Published - 14 Feb 2022
केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी लोकप्रिय योजना है। इसके तहत किसानों को प्रति वर्ष हर चार माह के अंतराल में 2-2 हजार रुपए की तीन समान किस्तों में कुल 6 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। लेकिन अब इस योजना जुडऩे के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी होगा। यदि आप केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभ ले रहे हैं और आगे भी चाहते हैं कि आपको इसका लाभ मिलता रहे तो आपको अब आपको ई-केवाईसी करना जरूरी होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली आने वाली 11वीं किस्त नहीं मिल पाएगी। क्योंकि सरकार ने इस योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में हम अपने किसान भाईयों को ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी प्रक्रिया की पूरी जानकारी दे रहे हैं जिससे किसानों को योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे।
केवाईसी की फुल फॉर्म नो योर कस्टमर होता है। जिसका हिंदी में अर्थ होता है कि अपने ग्राहक को पहचानना। बैंक अपने कस्टमर यानि आपकी पहचान करती है तो इस केवाईसी यानि पहचानने की प्रक्रिया में बैंक आपसे आपके कुछ डॉक्यूमेंट मांगता है। आपके ये डॉक्यूमेंट केवाईसी दस्तावेज या डॉक्यूमेंट कहलाते हैं। आपको बता दें कि अगर आपका बैंक अकाउंट निष्क्रिय हो गया है तो बैंक आपके निष्क्रिय अकाउंट को फिर से चालू करने के लिए आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट मांगता है।
केवाईसी के लिए कराने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों या डाक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-
किसान भाई स्वयं भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए आपको लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत होगी। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड के जरिये वेरिफिकेशन को पूरा करना होता है। ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आपको केंद्र सरकार के सुविधा केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर ई-केवाईसी करवानी होगी। सरकार ने सुविधा केंद्रों पर ई-केवाईसी के लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया है। आप सुविधा केंद्र पर जाकर 15 रुपए का शुल्क जमा करवा कर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
अभी नए साल 2022 की एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 10.09 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त के रूप में 20,900 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। अब तक सरकार ने देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 1.58 लाख करोड़ रुपए से अधिक ट्रांसफर कर चुकी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को 2018 में छोटे और सीमांत किसानों के लिए शुरू किया गया। इस योजना में किसानों को 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। इन किस्तों के भुगतान की जो तिथियां निर्धारित कर रखी है। इसके अनुसार प्रति वर्ष इस योजना की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच दी जाती है। दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच आती है। तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।
Social Share ✖