सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें भी इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही हैं। किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक नई योजना मध्यप्रदेश में शुरू की जा रही है। इसके तहत किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर मुर्रा भैंस उपलब्ध कराई जाएगी ताकि राज्य में दूध उत्पादन के साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हो सके।
दरअसल मध्यप्रदेश एक योजना लेकर आई हैं जिसे पहले कुछ जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा। यदि ये योजना सफल होती है तो उसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को राज्य सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी पर हरियाणा की मुर्रा भैंस दी जाएगी। इसी के साथ किसानों को छह माह का चारा भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के साथ ही किसानों की आय में बढ़ोतरी करना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सरकार की ओर से इस योजना को शुरुआत में प्रयोग के तौर पर प्रदेश के तीन जिलों रायसेन, विदिशा और सीहोर में इसे पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा। यदि इन जिलों में ये योजना सफल रहती है तो इसे अन्य जिलों में लागू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत छोटे किसानों से 50 फीसदी राशि लेने के बाद दो मुर्रा भैंस उपलब्ध कराई जाएंगी।
दुग्ध उत्पादन कि दृष्टि से हरियाणा की मुर्रा भैंस काफी अच्छी मानी जाती है। इसे देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा से मुर्रा भैंसे मंगवाई जाएंगी। बता दें कि एक मुर्रा भैंस प्रतिदिन 12 से 15 लीटर दूध देती है जो अन्य साधारण भैंसों की तुलना में काफी अधिक है। अब बात करें इसकी कीमत की तो एक मुर्रा भैंस की कीमत करीब एक लाख रुपए के आसपास होती है। मध्यप्रदेश में पहली बार इस तरह का प्रोजेक्ट राज्य सरकार की ओर से शुरू किया जा रहा है। हालांकि तेलंगाना में पशुपालक किसानों के लिए ऐसी स्कीम पहले से संचालित है।
मुर्रा भैंस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत यानि आधी कीमत पर मुर्रा भैंस प्रदान की जाएगी। यानि यदि भैंस की कीमत एक लाख रुपए है तो किसान को ये भैंस 50 हजार रुपए में मिल जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के किसानों को सिर्फ 25 फीसदी पैसा भरना होगा। यानि इन्हें ये भैंस 25 हजार रुपए में मिल जाएगी। बता दें कि यहां हमने भैंस की अनुमानित कीमत बताई है।
इस योजना के तहत एक किसान को दो मुर्रा भैंसे दी जाएंगी। इसमें एक गर्भावस्था और दूसरी बच्चे के साथ होगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि दूध का चक्र सही से बना रहे और किसान की आय बनी रहे। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से ये प्रोजेक्ट इसी साल अगस्त माह से शुरू किया जा सकता है।
अब बात करें दो भैंसों की कीमत की तो इन दो भैंसों की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है जिसमें भैंस का बीमा, ट्रांसपोर्ट और चारा का खर्च भी शामिल है। ढाई लाख में से किसान को मात्र 62,500 रुपए देने होंगे। शेष 1,87,500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
भैंस मरने पर सरकार देगी दूसरी भैंस
इतना ही नहीं तीन साल के दौरान यदि भैंस मर जाती है तो सरकार की ओर से पशुपालक किसान को दूसरी नई भैंस दी जाएगी। इससे दूध का चक्र बना रहेगा। बता दें कि आज दूध उत्पादन करके किसान अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को दूध की डेयरी खोलने के लिस सब्सिडी भी दी जाती है। किसान चाहे तो छोटी डेयरी खोलकर इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
पशुपालन विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पशुपालक किसान को भैंस को पांच साल रखना जरूरी होगा। इन भैंसों को कृत्रिम गर्भधान कराया जाएगा जिससे केवल मादा भैंस ही होंगी। इससे भैंसों की संख्या बढ़ेगी और दूध उत्पादन बढ़ेगा। पशुपालक इन भैंसों से प्राप्त दूध से दही, पनीर, घी आदि चीजें बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकेंगे।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
{Vehicle Name}
जानें, राशन कार्ड धारक को सरकार से क्या-क्या मिलती है सुविधाएं और लाभ केंद्र सरकार...
Read Moreजानें, किन किसानों के मिलेगा बोनस का लाभ और कैसे चेक करें खाते में बोनस...
Read Moreजानें, कितनी मिलेगी सब्सिडी और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन किसानों को खेती के...
Read Moreजानें, किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन...
Read Moreजानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ वर्तमान समय में...
Read Moreजानें, गेहूं की बुवाई करते समय ध्यान रखने वाली जरूरी बातें गेहूं की बुवाई का...
Read Moreजानें, हैप्पी सीडर से कैसे की जाती है गेहूं की बुवाई और इसके लाभ गेहूं...
Read Moreजानें, देश की प्रमुख मंडिया में क्या चल रहा है गेहूं का भाव और आगे...
Read Moreजानें, किन किसानों के मिलेगा बोनस का लाभ और कैसे चेक करें खाते में बोनस...
Read More जानें, राशन कार्ड धारक को सरकार से क्या-क्या मिलती है सुविधाएं और लाभ केंद्र सरकार...
Read MoreRequest Call Back
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
Report Incorrect Price -