Published - 20 Jan 2022 by Tractor Junction
केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके। इन योजनाओं को शुरू करने का सरकार का उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य में सहायता प्रदान करना है ताकि खेती की लागत कम की जा सके जिससे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
इसी क्रम में केंद्र सरकार की ओर से कुसुम योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को खेत में सोलर पंप लगवाने के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को कुसुम योजना में आवेदन करने की जानकारी दे रहे ताकि किसान भाई इस योजना में 90 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकें।
सोलर पंप लगाने से किसानों के लिए सिंचाई कार्य आसान हो जाएगा। सोलर पंप से उत्पादित बिजली का उपयोग वह कृषि कार्य में कर सकेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करके इसे ग्रिड को बेच भी सकते हैं। इससे उन्हें अतिरिक्त इनकम होगी। इस तरह किसान भाई कुसुम योजना से दोहरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सोलर पंप लगाने के लिए सरकार की ओर से 90 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ किसानों को दिया जा रहा है। इस समय कुसुम योजना फेज दो का क्रियान्वयन हो रहा है। इसके तहत आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक किसान इसमें आवेदन करके सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कुसुम योजना फेज दो अंतर्गत किसानों को सोलर पंप के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत किसानों को लागत की सिर्फ 10 प्रतिशत राशि ही अपनी ओर से देनी होगी। योजना अंतर्गत इसमें 60 प्रतिशत खर्च सरकार की ओर से वहन किया जाएगा और शेष 30 प्रतिशत क्रेडिट के रूप में बैंक की ओर से वहन किया जाएगा। इस प्रकार देखा जाए तो मात्र 10 प्रतिशत रकम खर्च करके किसान सोलर पंप का लाभ ले सकते हैं।
बता दें कि हर राज्य अपने तय नियमानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान करता है। राजस्थान, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में किसानों को सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जबकि हरियाणा में 75 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को सोलर पंप वितरित किए जा रहे हैं।
सरकार की ओर से कुसुम योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2022 में बड़ी राशि का बजट रखा गया है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से अब तक 3 करोड़ सोलर पंप किसानों को वितरित किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत हरियाणा में 50 हजार सोलर पंपसेट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यहां इस वर्ष 13,800 पंपसेट लगाने का काम प्रगति पर है। वहीं पिछले 7 वर्षों में 25,897 सोलर पंपसेट लगाए हैं। इस तरह अन्य राज्यों में भी सोलर पंप लगाने का काम किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से राजस्थान, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र शामिल है। यहां योजना में पात्र किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है और फ्री में सोलर पंप लगाए जाते हैं।
कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता भी सरकार की ओर से तय की गई है। जो इस प्रकार से हैं-
कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-
कुसम योजना में सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आप वेब पोर्टल https://mnre.gov.in/ पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। वेब पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
आपकी सुविधा के लिए हम यहां प्रमुख राज्यों के कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक दे रहे हैं। जो इस प्रकार से हैं-
राजस्थान - http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx
उत्तर प्रदेश - http://upneda.org.in/Index.aspx
महाराष्ट्र - https://kusum.mahaurja.com/solar/benf_login
मध्यप्रदेश - http://www.mprenewable.nic.in/solarh.html
बिहार - https://breda.bih.nic.in/brd/Default.aspx
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।