किसानों को दी जा रही है बकरी पालन की ट्रेनिंग, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 17 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को दी जा रही है बकरी पालन की ट्रेनिंग, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, कहां करना है बकरी पालन ट्रेनिंग के लिए आवेदन और इससे क्या होगा फायदा

किसान खेती के साथ ही पशुपालन करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से भी किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से किसानों को पशुपालन के लिए सब्सिडी, लोन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करती है। किसानों को गाय से लेकर बकरी पालन (Goat farming) तक के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। इसके साथ ही बकरी पालन की आधुनिक तकनीक सिखाने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से बकरी पालन करने वाले किसानों के लिए पहला भेड़-बकरी केंद्र खोला जा रहा है। यह केंद्र यूपी के इटावा में खोला जा रहा है। इस केंद्र में किसानों को बकरी और भेड़ पालन की सही तरीके से ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे बकरी पालन बिजनेस से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको बकरी पालन प्रशिक्षण के तहत किन किसानों को बकरी पालन की ट्रेनिंग दी जाएगी, ट्रेनिंग के दौरान किसानों को क्या सुविधाएं मिलेंगी, बकरी पालन की ट्रेनिंग के लिए किसानों को कहां आवेदन करना होगा और इस ट्रेनिंग से किसानों को क्या लाभ होगा आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं पूरी जानकारी।

किन किसानों को मिलेगी बकरी पालन की ट्रेनिंग

यूपी सरकार की ओर से बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र इटावा में बकरी पालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें राज्य के बकरी पालने वाले किसान आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि किसान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। इसके लिए अन्य राज्य के किसान आवेदन नहीं कर सकते हैं।

इन बकरी नस्लों के पालन की दी जाएगी जानकारी

भेड़-बकरी प्रशिक्षण केंद्र में करीब-करीब सभी नस्ल की बकरियों के पालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। लेकिन खास तौर से इसमें अभी फिलहाल बकरी की बरबरी, जमुनापारी और ब्लैक गोट नस्ल के पालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि ये बकरी की उत्तम नस्लों में गिनी जाती है जिसके पालन से किसान काफी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

किसानों को ट्रेनिंग के दौरान क्या मिलेगी सुविधाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भेड़-बकरी प्रशिक्षण केंद्र इटावा (यूपी) में राज्य के किसानों को ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी जिससे किसान बिना किसी परेशानी के ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग ले सकें। किसानों को दोनों टाइम का खाना और ठहरने के लिए कमरा उपलब्ध कराया जाएगा। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पूर्ण रूप से आवासीय होगा जिसमें किसान वहीं रहकर बकरी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

बकरी पालन ट्रेनिंग के लिए कहां कर सकते हैं आवेदन

यदि आप यूपी के पशुपालक किसान हैं और बकरी पालन ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए भेड़-बकरी केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cirg.res.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्था, मथुरा से भी संपर्क कर सकते हैं।

बकरी पालन की ट्रेनिंग से क्या होगा लाभ

बकरी पालन की ट्रेनिंग में आपको बकरियों का सही तरीके से रखरखाव की जानकारी दी जाएगी। इसके तहत बकरियों के आवास, उनके भोजन, उनकी बीमारियां और उपचार आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इससे आपको बकरी पालन का काम करने या उनका बिजनेस करने में आसानी होगी। ट्रेनिंग के बाद किसानों को बकरी पालन प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट का सबसे बड़ा फायदा आपको यह होगा कि इससे आप किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर बकरी पालन बिजनेस के लिए लोन प्राप्त कर सकेंगे।

बकरी पालन के लिए कितना मिल सकता है बैंक से लोन

यदि आप 10 बकरी और एक बकरा से बकरी पालन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको बैंक से इसके लिए 50,000 रुपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक का बैंक लोन मिल सकता है। वहीं आप 20 बकरी और 2 बकरा से बकरी पालन बिजनेस खोलना चाहते हैं तो आपको उसी हिसाब से बैंक लोन मिलेगा। बता दें कि आईडीबीआई बैंक की ओर से बकरी पालन बिजनेस के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बकरी पालन के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। वहीं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Prime Minister Mudra Loan) के तहत बकरी पालन के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन मिल सकता है। यह लोन बैंक द्वारा बकरी खरीदने, बकरी का चारा खरीदने, बकरियों के लिए आवास बनाने जिसे शेड करते हैं के लिए दिया जाता है।

बकरी पालन के लिए लोन पर कितनी मिल सकती है सब्सिडी

यदि आप बैंक से बकरी पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो यूपी के किसानों को इसके लिए सरकार की ओर से 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। मात्र 10 प्रतिशत राशि ही किसान को खर्च करनी होती है। इस तरह राज्य सरकार किसानों को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

बकरी पालन से क्या मिलेंगे लाभ

बकरी पालन से पशुपालक किसानों को दूध और मांस प्राप्त होता है। बकरी का दूध काफी पोष्टिक माना जाता है। इसके अलावा इसके मूत्र का इस्तेमाल खाद के रूप में किया जाता है। खास बात यह है कि बकरी पालन में खर्च कम आता है। बकरी के लिए भोजन व आवास के लिए कोई विशेष ज्यादा व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है। किसान चाहे तो इसे अपने घर के बाहर पड़ी खाली जगह पर भी इसे बांध सकता है। बकरी पालन के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी मिलती है और किसान चाहे तो बकरी पालन बिजनेस के लिए बैंक से लोन भी ले सकता है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरसोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back