किसान कर्जमाफी योजना : किसानों का लोन 75% तक होगा माफ, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 08 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसान कर्जमाफी योजना : किसानों का लोन 75% तक होगा माफ, यहां करें आवेदन

4 लाख किसानों को कर्ज होगा माफ, जल्दी करें आवेदन

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है। आधी से भी ज्यादा आबादी कृषि से जुड़े कार्यों में लगी हुई है। यही वजह है कि कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाती है। कर्जमाफी योजना इन्हीं किसान कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। किसानों के कल्याण के लिए लिए गए फैसलों से किसानों के जीवन स्तर पर प्रभाव तो पड़ता ही है। साथ ही अच्छी योजनाओं के माध्यम से किसानों को और ज्यादा खेती करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है। हाल ही में सरकार ने किसानों के लिए कर्जमाफी योजना को लेकर बड़ी अपडेट दी है। कर्जमाफी योजना के तहत लाखों किसानों को लाभ मिला है। सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के लिए तरह तरह के मॉडल भी पेश कर रही है। 

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में कर्जमाफी योजना के बारे में, योजना की पात्रता, योजना के लाभ और कर्जमाफी मॉडल आदि की जानकारी दे रहे हैं।

कितना होगा फायदा 

किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने की इस योजना में किसानों को काफी फायदा होगा। किसान कर्जमाफी योजना के तहत किसानों का ऋण माफ होने से किसान आर्थिक तौर पर सशक्त होंगे। गौरतलब है कि किसान अपनी जरूरत के हिसाब से खेती के लिए अक्सर कृषि लोन लेते हैं। किसानों को राष्ट्रीय बैंक अथवा सहकारी बैंक से कृषि ऋण दिया जाता है, ताकि वे अपनी फसल के लिए पैसों की आवश्यकता को पूरा कर सकें और अपना उत्पादन बढ़ा सकें। लेकिन कई बार प्राकृतिक आपदा, सूखा और बाढ़ से किसानों को नुकसान पहुंचता है, तो ऐसे में राज्य सरकार या केंद्र सरकार किसानों को उनके कर्ज में अनुदान देकर सहायता भी करती है। किसान कर्जमाफी योजना के तहत सरकार ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। इस स्कीम से किसानों का ऋण 75% तक माफ हो जाएगा। किसान अक्सर अपनी खेती की जरूरतों के लिए लोन लेते हैं, लेकिन कभी कभी मुश्किल आर्थिक स्थिति की वजह से किसानों के लिए लोन चुकाना मुश्किल हो जाता है। इस स्कीम से ऐसे किसानों को काफी फायदा होने वाला है।

क्या है किसान कर्ज माफी योजना

किसान कर्ज माफी योजना, किसानों को कर्ज से राहत देने के लिए अलग-अलग राज्य सरकारें लाती रहती है। किसान कर्ज माफी योजना (farmer loan waiver scheme) से किसान के द्वारा लिए गए केसीसी लोन का भुगतान किया जाता है। सरकार किसानों के केसीसी लोन का भुगतान करती है। इस योजना का लाभ डिफॉल्ट किसानों को  दिया जाता है। जो किसान किसी वजह से कृषि ऋण नहीं चुका पाए, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। हाल ही में झारखंड सरकार की ओर से 4 लाख किसानों के कर्ज को माफ करने की घोषणा हुई है। जो किसान इस योजना के लाभ से वंचित थे अब उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ देने की तैयारी कर ली गई है।

किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

किसान कर्जमाफी योजना (Kisan Karj Mafi Yojana 2023) का लाभ देश की ज्यादातर राज्य सरकारें किसानों को प्रदान करती है। लेकिन अभी झारखंड राज्य के किसानों के लोन माफ करने को लेकर बड़ी अपडेट आई है। झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत जो किसान झारखंड राज्य के स्थाई निवासी हैं उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जो किसी कारणवश अपना लोन नहीं चुका पाए, वह डिफॉल्ट घोषित हो चुके हैं। बैंक द्वारा जिन किसानों के लोन को एनपीए घोषित किया जा चुका है, सरकार उन किसानों को लाभ देने की तैयारी में है। झारखंड में ऐसे किसान की संख्या 4 लाख के करीब है तो करीब 4 लाख किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही इस योजना को सही तरीके से लागू करने की दिशा में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और बैंक के अधिकारियों के बीच बैठक भी हो चुकी है। 

कितने किसानों को मिलेगा लाभ

झारखंड किसान कर्ज माफी योजना (Jharkhand Kisan Karz Mafi Yojana 2023) का लाभ प्रदेश के करीब 4.14 लाख किसानों को दिया जाएगा। लेकिन चालू वित्त वर्ष में 34,700 किसानों ने ही इस योजना में आवेदन किया है। इसलिए चालू वित्त वर्ष में 34,700 किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सरकार अब तक 1818 करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के लोन माफ करने की दिशा में खर्च कर चुकी है। 

कर्जमाफी के इन मॉडलों पर भी हो रहा है विचार

किसान कर्ज माफी योजना 2023 (Kisan Karj Mafi Yojana 2023) पर कर्नाटक के एक मॉडल पर भी राज्य सरकार विचार कर रही है। जिसमें किसानों के कुल ऋण का 50% सरकार चुकाएगी। 25% ऋण राशि का वहन बैंक और 25% राशि का वहन किसान स्वयं करेगा। 

कैसे करें आवेदन

कृषि ऋण माफी योजना (Krishi Rin Mafi Yojana 2023) के तहत किसानों के आवेदन लिए जा रहे हैं अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो झारखंड कृषि ऋण माफी योजना (Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। योजना में रजिस्टर करें और आवेदन करने के पश्चात समय समय पर आवेदन के स्टेटस की भी जांच करते रहें। योजना में आवेदन के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नम्बर आदि। योजना में आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
  • बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन विकल्प पर पहुंचने के लिए इस लिंक को https://jkrmy.jharkhand.gov.in/search कॉपी करके ब्राउजर में ओपन करें।
  • अपना आधार नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद बताई गई इंस्ट्रक्शन के आधार पर आवेदन की पूरी प्रक्रिया को संपन्न करें।
  • योजना में आवेदन के बाद आवेदन की स्थिति चेक करते रहें।
  • अगर आपने इस योजना में सफलता पूर्वक आवेदन कर लिया है और आप इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए एक पात्र किसान हैं तो अगले वित्तीय वर्ष में आपको इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा।
  • योजना में अधिकतम लाभ राशि 50,000 रुपए सरकार की ओर से दी जाती है।

किन किन राज्यों में चलती है यह योजना

किसान कर्जमाफी योजना देश के विभिन्न राज्यों में चल रही है जैसे किसान कर्जमाफी योजना झारखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार आदि। इस योजना में किसान कर्ज माफी लिस्ट ( Kisan Karj Mafi List 2023 ) जारी की जाती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

 

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back