यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

बेटी है अनमोल योजना : एक परिवार की दो बेटियों को मिलेंगे 24000 रुपए

प्रकाशित - 04 Mar 2023

जानें, राज्य सरकार की इस योजना से कैसे मिलेगा लाभ और क्या है पात्रता और शर्तें

सरकार की ओर से किसानों सहित देश प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इनमें से कई योजनाएं हमारे देश की बालिका या बेटियों के लिए भी चलाई जा रही है ताकि वे उच्च शिक्षा पाकर आत्मनिर्भर बन सके। इसी कड़ी में हिमाचल सरकार की ओर से राज्य की बेटियों के लिए अनमोल योजना के नाम से एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत एक परिवार की दो बेटियों को लाभ दिया जाएगा। इसके तहत उन्हें 24000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बता दें कि एक बालिका को इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार 12000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी और इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बालिकाएं उठा सकती हैं। इस तरह एक परिवार की दो बेटियों को सरकार की ओर से इस योजना के तहत 24000 रुपए दिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार का मानना है कि इस योजना के जरिये प्रदेश की बेटियों को अपने बेहतर भविष्य निर्माण में सहायता मिल सकेगी। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको हिमाचल प्रदेश सरकार की बेटियों के लिए शुरू की गई अनमोल योजना से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।

क्या है बेटी है अनमोल योजना

प्रदेश में बिगड़े लिंगानुपात और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्‌देश्य से राज्य की बेटियों के लिए अनमोल योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की बेटियों को जन्म पर और बाद में उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ बीपीएल पर परिवार की अधिकतम 2 बालिकाओं को दिया जाएगा। इस योजना के तहत बालिका के जन्म पर और फिर उसकी शिक्षा के दौरान सहायता के रूप में वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बता दें कि इस योजना पूरा नाम बेटी है अनमोल योजना है लेकिन ये योजना अनमोल योजना के नाम से लोगों के बीच ज्यादा जानी जाती है।   

क्या है बेटी है अनमोल योजना के लिए पात्रता और शर्तें

बेटी है अनमोल योजना के लिए हिमाचल सरकार की ओर से कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गईं है, ये पात्रता/शर्तें इस प्रकार से हैं

  • अनमोल योजना का लाभ केवल प्रदेश की बालिकाओं को दिया जाएगा, अन्य राज्य की बालिकाएं इस योजना की पात्र नहीं होंगी।
  • बालिका बीपीएल परिवार से होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बालिकाएं उठा सकती है।
  • आयकर देने वाले परिवार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

अनमोल योजना में कैसे मिलेगी बेटियों को आर्थिक सहायता

अनमोल योजना में बेटियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना में बालिका को जन्म से लेकर उसकी शिक्षा के दौरान जो सहायता दी जाएगी, वे इस प्रकार से है

  • इस योजना के तहत सबसे पहले बेटी के जन्म पर 10000 रुपए की राशि राज्य सरकार पोस्ट आफिस या बेटी के नाम से उसके बैंक खाते में जमा कराएगी।
  • इसके बाद कक्षा एक से लेकर कक्षा बारहवीं तक 300 रुपए से लेकर 12000 रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसमें बालिका को किताबें और यूनिफॉर्म के लिए खरीदने के लिए राशि दी जाएगी।
  • वहीं 12 कक्षा के बाद पढ़ाई जारी रखने के लिए बेटी को स्नात्तक की पढ़ाई के लिए 5000 रुपए की राशि दी जाएगी।
  • इस तरह प्रत्येक लाभार्थी बालिका को 12000 रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है।  
  • बेटी के 18 साल पूरा होने बाद आप इसके जन्म पर जमा की गई 10,000 राशि को निकाल सकते हैं। इस तरह बेटी के नाम से सरकार द्वारा जमा राशि पर पोस्ट आफिस या बैंक में ब्याज का लाभ भी मिलता है।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

बेटी है अनमोल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी के नाम से आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • बालिका का बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी
  • बालिका का पहचान-पत्र
  • बालिका का बीपीएल प्रमाण-पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र जिसमें जन्म की तिथि का स्पष्ट उल्लेख हो।
  • आवेदक के विद्यालय के प्रधानाध्यापक का पत्र (यदि आवेदन करने वाली बालिका अध्ययनरत है तो)

अनमोल योजना का लाभ पाने के लिए कैसे करें आवेदन

अनमोल योजना का लाभ पाने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए हम नीचे इस योजना में आवेदन करने का तरीका दे रहे हैं, आप नीचे दिए स्टेप्स को अपनाकर इस योजना में आवेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको हिमाचल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.hp.gov.in// पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको बेटी है अनमोल योजना नाम से आप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको ऊपर योजना से संबंधित संक्षिप्त जानकारी और उसके नीचे की ओर लॉगिन टू अप्लाई (Login to apply) आप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसमें लॉगिन करने के बाद आपके सामने लॉगइन टू अप्लाई फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद इसे सबमिट करना होगा।
  • इसे सबमिट करने के बाद आपके सामने बेटी है अनमोल योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही से भरना होगा और इसके बाद इसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह बेटी है अनमोल योजना के तहत आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें