पीएम किसान योजना : जल्द करें यह काम वरना नहीं मिलेगी योजना की 19वीं किस्त

Share Product प्रकाशित - 26 Nov 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : जल्द करें यह काम वरना नहीं मिलेगी योजना की 19वीं किस्त

जानें, 19वीं किस्त को लेकर क्या करना होगा काम और इसके लिए किन कागजात की होगी आवश्यकता

19th Installment of PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से देश के करीब 11 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए हैं। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह एक केंद्रीय योजना है जिसके तहत किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2,000 रुपए रुपए की किस्त दी जाती है। इस योजना के तहत साल में तीन बार समान बराबर राशि में किस्त का भुगतान लाभार्थी किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उसके बैंक खाते में किया जाता है। 

अब तक किसानों को इस योजना की 18 किस्त जारी की जा चुकी हैं और किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हैं, लेकिन 19वीं किस्त को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी निकलकर सामने आ रही है। इसमें कहा जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त प्रदेश उन किसानों को ही दी जाएगी जो फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) का रजिस्ट्रेशन कराएंगे।

इन किसानों को नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ–

जो किसान फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत फसल नुकसान मुआवजा, फसल ऋण योजना (Crop Loan Scheme) का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस तरह प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में यदि प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000 रुपए की 19वीं किस्त का लाभ लेना है तो वे यह काम जल्द से जल्द करें। फार्मर रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।

क्या है फार्मर रजिस्ट्री-

फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) एक वेब-आधारित एप्लीकेशन है जिसमें खेतों और किसानों से जुड़ी जानकारी एकत्र की गई है। इस एप्लीकेशन में भूमि पार्सल सूचना प्रणाली (एलपीएसआई), सामान्य चरागाहों की रजिस्ट्री और जैतून, हॉप, अंगूर फलों सहित वाइन उत्पादकों से जुड़ी सभी प्रणालियों के लिए एक व्यापक डेटाबेस शामिल हैं। इस पोर्टल पर किसान की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी जिसमें आधार नंबर, खसरा-खतौनी नंबर सहित भूमि के दस्तावेजों आदि विवरण दर्ज करना होगा।

किसान कैसे करा सकते हैं फार्मर रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रेशन-

डीएम बांदा नगेंद्र प्रतापसिंह द्वारा जारी पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करना जरूरी होगा। इसके लिए किसान सरकार के पोर्टल upfr.agristack.gov.in और मोबाइल ऐप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार ने पोर्टल को 31 दिसंबर 2024 तक के लिए चालू कर दिया है। इसके अलावा नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Solis 3016 SN

फार्मर रजिस्ट्री के लिए गांव–गांव लगाए जाएंगे शिविर-

डीएम नगेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र में लिखा है कि भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि दिसंबर 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मिलने वाली अगली किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा। इसके अलावा फसली ऋण, फसल बीमा का मुआवजा जैसी अन्य सुविधाएं जो किसान को सरकार की ओर से दी जाती हैं, वे सभी इसी रजिस्ट्रेशन के बाद दी जा सकेगी। फार्मर रजिस्ट्री के लिए डीएम के आदेश पर यूपी के बांदा जिले के सभी गांवों में पंचायत भवन में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें किसान अपना आधार कार्ड, खतौनी और मोबाइल नंबर लेकर जरूर जाएं। किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बांदा डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को जागरूक करने सहित शिविर आयोजन के संबंध में निर्देश दिए हैं।

कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त-

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त (19th Installment of PM Kisan Yojana) का इंतजार देश के किसानों को है, ऐसे में उम्मीद है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त (19th installment of Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) किसानों को फरवरी माह में जारी की जा सकती है। हालांकि इसको लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है। जैसा कि पीएम किसान योजना की किस्त हर चार माह के अंतराल पर किसानों को दी जाती है। ऐसे में अनुमान है कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी माह में जारी की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम में पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त (18th installment of PM Kisan Yojana) किस्त जारी की थी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back