यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम फसल बीमा योजना: किसानों ने की कम मुआवजा मिलने की शिकायत, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

प्रकाशित - 10 Jan 2023

जानें, क्या है पीएम फसल बीमा योजना में कम मुआवजा मिलने की असली वजह

केंद्र सरकार की ओर से किसानों की फसल नुकसान से सुरक्षा के लिए पीएम फसल बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जिन राज्यों में ये योजना लागू है वहां इसका लाभ किसानों को प्रदान किया जा रहा है। पीएम फसल बीमा योजना के तहत हर साल काफी संख्या में किसान अपनी फसलों का बीमा कराते हैं ताकि उन्हें फसल नुकसान होने पर राहत मिल सके। बीते साल रबी सीजन में सरकार की ओर से फसल बीमा रथों के माध्यम से किसानों को अपनी रबी की फसलों का बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। ऐसे में लाखों किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया है। इसी बीच राजस्थान से खबर निकल कर सामने आ रही है कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत कई किसानों को बीते साल कम मुआवजा मिला है। इसे लेकर किसानों में असंतोष है और उन्होंने सरकार से बीमा कंपनी की ओर से कम मुआवजा दिए जाने की शिकायत की है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के किसानों ने भी पीएम फसल बीमा योजना के तहत दिए गए मुआवजे को कम बताया था और ये खबर काफी सुर्खियों में रही थी। अब राजस्थान के बाड़मेर जिले के किसानों ने बीमा क्लेम को लेकर सवाल उठाया है। ऐसे में किसानों द्वारा कम मुआवजा मिलने की शिकायत पर सरकार ने बीमा कंपनी से रिपोर्ट मांगी है और जांच के निर्देश दिए हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में किसान भाईयों को पीएम फसल बीमा (PM Fasal Bima Yojana) योजना के तहत मुआवजा राशि कम मिलने के कारणों और इसके समाधान के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम आदि अन्य बातों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, साथ ही पीएम फसल बीमा योजना से संबंधित खास बातों को भी बता रहे हैं ताकि आपको फसल नुकसान पर मुआवजा राशि मिलने में आसानी हो सकें।

पीएम फसल बीमा मुआवजा को लेकर क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम फसल बीमा योजना के तहत कम मुआवजा मिलने का ये मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले का है। यहां किसानों को खरीफ की फसल में 2021 के दौरान हुए नुकसान का बहुत ही कम मुआवजा मिला है, ऐसे में यहां के किसानों ने राज्य से कम मुआवजा मिलने की शिकायत की है। बता दें कि बाड़मेर, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का गृह जिला है इसलिए ये मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हालांकि इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने जांच के निर्देश दे दिए हैं और इसे लेकर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है।

1000 रुपए से कम मुआवजा हुआ तो सरकार करेगी भरपाई

किसानों को कम मुआवजा मिलने के मामले को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से न्यूनतम मुआवजा दिए जाने के संबंध में नीति बनाई गई है, इसके तहत यदि फसल बीमा मुआवजा की राशि 1000 रुपए से कम है तो जितनी राशि कम होगी उतनी राज्य सरकार की ओर से वहन की जाएगी। इस तरह किसान को कम से कम 1000 रुपए का मुआवजा मिलेगा। उन्होनें कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तरह ही अन्य राज्यों में भी ऐसी व्यवस्था लागू होनी चाहिए। इसके लिए अब अन्य राज्यों में भी किसानों को कम से कम 1000 रुपए बीमा क्लेम दिलवाने के लिए राज्य सरकारों के साथ चर्चा करके केंद्र की ओर से नीतिगत निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया बाड़मेर में किसानों द्वारा कम बीमा क्लेम मिलने की शिकायत के बाद केंद्र सरकार ने बीमा कंपनियों को पत्र लिखकर फसल नुकसान मुआवजा देने के तौर-तरीकों को बदलने के निर्देश दिए हैं।

क्या पीएम फसल बीमा योजना में बदलाव की है जरूरत

पीएम फसल बीमा को किसानों के लिए सुरक्षा कवच बनाने को लेकर अभी इसमें बदलाव की जरूरत है ताकि किसान को फसल नुकसान का सही मुआवजा मिल सके और उन्हें राहत मिल सके। बता दें कि कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के हित में बदलाव करने की घोषणा की थी। ऐसे में ये तो तय है कि फसल बीमा योजना में बदलाव की गुंजाइश है और केंद्र सरकार इस योजना में जल्द बदलाव कर सकती है।

भारत में मिनी ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

किसानों को कम मुआवजा मिलने के ये बताए कारण

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को फसल नुकसान होने पर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। इसके लिए इस योजना के तहत रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत और खरीफ फसलों के लिए 2 प्रतिशत की प्रीमियम पर फसलों का बीमा किया जाता है। इसके अलावा बागवानी या व्यावसायिक फसलों का बीमा कराने के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है। किसान से पूरा प्रीमियम वसूल करने के बाद भी किसानों को बीमा कंपनी से कम मुआवजा देने की शिकायतें कई बार सुनने को आती है। इस पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि छोटा रकबा होने के कारण किसानों को कम मुआवजा मिला हो। इस योजना के तहत किसानों को मुआवजे का वितरण आवेदन के हिसाब से किया जाता है। कई मामलों में देखा गया है कि एक ही किसान के कई खेत हैं यानि एक ही किसान कई खेतों का मालिक है। ऐसे में छोटे खेतों पर मुआवजा की राशि कम और बड़े खेतों में मुआवजा की राशि अधिक होती है। यदि खातों में मुआवजे की राशि कम आती है तो किसानों में असंतोष देखने को मिलता है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार और बीमा कंपनियों के बीच परामर्श की जरूरत है।

रिपोर्ट में सामने आई ये वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम फसल बीमा योजना के तहत बाड़मेर के किसानों को खरीफ सीजन 2021 के लिए दिए गए फसल नुकसान मुआवजे के संबंध में कैलाश चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को हो रही असुविधा को देखते हुए बीमा कंपनियों से फसल नुकसान पर किसानों को वितरित किए गए मुआवजा का ब्यौरा मांगा गया। इस रिपोर्ट में पाया गया कि आवेदन के अनुसार बीमित फसल का क्षेत्रफल कम होने के कारण किसानों को मुआवजा राशि कम मिली है। बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जब कोई किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवाता है तो अलग-अलग फसलों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होता है और प्रत्येक आवेदन के लिए प्रीमियम और पॉलिसी की राशि भी अलग-अलग होती है, जो फसल और बीमित क्षेत्र के आधार पर निर्धारित की जाती है।

योजना में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर ही मिलता है मुआवजा

पीएम फसल बीमा योजना के नियमों के अनुसार फसल में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर ही किसान को मुआवजा मिलता है। यदि इससे कम फसल में नुकसान होता है तो किसी प्रकार का मुआवजा देय नहीं होता है। इसके अलावा किसान को बीमित फसल में हुए नुकसान की सूचना जिस कंपनी से किसान ने बीमा कराया है उस बीमा कंपनी को तीन दिन यानि 72 घंटे के अंदर देनी होती है। सूचना के बाद कंपनी की ओर से नियुक्त किए गए अधिकारी फसल नुकसान का सर्वे करने के लिए आते हैं और फसल में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करते हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर ही किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाता है।

फसल बीमा करते समय ध्यान रखने वाली खास बातें

  • किसानों को अपनी फसलों का बीमा बैंक, को-आपरेटिव सोसायटी या सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) के माध्यम से करवाना चाहिए।
  • फसल बीमा करवाने के लिए आवेदन हेतु किसानों को कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है जिनमें आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, भूमि एवं फसल बुवाई से संबंधित कागजात आदि।
  • बैंक से फसल का बीमा करवाते समय किसान को ये जरूर बताना चाहिए कि उसने इस बार उसने अपने खेत में किस फसल की बुवाई की है। कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं कि बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाते समय जो फसल बोई गई थी, बैंक उसी फसल का बीमा प्रीमियम काटने लगते हैं जिससे किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाता है, क्योंकि खेत में दूसरी फसल की बुवाई की होती है और प्रीमियम किसी और फसल का कटने लग जाता है। इसलिए किसान को हर सीजन में जिस फसल की बुवाई करें उसका पूरा ब्यौरा बीमा करते समय जरूर देना चाहिए ताकि उसे मुआवजा मिलने आसानी हो।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें