यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना : जल्द करें यह काम, वरना बंद हो जाएगा फ्री में राशन मिलना

प्रकाशित - 17 Sep 2024

राज्य सरकार ने ई-केवाईसी को किया अनिवार्य, जानें, कैसे कराएं राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के तहत देश के गरीब व बीपीएल परिवारों को फ्री में राशन प्रदान किया जाता है। इसके लिए उन्हें राशन कार्ड के माध्यम से राशन वितरित किया जाता है। लेकिन देखने में आया है कि गरीब व बीपीएल परिवारों के अलावा आर्थिक रूप से सुदृढ़ व्यक्ति भी इस फ्री राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक राशन कार्ड (Ration Card) धारक के लिए ई-केवाईसी (E-KYC) करना अनिवार्य कर दिया है ताकि वास्तविक पात्र व्यक्ति की पहचान हो सके और उसे ही फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) का लाभ मिल सके। ऐसे में अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) का लाभ नहीं दिया जाएगा। उनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना की लिस्ट (List of Food Security Scheme) से हटाए जाएंगे और नए पात्र लोगों के नाम इसमें जोड़े जाएंगे। राशन कार्ड (Ration Card)  के तहत प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी  (E-KYC) की जाएगी। राशन कार्ड ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है। ऐसे में प्रत्येक राशन कार्ड धारक को निर्धारित तारीख से पहले ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। ई-केवाईसी  (E-KYC) नहीं करने की स्थिति में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की लाभार्थी लिस्ट (Beneficiary list of National Food Security Scheme) से उनका नाम हटा दिया जाएगा जिससे उनको फ्री राशन सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा।

राशन कार्ड धारकों को एक और मौका

राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई अपडेट जानकारी के मुताबिक राज्य के प्रत्येक नागरिक जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के तहत राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें अपने राशन कार्ड में दर्ज परिवार के प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी (E-KYC) करना अनिवार्य है। इसके अभाव में उन्हें मिलने वाली राशन की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में लाभार्थियों को अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2024 तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है। इसकी अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले राजस्थान में राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 जून 2024 थी जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया। इसके बाद एक बार फिर से राशन कार्ड धारकों को राहत देते हुए राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी (E-KYC) की तारीख को बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर कर दिया गया है।

राशन कार्ड की ई-केवाईसी के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required for e-KYC of ration card)

राशन कार्ड की ई-केवाईसी (E-KYC of ration card) कराने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। राशन कार्ड की ई-केवाईसी के लिए आपको जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • राशन कार्ड
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • परिवार के सदस्यों का विवरण

राशन कार्ड की ई-केवाईसी के लिए कितना देना होगा शुल्क (How much will be charged for e-KYC of ration card)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के तहत राशन कार्ड की ई-केवाईसी (E-KYC) कराने के लिए लाभार्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा प्रदेश के नागरिकों के लिए एकदम फ्री है।

राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी कहां करवाएं (Where to get e-KYC done for ration card)

राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए आपको अपने राशन डीलर के पास जाना होगा। इसके लिए आप अपने साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड ले जाएं। यहां राशन की दुकान पर थंब इंप्रेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा। इससे लाभार्थी से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विभाग के पास आ जाएगी। ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र लाभार्थी को सरकारी राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

पॉवर ट्रैक यूरो 50

50 एचपी | 2019 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू4501 4WD

45 एचपी | 2022 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 6,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें