ऋण माफी योजना: किसानों को बढ़ी कर्जमाफी की उम्मीद, नई सूची में देखें अपना नाम

Share Product Published - 18 Apr 2022 by Tractor Junction

ऋण माफी योजना: किसानों को बढ़ी कर्जमाफी की उम्मीद, नई सूची में देखें अपना नाम

86 लाख किसानों का कर्ज होगा माफ, शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे किसान

यूपी में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के साथ ही किसानों को कर्जमाफी मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है। हाल ही में यूपी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने 100 दिन की कार्य योजना में कई बड़े फैसले को शामिल किया हैं। वहीं अधिकारियों को भी अपने स्तर पर भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इसे देखते हुए उन किसानों की उम्मीदें बढ़ गई है जिनकी अभी तक कर्जमाफी नहीं हो पाई है या वह किसी कारण से छूट गए हैं। बता दें कि चुनाव से पहले यूपी की योगी सरकार ने किसानों को कर्जमाफी का लाभ देने का निर्णय लिया था। इसमें किसानों के बकाया पुराने ऋण माफ किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यूपी किसान कर्ज माफी योजना 2022 के चलते किसानों के ऋण माफ करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि यूपी सरकार ब्याज छूट योजना या कर्ज राहत योजना में ऐसे किसानों का ऋण माफ किया जाएगा जो लघु एवं सीमांत किसानों की श्रेणी में आते हैं। 

किसानों को आर्थिक संकट से उबारेगी कर्ज माफी योजना

यूपी सरकार की ओर से चलाई जा रही किसान ऋण मोचन योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों के कृषि ऋण को माफ करना है। उत्तर प्रदेश में ऐसे सीमांत किसानों की संख्या काफी अधिक है, जिन्हें आर्थिक स्तर पर कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये किसान पूर्णरूप से कृषि पर निर्भर हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2017 में यूपी किसान कर्ज राहत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत उन किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे जिन्होंने 25 मार्च 2016 से पहले ऋण लिया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में छोटे और सीमांत किसानों का एक लाख रुपए तक का कृषि ऋण माफ करती है। इस योजना के तहत प्रदेश के करीब  86 लाख किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।

इन किसानों को मिलेगा कर्ज माफी योजना का लाभ

यूपी सरकार की किसान ऋण मोचन योजना के तहत कर्ज माफी या ऋण माफी से किसानों को बहुत राहत मिलेगी। पुराने ऋण माफ होने से वे फिर से नए फसल ऋण ले पाएंगे। जैसा कि यूपी सरकार की ओर से किसानों के लिए ऋण मोचन योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ लघु एवं सीमांत किसान को होगा। इस योजना से 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को जोड़ा जाएगा। इससे ये सभी किसान अगली फसल हेतु ऋण मुक्त हो जाएंगे। 

कर्ज माफी योजना यूपी में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Debt Waiver Scheme)

यूपी राज्य के किसान जो इस कर्ज माफी योजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-

•    आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
•    आवेदन करने वाले किसान के खेती के कागजात
•    किसान का निवास प्रमाण-पत्र
•    किसान का पहचान पत्र
•    बैंक विवरण के लिए बैंक पासबुक की कॉपी
•    किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
•    किसान की पासपोर्ट साइज फोटो

किसान ऋण मोचन योजना यूपी में कैसे करें आवेदन

यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा। किसान ऋण मोचन योजना में आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है- 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा।
  • कैप्चा कोड भरने के बाद आवेदन को सब्मिट कर दें। 
  • इस तरह आप यूपी ऋण मोचन योजना के तहत अपना कर्ज माफ कराने के लिए आवेदन कर पाएंगे। 

किसान ऋण मोचन योजना यूपी पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें

यहां आपको यूपी किसान ऋण मोचन पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया बताई जा रही है। इसकी सहायता से आप आसानी से पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे। पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है- 

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज आ जाएगा।
  • अब आपको इस लॉग इन में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
  • पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।

यूपी के किसान ऋण मोचन योजना सूची में नाम कैसे देखें

यदि आप यूपी के किसान है तो जरूर देखना चाहेंगे कि आपका नाम किसान ऋण मोचन योजना की सूची में आपका नाम है या नहीं। यदि आप अपना नाम इस सूची में देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको ऋण मोचन की स्थिति देखें का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज आएगा।
  • यहां पर आपको अपने बैंक की जानकारी डालनी होगी जिसमें आप को बैंक से जुड़ा हुआ क्रेडिट कार्ड का विवरण यहां अपना दर्ज करना होगा।
  • यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां पर ऋण मोचन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

किसान कर्ज माफी योजना में शिकायत कैसे करें (kisan Karj Mafi Yojana)

यदि आपको किसान ऋण मोचन योजना में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया अपनानी होगी, जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको शिकायत दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके आपके सामने एक शिकायत करने का प्रारूप खुल जाएगा।
  • आपको इसे डाउनलोड कर लेना है और फिर इसे अपने हेल्पडेस्क कलेक्ट्रेट के यहां जमा करना होगा।

ऑनलाइन किसान कर्ज माफी शिकायत की स्थिति कैसे देखें

यदि आपने यूपी किसान ऋण मोचन योजना की शिकायत दर्ज की है और आप उसकी स्थिति जानना चाहते हैं कि आपकी शिकायत का क्या हुआ है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी-

  • सबसे पहले आपको किसान ऋण मोचन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर शिकायत दर्ज करें का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने एक और होम पेज आएगा।
  • यहां पर आपको अपना शिकायत कोड भरना है या अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको यहां पर कैप्चा कोड डालकर इसे सब्मिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां पर अपनी शिकायत की स्थिति दिखाई देगी।  
     

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back