प्रकाशित - 08 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों को खेती के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर कृषि यंत्र अनुदान योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत अलग-अलग राज्य अपने द्वारा निर्धारित किए गए मानदंडों के आधार पर चयनित किए गए लाभार्थी किसान को सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है। किसानों का सब्सिडी पर कृषि यंत्रों के लिए चयन लाटरी के माध्यम से किया जाता है। लॉटरी में चयनित हुए किसानों को सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
पिछले दिनों में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर" एवं "चीसल प्लाऊ" कृषि यंत्रों के लिए राज्य के किसानों से आवेदन मांगे गए थे। जिसकी लॉटरी निकाली गई है। इसमें सब्सिडी पर मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर" एवं "चीसल प्लाऊ" खरीदने वाले किसानों के नामों का चयन किया गया है। जिन किसानों ने ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना मध्यप्रदेश पोर्टल के माध्यम से कृषि यंत्र अनुदान योजना एमपी के तहत आवेदन किया था। वे अपना नाम लॉटरी द्वारा चयनित किसानों की सूची में चेक कर सकते हैं। इन कृषि यंत्रों पर जिन किसानों को अनुदान प्रदान किया जाएगा इसकी सूची पोर्टल पर जारी कर दी गई है। किसान इसमें अपना नाम देख सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको कृषि अनुदान लाभार्थी सूची मध्यप्रदेश में अपने नाम देखने का तरीका बता रहे हैं ताकि आपको सब्सिडी का लाभ आसानी से मिल सकें।
कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश की ओर से किसानों से 6 दिसंबर 2022 तक मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर" एवं "चीसल प्लाऊ" कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसमें कई किसानों ने आवेदन किया। इसके लिए किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है। लॉटरी दिनांक 7 दिसंबर 2022 को निकली गई जिसमें किसानों का कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत चयन कर लिया गया है। इन चयनित किसानों को कृषि यंत्रों की लागत मूल्य पर नियमानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
कृषि अभियांत्रिकी विभाग की ओर से किसानों को अलग-अलग कृषि यंत्रों पर अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा सामान्य किसानों को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। वहीं किसान सब्सिडी पर जो कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान ई- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।
कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की ओर से मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर" एवं "चीसल प्लाऊ" कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन कर लिया गया है। विभाग की ओर से चयनित किसानों सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। किसान नीचे दिए गए तरीके से इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं, ये इस प्रकार से है-
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप ट्रैक्टर टायर्स, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।