यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कृषि इनपुट सब्सिडी स्कीम: किसानों को मिलेगा 13,500 रुपए का अनुदान

प्रकाशित - 13 Jan 2023

जानें, किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ और इसमें कैसे करना है आवेदन

जलवायु परिवर्तन के कारण बीते साल किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। इसके कारण किसानों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सरकार की ओर से किसानों को उनकी फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए इनपुट अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। दरअसल जलवायु परिवर्तन का प्रभाव देश के सभी राज्यों की कृषि पर पड़ा है और इससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में बिहार सरकार की ओर से राज्य के जिन किसानों की फसलें विपरित मौसम के कारण खराब हुई हैं, उन्हें 13,500 रुपए प्रति हैक्टेयर की दर से अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। बता दें कि ये अनुदान ग्राम पंचायत की अभिशंसा पर दिया जाएगा। सरकार के इस कदम से राज्य के किसानों को काफी राहत मिलेगी। बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिए इनपुट सब्सिडी देने की योजना संचालित की गई है। इस योजना का लाभ 2021-22 के खरीफ सीजन के दौरान खराब मौसम से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन्हें दिया जाएगा।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बिहार सरकार की कृषि इनपुट अनुदान खरीफ योजना की जानकारी दे रहे हैं, तो बने रहिये हमारे साथ।

क्या है बिहार सरकार की कृषि इनपुट अनुदान योजना (Krishi Input Subsidy Scheme 2023)

बिहार सरकार की ओर से किसानों की फसल को विपरित मौसम से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए इनपुट अनुदान योजना (Krishi Input Subsidy Scheme) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के किसान आवेदन करके अपनी फसल में हुए नुकसान पर इनपुट सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए किसान को पहले इस योजना में आवेदन करना होगा। सरकार की ओर से सत्यापन के बाद किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से अनुदान की राशि ट्रांसफर की जाएगी। बिहार सरकार की ओर से इस योजना को चलाने का मुख्य उद्‌देश्य राज्य के किसानों को मौसम से फसलों को हुए नुकसान पर राहत प्रदान करना है। इस योजना के तहत राज्य के पात्र किसानों को अधिकतम दो हैक्टेयर तक अनुदान दिया जाएगा। इसमें सिंचित भूमि पर सरकार की ओर से 13,500 रुपए का अनुदान किसानों को दिया जाएगा।

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

क्या है कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए पात्रता और शर्तें

इनपुट अनुदान योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जो इसकी पात्रता और शर्तों को पूरा करते हैं, इस योजना के लिए पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं-

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के किसान ही उठा सकते हैं।
  • इस योजना में आवेदन करने वाला किसान बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • किसान के पास कम से कम दो हैक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने वाले किसान का किसी सरकारी बैंक में खाता होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले के पास कृषि भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए।

कृषि इनपुट अनुदान योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

इनपुट सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का पहचान-पत्र
  • आवेदन करने वाले किसान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • किसान की जमीन के कागजात जिसमें खसरा खतौनी की कॉपी
  • किसान का मोबाइल नंबर
  • आवेदन करने वाले किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक विवरण के लिए पासबुक की कॉपी
  • घोषणा पत्र

कृषि इनपुट अनुदान योजना में कैसे कर सकते हैं आवेदन (Krishi Input Anudan Yojana)

यदि आपकी भी खरीफ सीजन 2021-22 के तहत फसल को नुकसान हुआ है और आप इस योजना के लिए पात्रता और शर्तों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/CheckStatusKharif2122.aspx जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस योजना में अब तक राज्य के अधिकांश किसानों जिनकी खरीफ की फसल खराब हुई थीं, वे आवेदन कर चुके हैं। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य के किसान अपने क्षेत्र के कृषि विभाग या ग्राम पंचायत से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में मिनी ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

कृषि इनपुट अनुदान योजना में कैसे देखें आवेदन की स्थिति

इस योजना में राज्य के लाखों किसानों ने आवेदन किया है। ऐसे में ये किसान देखना चाहेंगे कि उनके द्वारा किए गए आवेदन की स्थिति क्या है यानि उनके आवेदन पर अब तक क्या कार्यवाही हुई है। यहां हम आपको कृषि इनपुट खरीफ 2021-2022 के आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देखने का तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/CheckStatusKharif2122.aspx पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक सूची खुलकर सामने आएगी। इसमें आपको कृषि इनपुट अनुदान योजना खरीफ 2021-22 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपको अपने आवेदन की संख्या भरनी होगी और इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने आवेदन का स्थिति देख सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सामे ड्यूज-फार ट्रैक्टर, ट्रैकस्टार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें