प्रकाशित - 15 Nov 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों क लाभार्थ सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ लेकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। किसानों के लिए खेतीबाड़ी के काम के लिए सरकार कई प्रकार से ऋण व ब्याज पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है। इस समय रबी फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है। किसानों को रबी सीजन के लिए बीज, खाद, कीटनाशक और कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार की ओर से कम ब्याज पर ऋण दिया जाता है। इसके लिए सरकार किसानों को बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान कराती है।
इस कार्ड के जरिये किसान कृषि से संबंधित कार्यों के लिए बैंक से सस्ता लोन ले सकते हैं। इसमें बहुत ही कम दर पर किसानों को ऋण मुहैया कराया जाता है। लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्हें ये पता नहीं होता है कि क्रेडिट कार्ड कहां से बनवाया जा सकता है। इसके लिए उन्हें कौनसे कागजातों की जरूरत होती है और इसके लिए उन्हें कैसे आवेदन करना चाहिए आदि बातें वे नहीं जानते हैं। जानकारी के अभाव में किसान ये कार्ड नहीं बनवा पाते हैं और इस योजना के लाभ से वंचित हो जाते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को केसीसी बनवाने के लिए जरूरी बाताें की जानकारी दे रहे हैं ताकि हमारे किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सकें। ये खबर किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसलिए इस खबर को पूरा पढ़े और इसे आगे शेयर भी करें ताकि अधिक से अधिक किसान को इस योजना की जानकारी हो और वे इसका लाभ उठा सकें।
केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सस्ता लोन उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है। इस योजना की शुरुआत अगस्त 1998 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत किसान बैंक से कम ब्याज दर पर लोन ले सकता है। इसमें किसान को 50,000 से 3,00,000 तक का ऋण दिया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से किसान साल में दो बार ऋण ले सकते हैं। एक खरीफ फसल के लिए और दूसरा रबी फसल के लिए।
किसान किसी भी सहकारी बैंक से केसीसी बनवा सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए हम नीचे देश के प्रमुख बैंकों के नाम दे रहे हैं जहां किसान केसीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये बैंक इस प्रकार से हैं।
जो किसान केसीसी से कृषि कार्यों हेतु लोन लेते हैं, उन्हें कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत छह माह तक ब्याज दर 4 प्रतिशत और एक साल के लिए 7 प्रतिशत होती है। यदि किसान समय पर ऋण चुका देता है तो उसे ब्याज पर कुछ छूट भी दी जाती है। इस तरह देखा जाए तो किसान केसीसी के जरिये काफी सस्ती दर पर लोन ले सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं। इसके तहत किसी भी कारण से फसल नष्ट होने पर उन्हें मुआवजा दिया जाता है। जैसे बाढ़ की स्थिति में फसल का डूब के नष्ट हो जाना या सूखा पड़ने पर फसल का जल जाना आदि से हुए नुकसान की भरपाई में यह किसान क्रेडिट कार्ड बहुत ही अधिक काम आता है। केसीसी धारक को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है। इसमें दुर्घटना में किसान की मृत्यु पर परिवार को बीमा कंपनी की ओर से 50,000 रुपए दिए जाते हैं। वहीं दुर्घटना के कारण किसान विकलांगता पर 25,000 दिए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष तक कवर प्रदान किया जाता है
किसानों बनवाने के लिए आवेदन करते समय किसानों को कुछ महत्वपूर्ण कागजातों (दस्तावेजों) की जरूरत पड़ेगी। केसीसी के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं।
पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या अन्य कोई सरकारी आईडी।
केसीसी बनवाने के लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको बैंक जाकर इसका फार्म लेना होगा और उसे भरकर बैंक में जमा करना होगा और साथ में जरूरी कागजात लगाने होंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन आप मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से आप स्वयं भी कर सकते हैं या सीएचसी जाकर कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।