प्रकाशित - 11 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से किसानों को खेती में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Prime Minister Agricultural Irrigation Scheme) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy on irrigation equipment) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस समय इस योजना के तहत किसानों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सेट पर 55 प्रतिशत की सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। राज्य के इच्छुक किसान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आवेदन करके अपने खेत में सब्सिडी (Subsidy) पर ड्रिप सिस्टम व स्प्रिंकलर सेट (Drip system and sprinkler set) लगवाकर पानी की बचत कर सकते हैं। ड्रिप तकनीक का इस्तेमाल करके किसान 50 से 70 प्रतिशत जल की बचत कर सकते हैं। वहीं स्प्रिंकलर सेट से सिंचाई करके किसान 30 से 50 प्रतिशत पानी बचा सकते हैं। इन दोनों तकनीकों का इस्तेमाल करके किसान कम पानी में अधिक क्षेत्र की सिंचाई कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत पर ड्राप मोर क्रॉप (माइक्रोइरीगेशन) के घटक स्प्रिंकलर सेट व ड्रिप सिंचाई सिस्टम के लिए सभी वर्ग के लघु व सीमांत किसानों को ईकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। वहीं समस्त वर्ग के अन्य किसानों को ईकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय होगा। विभाग द्वारा स्प्रिंकलर के लिए इकाई लागत 19,600 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की हुई है जिस पर लघु व सीमांत किसानों को 55 प्रतिशत यानी 10,780 रुपए प्रति हैक्टेयर के हिसाब से अनुदान मिल सकता है। जबकि समस्त वर्ग के अन्य किसानों को 45 प्रतिशत यानी 8820 रुपए अनुदान दिया जाएगा।
इसी प्रकार ड्रिप सिंचाई सिस्टम के लिए इकाई लागत 80,000 रुपए प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। जिस पर सभी वर्ग के लघु व सीमांत किसानों को ईकाई लागत का 55 प्रतिशत यानी 44,000 रुपए अनुदान दिया जाएगा। जबकि सभी वर्ग के अन्य किसानों को 45 प्रतिशत यानी 36,000 रुपए सब्सिडी (Subsidy) मिल सकती है। किसान ड्रिप सिस्टम व स्प्रिंकलर सेट पर मिलने वाली अनुदान की राशि की गणना स्वयं वेबसाइट पर दिए गए कैलकुलेटर से कर सकते हैं।
विभाग की ओर से स्प्रिंकलर व ड्रिप सिंचाई सिस्टम पर सब्सिडी के लिए कुछ पात्रता व शर्तें भी निर्धारित की हुई है, आवेदन करने से पहले इन्हें आवश्यक रूप से पढ़ लें, यह पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं
ड्रिप सिस्टम व स्प्रिंकलर पर सब्सिडी हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं
मध्यप्रदेश राज्य के जो किसान स्प्रिंकलर व ड्रिप सिंचाई सिस्टम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/ पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन (online registration) करा सकते हैं। पंजीयन के बाद निर्धारित समयावधि में क्रय की गई सामग्री पर ही अनुदान दिया जाएगा। इस आवेदन के सात दिन के अंदर किसान द्वारा आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा जिसके आधार पर क्रय स्वीकृति आदेश जारी होगा तथा इसके बाद ही किसान सामग्री की खरीद कर सकेंगे। किसान द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन क्रय स्वीकृति आदेश जारी किया जाएगा। क्रय स्वीकृति आदेश जारी होने के 20 दिन के अंदर पात्र लाभार्थी को सामग्री को क्रय कर प्रकरण डीलर के माध्यम से निर्माता को प्रेषित किया जाना आवश्यक होगा। योजना में आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने क्षेत्र के कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।