किसानों को अब गांव की इन दुकानों पर ही मिलेगा पेट्रोल और डीजल

Share Product प्रकाशित - 15 Dec 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को अब गांव की इन दुकानों पर ही मिलेगा पेट्रोल और डीजल

25 राज्यों के ग्रामीण इलाकों में शुरू होगी यह सुविधा, जानें, कितनी रेट पर मिलेगा पेट्रोल-डीजल

किसानों सहित अन्य ग्रामीणों को डीजल व पेट्रोल की जरूरत अब उनके गांव में और भी आसानी से पूरी हो सकेगी। इसके लिए सरकार की ओर से गांव व कस्बा स्तर पर बनी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों यानी पैक्स को पेट्रोल-डीजल की बिक्री के लिए आउटलेट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 25 राज्यों से 286 पैक्स के आवदेन प्राप्त हुए हैं जिन्होंने पेट्रोल-डीजल की बिक्री करने में रूचि दिखाई है। सरकार ने इन समितियों को पेट्रोल और डीजल पंपों की डीलरशिप लेने की अनुमति भी दे दी है। अभी 4 राज्यों के 109 पैक्स को मंजूरी दी गई है। शेष राज्यों को भी चरणबद्ध तरीके से मंजूरी दी जाएगी।

हाल ही में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि अब तक 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 286 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों ने खुदरा पेट्रोल और डीजल आउटलेट स्थापित करने के लिए आवेदन किया है। राज्यसभा को दिए गए लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि 4 राज्यों की 109 समितियों ने अपने कंज्यूमर पंपों को खुदरा आउटलेट में बदलने पर सहमति जताई है। इनमें से 45 प्राथमिक कृषि समितियों को पहले ही तेल बाजार कंपनियों (ओएमसी) से लेटर मिल चुके हैं।

आर्थिक रूप से मजबूत होगी प्राथमिक कृषि ऋण समितियां

प्राथमिक कृषि ऋण समितियां पैक्स (PACS) और कंज्यूमर पंपों को पेट्रोल- डीजल आउटलेट बनाने की पहल से रेवेन्यू बढ़ाने और उनकी वित्तीय स्थिरता में बढ़ोतरी होगी। इससे पैक्स को मजबूती मिलेगी। यह खुदरा दुकानों के संचालन और प्रबंध के माध्यम से ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करती है। इससे दूर-दराज में रहने वाले ग्रामीण लोगों को कृषि कार्यों के लिए पेट्रोल-डीजल की आवश्यकता पूरी होगी, ग्रामीणों को गांव में ही पेट्रोल-डीजल उपलब्ध होने से उनके समय की बचत होगी।

तेल बाजार कंपनियों ने जारी किए दिशा-निर्देश

सहकारिता मंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ईंधन को सुलभ बनाकर पैक्स स्थानीय आर्थिक विकास में योगदान करते हैं। ऐसी सेवाओं के लिए शहरी केंद्रों पर निर्भरता को कम भी करते हैं। सरकार ने इन समितियों को पेट्रोल और डीजल पंपों की डीलरशिप लेने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में तेल बाजार कंपनियों ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसमें उन्हें अपने होलसेल कंज्यूमर पंपों को खुदरा दुकानों में बदलने का ऑप्शन भी दिया गया है।

इस समय पैक्स के जरिये क्या-क्या सेवाएं मिल रही है

सहकारिता मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पैक्स को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में भी विकसित किया गया है ताकि सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं को आसानी से ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा सके। पैक्स के माध्यम से किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि उपकरण, कृषि कार्यों के लिए ऋण, पशुओं की दवाइयां, सरकारी योजनाओं और बैंकिंग सहित कई तरह की सेवाएं ग्रामीणों को मिल रही हैं। पैक्स पर बैंकिंग, गैस एजेंसी, जन औषधि केंद्र, अनाज खरीद, अनाज भंडारण, खाद-बीज वितरण, खेत से जुड़े दस्तावेज अपडेट व सीएससी की सेवाएं सहित 27 प्रकार की सेवाएं ग्रामीणों को मिल रही हैं।

क्या है प्राथमिक सहकारी समितियां और इससे किसानों को क्या मिलता है लाभ

प्राथमिक सहकारी समितियां यानी पैक्स एक विशिष्ट संगठन होते हैं जिनका स्वामित्व और संचालन गांव के चयनित लोग करते हैं। इसके सदस्यों में किसान भी शामिल हैं। एक प्राथमिक सहकारी समिति में कम से कम 10 सदस्य होने जरूरी हैं। वहीं राजस्थान में सहकारी समिति के पंजीकरण के लिए 15 सदस्य होने आवश्यक हैं। यह प्राथमिक सहकारी समिति अपने सदस्य किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराती हैं। उनकी फसल को उचित कीमत पर खरीद करने सहित कई प्रकार की सुविधा देती है। इससे किसानों को अपनी फसल का सही मूल्य मिलता है और किसानों को बिचौलियों से सुरक्षा मिलती है।

देश के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत

  • मुंबई में डीजल की कीमत- 90.03 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में डीजल की कीमत- 92.39 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ में डीजल की कीमत- 87.86 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में डीजल की कीमत- 91.82 रुपए प्रति लीटर
  • जयपुर में डीजल की कीमत- 90.21 रुपए प्रति लीटर

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें

  • जयपुर में पेट्रोल की कीमत- 105.48 रुपए प्रति लीटर
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत- 94.77 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.30 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत- 103.50 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत- 105.01 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत- 102.92 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत- 100.80 रुपए प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत- 107.46 रुपए प्रति लीटर

नोट : तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल कीमतें जारी की जाती है। ऐसे में यहां ऊपर दी गई कीमतों में परिवर्तन संभव है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back