Published - 23 Apr 2022 by Tractor Junction
किसानों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराने के लिए कई राज्य सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। कई राज्यों में किसानों के पुराने ऋण माफ किए गए ताकि छोटे किसान व सीमांत किसानों को दुबारा बैंक से ऋण मिल सके। इसी क्रम में राजस्थान सरकार की ओर से किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सरकार ने राज्य के ऐसे किसान जिन्होंने भूमि विकास बैंक से दीर्घकालीन ऋण लिया है, उन्हें ब्याज में 5 प्रतिशत का अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा। इससे किसानों को कम ब्याज चुकाना होगा और वे आसानी से कर्ज की अदायगी कर सकेंगे। बता दें कि केंद्र की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये किसानों को सहाकारी बैंक सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने दीर्घ कालीन कृषि ऋण लेने वाले काश्तकारों के लिए 5 प्रतिशत ब्याज दर की अनुदान की योजना लागू की है। अब समय पर ऋण चुकाने वाले काश्तकारों को 5.15 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण मिल पाएगा। यह योजना 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगी। यह योजना भूमि विकास बैंकों से दीर्घकालीन अवधि के लिए गए ऋणों पर लागू होगी।
उन्होंने बताया कि यह ब्याज दर किसी भी वाणिज्यिक बैंक द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर से सबसे कम है। उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि कार्यों के लिए ऋण की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, लेकिन ब्याज दर ज्यादा होने के कारण किसान को ब्याज चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था जिससे कृषि कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने किसानों को ऋण पर लगने वाले ब्याज पर 5 प्रतिशत अनुदान देने का फैसला किया है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए इसे 1 अप्रैल, 2022 से लागू किया गया है। 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक की अवधि में ऋण लेने वाले सभी किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दीर्घकालीन कृषि ऋण 10.15 प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जाता है। लेकिन समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को 5 प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान का लाभ राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। इससे राज्य के किसानों को राहत मिलेगी।
किसानों को बैंक से दो प्रकार के फसली ऋण सहकारी बैंक से प्रदान किए जाते हैं जिनमेंं अल्पकालीन ऋण वे होते है जो 6 महीने से 15 महीनों के लिए दिया जाता है इनकी मांग मुख्यत: खाद व बीज खरीदने मजदूरी चुकाने और ब्याज आदि का भुगतान के लिए की जाती है इनका भुगतान फसल काटने के बाद प्राय: कर दिया जाता है। जबकि दीर्घकालीन ऋण वे है जो 5 वर्ष से अधिक अवधि के लिए दिए जाते हैं जिन्हें कई बार किसान चुका नहीं पाता है तब सरकार की ओर से ऐसे ऋणों पर ब्याज अनुदान या ऋण माफी का लाभ किसानों को दिया जाता है।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।