प्रकाशित - 19 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर किसानों के खेती के काम को आसान बनाने के लिए उन्हें कई योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। इतना ही नहीं किसानों को कृषि कार्य में आने वाली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम ब्याज ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड नाम से योजना चलाई जा रही है। इससे किसान जिला सहकारी बैंक व अधिसूचित प्राइवेट बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। राज्य के जिन लघु व सीमांत किसानों ने ऋण ले रखा है और वे किसी कारणवश ऋण का भुगतान नहीं कर पाए हैं उनके लिए प्रदेश सरकार की ओर से ऋण माफी योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों का 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ किया जाएगा। जिन किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है। राज्य के ऋणी किसान इस योजना में अपना नाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि योजना के तहत समय-समय पर ऋण माफी योजना की लिस्ट जारी की जाती है। इस योजना के तहत ऋणी किसानों का 2 लाख रुपए तक का बैंक ऋण माफ किया जाएगा।
राज्य के जिन किसानों ने राष्ट्रीयकृत बैंक, व्यापारिक बैंक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, ग्रामीण बैंकों या विभिन्न कार्यकारी सहकारी समितियों से ऋण लिया है उनका फसल ऋण और पुनर्गठित फसल ऋण माफ किया जाएगा। इसका लाभ राज्य के 29 जिलों के किसानों को मिलेगा। इसमें उन किसानों को भी कर्ज माफी का लाभ दिया जाएगा जो गन्ने व फलों के साथ पारंपरिक फसलों की खेती कर रहे हैं। इस योजना के तहत उन किसानों को कर्ज माफ किया जाएगा जिन्होंने एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 तक सहकारी बैंक से ऋण लिया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए ऋण माफी योजना चलाई जा रही है जिसका नाम महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ति योजना है। इसके तहत किसानों का 2 लाख रुपए का ऋण माफ किया जा रहा है।
आप भी महाराष्ट्र के किसान हैं और आपने भी सहकारी बैंक से कर्ज ले रखा है तो आप महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ति योजना का लाभ उठाकर अपना 2 लाख रुपए तक कृषि ऋण माफ करवा सकते हैं। जिन किसानों की कर्ज माफी की जाएगी, उनकी लिस्ट संबंधित बैंक द्वारा नोटिस बोर्ड के साथ ही चावड़ा पर भी प्रकाशित की जाएगी। किसान इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसकी पहली व दूसरी सूची के बाद अब तीसरी सूची प्रकाशित की गई है। आप ऋण माफी सूची 2023 में अपना नाम चेक करके कर्ज माफी का लाभ ले सकते हैं।
जो किसान महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ति योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको अपने आधार नंबर को बैंक, विभिन्न कार्यकारी सहकारी समितियों के ऋण खाते से लिंक करना होगा। इसके लिए किसानों को अपने आधार नंबर को बैंक, विभिन्न कार्यकारी सहकारी समितियों के ऋण खाते से लिंक करना होगा। बैकों द्वारा आधार संख्या और ऋण खाता राशि के साथ सूचियां तैयार की जाएंगी और इसे नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा। इन सूचियों में किसान के ऋण खाते को निर्दिष्ट एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी। किसानों को आधार कार्ड के साथ दिए गए विशिष्ट पहचान नंबर के साथ आपले सरकार सेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार नंबर और राशि का सत्यापन करना होगा। सत्यापन के बाद यदि किसान द्वारा ऋण राशि स्वीकार कर ली जाती है तो ऋण माफी की राशि नियमानुसार ऋण खाते में जमा कर दी जाएगी।
प्रदेश में चलाई जा रही महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ति योजना का लाभ छोटे व सीमांत किसानों को दिया जाएगा। जिन किसानों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा, वे इस प्रकार से हैं
वर्तमान और पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक और सांसद इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, कैप्टन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।