प्रकाशित - 03 Feb 2024
सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी के साथ ही नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। हाल ही में अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) की घोषणा की थी जिसमें एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाने का ऐलान किया गया था। इस योजना को लेकर अंतरिम बजट 2024 (Interim budget 2024) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में खास घोषणा की है।
इसमें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ मिलेगा। इसी के साथ ही बची हुई बिजली डिस्कॉम को बेचकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना से किसानों को हर साल 15,000 से लेकर 18,000 रुपए तक की कमाई होगी।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) को लेकर बजट में 10,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस योजना से देश के एक करोड़ घरों को सोलर लाइट से जगमगाया जाएगा। सोलर पैनल सूर्य के प्रकाश से बिजली का उत्पादन करेंगे जिससे विद्युत विभाग से मिलने वाली बिजली पर निर्भरता कम होगी और लोगों को बिजली के भारी-भरकम बिल से निजात मिलेगी।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत एक करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने से सरकार को 100 गीगावाट का लक्ष्य पूरा करने में सहायता मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक एक्सपर्ट के हवाले से बताया गया है कि एक करोड़ छतों पर सोलर पैनल लगाने पर करीब 20-25 गीगावाट तक बिजली का उत्पादन हो सकता है। सरकार ने 2025-26 तक 40 गीगावाट रूफटॉप क्षमता का लक्ष्य तय किया है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) की घोषणा के बाद से रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से रूफटॉप योजना के तहत लोगों को अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी (subsidy) दी जा रही हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। वहीं राज्य सरकार की ओर से अपने यहां निर्धारित नियमों के अनुसार सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। यह सब्सिडी (subsidy) अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।
यदि आप अपने घर की छत पर 5 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगाते हैं तो उसका खर्च करीब 2 से 2.25 लाख रुपए का आता है। इसमें सरकार की ओर से 80 से एक लाख रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है। ऐसे में आप लगभग आधी कीमत पर अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत छत पर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रूफटॉप योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करके सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना के तहत आवेदन हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसमें आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो। बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी, बिजली का बिल, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
सरकार की ओर से रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योजना का लाभ लेने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। पीएम मोदी द्वारा सूर्योदय योजना की घोषणा के बाद अब रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है और लोगों को सब्सिडी (subsidy) पर उनके मकान की छत पर सोलर प्लांट की स्थापना की जा रही है जिससे वह 25 साल तक फ्री बिजली का लाभ उठा सकते हैं और इसके अलावा इससे अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर सकते है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖