर किसानों को मिलेगा बोनस और 3900 रुपए की सब्सिडी

प्रकाशित - 08 Oct 2024

जानें, किन फसलों पर मिलेगा बोनस और अनुदान और इससे कितना होगा लाभ

सरकार की ओर से किसानों को परंपरागत फसलों की खेती की जगह कम पानी में पैदा होने वाली फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को श्रीअन्न यानी मोटे अनाज की खेती करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से भी प्रदेश के किसानों के लिए “रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना” (Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana) शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को मोटे अनाज जैसे- ज्वार, बाजरा, कोदो-कुटकी, रागी आदि फसलों की खेती के लिए अनुदान दिया जाता है। वहीं कोदो-कुटकी के लिए अतिरिक्त सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है।

मंत्रिमंडल की बैठक में लिया निर्णय

पिछले दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में दमोह जिले के सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इसमें रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना (Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana) में अधिकतम 3900 रुपए प्रति हैक्टेयर अतिरिक्त सहायता राशि दिए जाने की स्वीकृति दी गई। योजना वर्ष 2024-25 के तहत गठित “महासंघ (Federation) द्वारा खरीदी गई कोदो-कुटकी पर किसानों को महासंघ द्वारा भुगतान किए गए न्यूनतम क्रय मूल्य के अतिरिक्त यह सहायता राशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से किसानों के खाते में दिए जाने का निर्णय लिया गया है।”

किसानों को बिना ब्याज मिलता रहेगा बैंक लोन

मंत्रिपरिषद बैठक में सहकारी बैंकों के जरिये साल 2024-25 में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर से अल्पकालीन फसल ऋण दिए जाने की योजना को निरंतर जारी रखने का निर्णय भी लिया गया ताकि प्रदेश के किसानों को रबी सीजन में भी फसली ऋण बिना किसी ब्याज के मिलता रहे। बता दें कि एमपी में प्रदेश के किसानों को कृषि और पशुपालन के लिए सहकारी बैंकों से बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाता है। श्रीअन्न योजना के तहत किसानों को समय पर ऋण चुकाने पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इससे यहां के किसानों को यह लोन बिना किसी ब्याज के उपलब्ध हो जाता है। मध्यप्रदेश में किसानों को साल में दो बार फसली ऋण उपलब्ध कराया जाता है। एक रबी सीजन में तो दूसरा खरीफ सीजन में।

श्रीअन्न यानी मोटे अनाज पर कितना मिलेगा बोनस

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना (Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana) के तहत किसानों को श्रीअन्न यानी मोटे अनाज की एमएसपी पर खरीद पर 1,000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस (Bonus) दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अब किसानों को मोटे अनाज की खरीद पर बोनस के साथ ही मोटे अनाज की खेती के लिए अतिरिक्त 3900 रुपए प्रति हैक्टेयर की दर से अनुदान भी दिया जाएगा। इससे मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना (Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana)  के तहत किसानों को श्रीअन्न का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानों को इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उन्हें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • किसान का निवास प्रमाण-पत्र
  • किसान का आयु प्रमाण-पत्र
  • किसान का आय प्रमाण-पत्र
  • किसान की जमीन से संबंधित दस्तावेज
  • आवेदक किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • आवेदक किसान के बैंक पासबुक की कॉपी

योजना के तहत कैसे कर सकते हैं आवेदन

यदि आप मध्यप्रदेश के किसान है और रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का लाभ (Benefits of Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana) प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी इस योजना के बारे में फैसला लिया गया है। अभी तक इसके लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट लांन्च करने की कोई सूचना नहीं मिली है। जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट लांन्च की जा सकती है। जैसे ही मध्यप्रदेश सरकार की ओर से इस योजना से संबंधित वेबसाइट लांन्च की जाएगी, वैसे ही हम आपको इसके बारे में जानकारी अवश्य देंगे, तो बने रहिये हमेशा अपडेट रहने के लिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस

49 एचपी | 2021 Model | बारां, राजस्थान

₹ 5,.90
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

पॉवर ट्रैक यूरो 50

50 एचपी | 2019 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू 5501

55 एचपी | 2020 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें