प्रकाशित - 16 Dec 2024
इस समय देश के किसान गेहूं, चना सहित अन्य रबी फसलों की बुवाई कर रहे हैं। ऐसे में फसलों की सुरक्षा पर भी उनका ध्यान देना भी जरूरी हो जाता है। किसानों की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार की ओर से की जाती है। इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Beema Yojana) चला रखी है। इस योजना के तहत किसानों की फसलों का बीमा किया जाता है। इस योजना के तहत अभी रबी की अधिसूचित फसलों का बीमा किया जा रहा है जिसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य के जो किसान अपनी रबी फसलों का बीमा कराना चाहते हैं, वे 31 दिसंबर 2024 तक बीमा करवाकर अपनी फसल को सुरक्षित कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले के उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि के अनुसार राज्य के किसान अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करा सकते हैं। रबी मौसम में सभी अनाज, दलहन, तिलहन फसलों के बीमा के लिए मात्र 1.5 प्रतिशत की दर से प्रीमियम किसान भाइयों को देना होगा।
एमपी के कटनी जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी वर्ष 2024-25 में अधिसूचित फसलों के तहत गेहूं, चना, मसूर, राई व सरसों के लिए प्रीमियम और उस पर मिलने वाले मुआवजे का विवरण इस प्रकार से है-
रबी फसलों का बीमा कराने के लिए राज्य के किसानों को कुछ कागजातों की आवश्यकता होगी। रबी की फसल का बीमा कराते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। इसके तहत ऋणी किसानों ने जिस बैंक से फसल ऋण लिया है, वह उस बैंक में अपना बीमा करवा सकते हैं। वहीं अऋणी किसान 31 दिसंबर 2024 तक किसान क्रेडिट कार्ड पर फसल ऋण प्रदायकर्ता बैंकों सहकारी समितियों तथा बैंक जन सेवा केंद्र (सीएससी), ग्राम पंचायत स्तर पर जनसेवा केंद्र के जरिये अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖