प्रकाशित - 30 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना (agricultural mechanization scheme) शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को खेती में काम आने वाले विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (agricultural machinery subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। विभाग की ओर से जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा उनकी सूची भी जारी कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में कृषि यंत्रों की खरीद पर 40 प्रतिशत अनुदान का लाभ किसानों को दिया जा रहा है। इच्छुक किसान सब्सिडी पर ट्रैक्टर (Tractor on subsidy) सहित अन्य कृषि मशीन खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर को रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
राज्य के किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर कृषि यंत्र की लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय किसानों को एक लाख रुपए से कम कीमत वाले कृषि यंत्रों के लिए ढाई हजार रुपए टोकन मनी के रूप में जमा करानी होगी। वहीं एक लाख रुपए से ऊपर की कीमत वाले कृषि यंत्रों के लिए किसानों को पांच हजार रुपए की टोकन मनी विभाग को ऑनलाइन जमा करानी होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कृषि विभाग की ओर से अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें ट्रैक्टर के साथ ही लैंड लेवलर मशीन, पोटैटो प्लांटर, गन्ना प्लांटर, गन्ना थ्रेसर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पावर चेक कटर, स्टॉ रीपर, ब्रेश कटर, रोटावेटर, माउंटेड स्प्रेयर, पावर टिलर, पावर वीडर, कंबाइन हार्वेस्टर, धान रोपने की मशीन, राइस ट्रांसप्लांटर, रीपर कम बाइंडर और हैप्पी सीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के दर्शन पोर्टल (Darshan Portal) पर दी गई सूचना के मुताबिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु “पहले आओ पहले पाओ” की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। इसके लिए 30 नवंबर 2023 को रात 12 बजे आवेदन शुरू किए जाएंगे। किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन हेतु बुकिंग कर सकते हैं। लाभार्थी का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए किसान 14 दिसंबर 2023 रात्रि 12 बजे तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं।
कृषि यंत्रीकरण योजना (agricultural mechanization scheme) के तहत आवेदन करने वाले किसानों के लिए कुछ पात्रता व शर्तें भी निर्धारित की हुई है। यह पात्रता और शर्ते इस प्रकार से हैं-
कृषि यंत्रीकरण योजना तहत ट्रैक्टर सहित अन्य यंत्रों के लिए आवेदन हेतु आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। किसानों को आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
यदि आप यूपी के किसान हैं तो आप कृषि यंत्रीकरण योजना (Agricultural mechanization scheme) का लाभ उठा सकते हैं। यूपी सरकार की ओर कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत राज्य के किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy on agricultural equipment) का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए किसान कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन बुकिंग 30 नवंबर रात्रि 12 से कर सकते हैं। राज्य के किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग यूपी की आधिकारिक वेबसाइट http://agriculture.up.gov.in/ पर जाकर करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2023 रखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि कृषि यंत्रीकरण योजना यूपी के तहत फतेहपुर जिले के लिए कुल 407 कृषि यंत्रों को बांटने का लक्ष्य दिया गया है। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत जिले के 13 ब्लॉकों के किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। कृषि यंत्रीकरण योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए राज्य के किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।