पीएम फसल बीमा योजना : इन किसानों को तीन दिन में मिलेगा 40 करोड़ का बीमा क्लेम

Share Product प्रकाशित - 11 Jun 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम फसल बीमा योजना : इन किसानों को तीन दिन में मिलेगा 40 करोड़ का बीमा क्लेम

सालों से काट रहे थे बीमा कंपनी के चक्कर, कलेक्टर ने दिए जल्द भुगतान के आदेश

किसानों को प्राकृतिक आपदा के प्रकोप से फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pradhan mantri fasal beema yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत आंधी, तूफान, बारिश, ओलावृष्टि सहित अन्य प्राकृतिक आपदा से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। इसके तहत प्रभावित किसान क्लेम करके मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं जिन्होंने पीएम फसल बीमा योजना (PM fasal beema yojana) के तहत अपनी फसलों का बीमा करवा रखा होता है। लेकिन कभी-कभी बीमा कंपनियों की मनमानी के चलते किसानों को मुआवजा मिलने में बहुत देरी हो जाती है। किसान को क्लेम का पैसा देने में कंपनी अकारण ही देर करने लगती है और किसान का क्लेम अटकाए रखती है, जिसके कारण किसान क्लेम के लिए बीमा कंपनी के चक्कर लगाता रहता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सांचौर जिले चितलवाना गांव में सामने आया है। मीडिया में मामले का खुलासा होने के बाद जिला कलेक्टर ने संबंधित बीमा कंपनी को अगले तीन दिन में पीड़ित 1944 किसानों को 40 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम देने के आदेश दिए हैं। इससे किसानों को राहत मिली है।

फसल बीमा क्लेम को लेकर क्या है मामला

मीडिया में प्रकाशित रिपाेर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pradhan mantri fasal beema yojana) के तहत रबी व खरीफ सीजन 2020 से 2022 के बीच किसानों के बीमा क्लेम की राशि उनके खातों में जमा नहीं की गई। बीमा कंपनी ने पीड़ित किसानों का यह क्लेम अटका दिया। इसमें एक या दो नहीं कुल 1944 किसानों का 40 करोड़ का भुगतान कंपनी ने रोक दिया। इधर, किसान बीमा कंपनी के चक्कर काट-काटकर परेशान हो गए। जब मामला मीडिया में आया तब मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने कंपनी को तुरंत प्रभाव से तीन दिन की अवधि में किसानों को उनके खाते में क्लेम की राशि ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं।  

किस गांव के कितने किसानों को मिल सकेगा बीमा क्लेम

जिला कलेक्टर द्वारा ऐसे किसानों को चिह्नित किया गया जिनका तीन साल क्रमश: 2020 से 2022 तक का क्लेम बीमा कंपनी ने अटका रखा था। गांव में शिविर लगाकर पीड़ित किसानों के दस्तावेज इक्ट्‌ठे किए गए जिसमें रानीवाड़ा के 240, बागोड़ा के 478, सांचौर के 339 व चितलवाना के 887 किसानों का क्लेम बीमा कंपनी ने रोक रखा था जिन्हें अब क्लेम मिल सकेगा।

फर्जी दस्तावेजों से कंपनी के प्रतिनिधि उठा रहे है बीमा क्लेम

इसके अलावा कुछ बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी किसानों के साथ धोखाधड़ी करने में पीछे नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि फर्जी दस्तावेजों से किसानों के क्लेम खुद उठा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए है जिनमें पटवारी की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है। यहां उपरोक्त मामले की जानकारी किसानों को देने का उद्देश्य उन्हें सतर्क करना है। किसानों को चाहिए कि वे समय-समय पर बीमा कंपनी से अपनी पॉलिसी के संबंध में जानकारी लेते रहे और यदि कहीं गड़बड़ दिखाई दे तो इसके विरूद्ध आवाज जरूर उठाएं, इसकी शिकायत किसान पीएम फसल बीमा योजना पोर्टल पर भी कर सकते हैं।  

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575 4डब्ल्यूडी

बीमा कंपनी को दावा करने के कितने दिन के अंदर देना होता है क्लेम

फसल बीमा के नियमों के हिसाब से फसल नुकसान के आंकड़े मिलने के 30 दिन के बाद संबंधित बीमा कंपनियों को क्लेम पास करना होता है, लेकिन बीमा कंपनियों और बैंकों की मिलीभगत के कारण किसानों तक क्लेम पहुंचने में इससे भी कहीं अधिक समय लग जाता है। ऐसे में सरकार की ओर से बीमा कंपनियों को निर्देश जारी करके किसानों को बीमा राशि समय पर दिए जाने के निर्देश समय-समय पर दिए जाते हैं।

देरी से क्लेम का भुगतान करने पर बीमा कंपनी को देना होता है ब्याज

फसल बीमा के तहत ऐसी व्यवस्था भी की गई है यदि बीमा कंपनी किसान को निर्धारित अवधि 30 दिन के बाद क्लेम की राशि भुगतान नहीं करती है तो इसका ब्याज भी देना होता है। नियमानुसार फसल नुकसान की रिपोर्ट मिलने के एक महीने के अंदर कंपनी को क्लेम का भुगतान करना होता है। इससे अधिक देरी होने पर बीमा कंपनी की ओर से किसान को 12 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज देना होता है।

सरकार कर सकती है बीमा कंपनी को ब्लैक लिस्ट

फसल बीमा एक्ट के अनुसार सरकार के पास यह अधिकार है कि जो बीमा कंपनी समय पर किसानों को बीमा का मुआवजा नहीं देती है या नियमों का उल्लंघन करती है तो उसे वह ब्लैक लिस्ट कर सकती है या उस बीमा कंपनी के ऊपर जुर्माना भी लगा सकती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्टैंडर्ड ट्रैक्टरसेलस्टियल ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back