यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

किसानों व ग्रामीणों को अब पंचायत भवन में मिलेंगी ये 10 प्रमुख सुविधाएं, इन योजनाओं का भी मिलेगा लाभ

प्रकाशित - 23 Aug 2024

जानें, पंचायत भवन में कौनसी है ये प्रमुख सुविधाएं, यहां देखें लिस्ट

किसानों को कृषि व सरकारी योजनाओं सहित अन्य हर तरह की सुविधा एक ही जगह मिल सके, इसके लिए सरकार अब तत्परता से काम कर रही है। इसी कड़ी में अब राज्य सरकार की ओर से पंचायत भवन (Panchayat Bhavan) के माध्यम से कृषि व पेंशन सहित खेती से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ताकि किसानों को अब अपने हर छोटे-बड़े काम के लिए प्रखंड और जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ें। अब राज्य के किसानों के छोटे-बड़े काम पंचायत भवन में ही पूरे हो जाएंगे। इससे उनके आने-जाने का यात्रा खर्च और समय बचेगा और उनके काम कम समय में पूरे हो जाएंगे। 

राज्य सरकार की ओर से “पंचायत सरकार भवन : आपका अधिकार, आपके द्वार।” अभियान शुरू किया गया है। राज्य सरकार की ओर से किसानों को उनके निकट ही ग्राम पंचायत भवन में ही खेती-किसानी और जमीन से जुड़े मामलों को निपटाने और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इससे ग्रामीणों का जीवन आसान हो सकेगा।

क्या है पंचायत सरकार भवन (What is panchayat sarkar bhawan)

पंचायत सरकार भवन (Panchayat Sarkar Bhawan) एक दो मंजिला भवन है जिसमें मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, आवास सहायक, विकास मित्र, कृषि सलाहकार, जनसेवक कर्मचारी के साथ ही सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत से जुड़े अधिकारी और कर्मियों के बैठने की अनिवार्यता है। राज्य सरकार की ओर से संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सरकार भवन के माध्यम से दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर नहीं भटकना होगा। उनके सारे काम एक ही जगह पर पूरे होंगे।

पंचायत सरकार भवन में मिलेंगी यह 10 प्रमुख सुविधाएं (These 10 major facilities will be available in Panchayat Bhawan)

पंचायत सरकार भवन (Panchayat Sarkar Bhawan) के माध्यम से किसानों सहित ग्रामीणों के अधिकतर काम पंचायत के जरिये पूरे किए जाएंगे। पंचायत के जरिये जो काम होंगे या सुविधाएं मिलेगी वे इस प्रकार से हैं-
आय प्रमाण पत्र बनवाया जा सकेगा।

  • आवासीय प्रमाण-पत्र (मूल निवास प्रमाण-पत्र) बनवाया जा सकेगा।
  • जाति प्रमाण-पत्र बनवा सकेंगे।
  • वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलेगा।
  • विधवा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) का लाभ मिलेगा।
  • कृषि से जुड़ी योजनाओं जैसे- खाद-बीज वितरण योजना, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana)/ पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana), पीएम मानधन योजना (PM Maandhan Yojana), कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi yantra anudan yojana) जैसी कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
  • भूमि से जुड़ी दाखिल-खारिज के आवेदन की सुविधा मिलेगी।
  • लगान रसीद सहित जमीन से जुड़े अन्य काम पूरे किए जाएंगे।
  • जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाया जा सकेगा।

अब तक प्रदेश में कितने पंचायत सरकार भवनों का हुआ है निर्माण

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 1465 पंचायत सरकार भवन बनाए जा चुके हैं। यहां अलग-अलग कृषि योजनाओं से जुड़े काम होंगे। योजना के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जानकारी दी है। उन्होंने अधिकारियों से इसके नामकरण को लेकर कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार है, राज्य में सरकार है, उसी तर्ज पर पंचायत मुख्यालय पर पंचायत सरकार भवन नाम दिया गया है। यहां अब पंचायत के स्तर पर ही लोगों के सभी काम किए जाएंगे। अभी जो केंद्र सरकार के कार्यालय हैं, उसी तरह आपका भी कार्यालय हो जाएगा। पंचायत सरकार भवन में कर्मचारियों के लिए भी अच्छी सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन भवनों का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। सरकार ने दो हजार पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को मंजूरी दे दी है और जो बाकी हैं उनकी भी साल भर में घोषणा कर दी जाएगी। इससे जितनी भी पंचायत हैं, उन सबका पंचायत सरकार भवन हो जाएगा। इस पंचायत भवन से लोगों को जो सुविधाएं दी जाएंगी, उनसे उनका जीवन आसान होगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें