प्रकाशित - 04 Jul 2022
मानसून की दस्तक के साथ ही किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में सरकार की ओर से खरीफ फसलों की उत्पादन लागत में कमी और पैदावार में बढ़ोतरी के लिए खरीफ फसल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ये हैं कि अधिक से अधिक किसानों को खेती-किसानी की वैज्ञानिक जानकारी के साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके ताकि किसान भाई इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
खरीफ सीजन की शुरुआत होने के साथ ही बिहार राज्य सरकार की ओर से राज्य में किसान चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंचायत स्तर पर किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। किसान चौपाल में किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, कृषि यंत्रीकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा किसानों को मिट्टी की जांच के आधार पर उर्वरक का प्रयोग, समय से फसल की बुआई, फफूंदनाशी, कीटनाशी, बीजोपचार, सिंचाई प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण आदि की जानकारी दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बिहार कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खरीफ 2022 में किसान चौपाल का आयोजन बिहार के सभी 8,405 पंचायतों में किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी जुलाई माह प्रथम सप्ताह से 20 जुलाई के दौरान दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक किसान चौपाल के माध्यम से 250 किसानों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार, राज्य के कुल 8405 पंचायतों में 21,01,250 किसानों को प्रशिक्षण प्राप्त होगा। बिहार कृषि विभाग की ओर से प्रत्येक पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा, यह आयोजन नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया जाएगा जो दो घंटे का होगा, और पंचायत भवन पर आयोजित होगा।
किसान चौपाल में किसानों को खरीफ फसलों से संबंधित कई प्रकार की जानकारियां दी जाएगी, जो इस प्रकार से हैं-
किसान चौपाल प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी के लिए राज्य के किसान अपने निकटतम कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖