यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कृषक उपहार योजना : इस किसान ने जीता 50,000 रुपए का पुरस्कार

प्रकाशित - 25 Aug 2024

जानें, क्या है योजना और इसमें आप कैसे ले सकते हैं भाग

खेती में नई-नई तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही इन तकनीकों का उपयोग करने वाले किसानों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए कृषक उपहार योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत ऑनलाइन मंडी जिसका संचालन “ई-नाम” पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। इसके तहत अपनी फसल मंडी में ऑनलाइन बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए पोर्टल पर कूपन जारी किए जाते हैं जिसमें से चयनित किसानों को पुरस्कृत किया जाता है। हाल ही में राज्य में राजस्थान कृषि उपज विपणन अधिनियम 1961 धारा 34 ए के अंतर्गत ई-नाम के माध्यम से कृषि उपज का विक्रय करने वाले किसानों में से चयनित किसानों को पुरस्कृत किया गया है। योजना के तहत तीन किसानों का लॉटरी के माध्यम से चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया है।

लॉटरी के माध्यम से किया गया विजेता किसानों का चयन

राज्य के किसानों को कृषि उपज को ई-नाम मंडी के माध्यम से बेचने और ई-भुगतान के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के उद्देश्य से कृषक उपहार योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत एक जनवरी से 30 जून 2024 तक ई-नाम पार्टल पर खंड स्तर पर 95,897 कूपन जारी किए गए। इसके बाद लॉटरी के माध्यम से किसान का चयन कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।

योजना के तहत किन किसानों को मिला पुरस्कार

सीकर जिले के क्षेत्रीय उप निदेशक कृषि विपणन दयानंद सिंह के अनुसार ई-उपहार कूपनों की लॉटरी मंडी समिति स्तर पर गठित समिति के सामने निकाली गई। बीते दिनों डिजिटल माध्यम से कार्यालय, कृषि उपज मंडी समिति सीकर स्थित सभागार में प्रशासक, (मंडी खंड मुख्यालय) अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रणजीत सिंह, सचिव कृषि उपज मंडी समिति सीकर, अमरचंद सैनी, व्यापार संघ प्रतिनिधियों, किसान संघ प्रतिनिधियों एवं मौजूद किसानों व आमजन की उपस्थिति में लॉटरी के विजेता किसानों की घोषणा की गई। इसमें प्रथम पुरस्कार- श्रीमाधोपुर के किसान रूडमल ने जीता जिन्हें 50,000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार विजेता सूरजगढ़ के किसान प्रदीप रहे और तीसरा पुरस्कार नागौर के किसान बलदेवराम ने जीता जिन्हें 20,000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।

बैतूल में कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन 30 अगस्त तक

मध्यपदेश के बैतूल जिले में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा के तहत मूल्यांकन वर्ष 2023-24 में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी, रेशम पालन, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के किसानों से 30 अगस्त 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदनकर्ता कृषक आवेदन फार्म कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर आत्मा कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार योजना के तहत सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (विकासखंड, जिला, राज्य, समूह) प्राप्त प्रविष्टि आगामी 7 सालों तक प्रक्रिया में शामिल नहीं की जाएगी। आवेदन पत्र आवेदक किसान द्वारा पूर्ण रूप से भरा जाना चाहिए। आवेदन के साथ सभी दस्तोवज मय फोटो कॉपी संलग्न करना होगा। अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।  

उमरिया में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए 17 तक कर सकते हैं आवेदन

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए हैं। इसमें जिले के किसान 17 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। परियोजना संचालक आत्मा ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन आत्मा योजना के तहत जिले में सर्वोच्च उत्पादकता हासिल करने वाले किसान एवं किसान समूह को जिला स्तर पर व ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 17 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह सम्मान 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान को प्रदान किया जाएगा। परियोजना संचालक आत्मा संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि जिले के तीनों विकासखंडों से एक-एक किसान को सर्वोच्च उत्पादकता पुरस्कार दिया जाएगा। जिले के सभी उत्साही और प्रगतिशील किसानों जिसमें कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान शामिल हैं, इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी या सीधे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। किसान अपने आवेदन संबंधित विकास खंड कार्यालय, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खंड करकेली/मानपुर/पाली में 17 सितंबर 2024 तक जमा करा सकते हैं। निर्धारित दिनांक के बाद किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा समिति जिला उमरिया के कार्यालय समय में या फोन नंबर 07653-222421 पर संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें