Published - 18 Apr 2022
यूपी में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के साथ ही किसानों को कर्जमाफी मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है। हाल ही में यूपी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने 100 दिन की कार्य योजना में कई बड़े फैसले को शामिल किया हैं। वहीं अधिकारियों को भी अपने स्तर पर भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इसे देखते हुए उन किसानों की उम्मीदें बढ़ गई है जिनकी अभी तक कर्जमाफी नहीं हो पाई है या वह किसी कारण से छूट गए हैं। बता दें कि चुनाव से पहले यूपी की योगी सरकार ने किसानों को कर्जमाफी का लाभ देने का निर्णय लिया था। इसमें किसानों के बकाया पुराने ऋण माफ किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यूपी किसान कर्ज माफी योजना 2022 के चलते किसानों के ऋण माफ करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि यूपी सरकार ब्याज छूट योजना या कर्ज राहत योजना में ऐसे किसानों का ऋण माफ किया जाएगा जो लघु एवं सीमांत किसानों की श्रेणी में आते हैं।
यूपी सरकार की ओर से चलाई जा रही किसान ऋण मोचन योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों के कृषि ऋण को माफ करना है। उत्तर प्रदेश में ऐसे सीमांत किसानों की संख्या काफी अधिक है, जिन्हें आर्थिक स्तर पर कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये किसान पूर्णरूप से कृषि पर निर्भर हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2017 में यूपी किसान कर्ज राहत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत उन किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे जिन्होंने 25 मार्च 2016 से पहले ऋण लिया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में छोटे और सीमांत किसानों का एक लाख रुपए तक का कृषि ऋण माफ करती है। इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 86 लाख किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।
यूपी सरकार की किसान ऋण मोचन योजना के तहत कर्ज माफी या ऋण माफी से किसानों को बहुत राहत मिलेगी। पुराने ऋण माफ होने से वे फिर से नए फसल ऋण ले पाएंगे। जैसा कि यूपी सरकार की ओर से किसानों के लिए ऋण मोचन योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ लघु एवं सीमांत किसान को होगा। इस योजना से 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को जोड़ा जाएगा। इससे ये सभी किसान अगली फसल हेतु ऋण मुक्त हो जाएंगे।
यूपी राज्य के किसान जो इस कर्ज माफी योजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-
• आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
• आवेदन करने वाले किसान के खेती के कागजात
• किसान का निवास प्रमाण-पत्र
• किसान का पहचान पत्र
• बैंक विवरण के लिए बैंक पासबुक की कॉपी
• किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
• किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा। किसान ऋण मोचन योजना में आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
यहां आपको यूपी किसान ऋण मोचन पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया बताई जा रही है। इसकी सहायता से आप आसानी से पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे। पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
यदि आप यूपी के किसान है तो जरूर देखना चाहेंगे कि आपका नाम किसान ऋण मोचन योजना की सूची में आपका नाम है या नहीं। यदि आप अपना नाम इस सूची में देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।
यदि आपको किसान ऋण मोचन योजना में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया अपनानी होगी, जो इस प्रकार से है-
यदि आपने यूपी किसान ऋण मोचन योजना की शिकायत दर्ज की है और आप उसकी स्थिति जानना चाहते हैं कि आपकी शिकायत का क्या हुआ है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी-
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖