नेशनल डेयरी स्कीम : डेयरी किसानों को मिले 27,500 करोड़ रुपए

Share Product प्रकाशित - 17 Sep 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

नेशनल डेयरी स्कीम : डेयरी किसानों को मिले 27,500 करोड़ रुपए

दूध उत्पादक संगठनों ने दूध की खरीद को तीन गुना करने का रखा लक्ष्य

सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ नेशनल डेयरी स्कीम चलाई जा रही है। इसके तहत किसान उत्पादक संगठनों को लाभ होता है। इस योजना के तहत दूध उत्पादक संगठनों को करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया है। इसके अलावा दूध खरीद के लक्ष्य को भी बढ़ाकर तीन गुना कर दिया गया है। इस बात की जानकारी पिछले दिनों हुई राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मीनेश शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। 

18 हजार करोड़ के कारोबार है लक्ष्य

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मीनेश शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसानों के स्वामित्व वाले दूध उत्पादक संगठनों ने दूध की खरीद को तीन गुना से भी अधिक करने का लक्ष्य रखा है, जो अब 5,575 करोड़ से बढक़र 18,000 करोड़ रुपए हो गया है। इसका उत्पादन प्रति दिन 100 लाख लीटर से भी अधिक हो गई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि एनडीडीबी अपनी शाखा एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज के माध्यम से ऐसे और संगठनों की सुविधा प्रदान करेगा, जो इस क्षेत्र के विकास को उत्तरोत्तर वृद्धि करने में सहायक होगा। 

दूध उत्पादन संगठनों का होगा विस्तार

उन्होंने कहा कि हम हर जिले में दूध उत्पादक संगठनों का विस्तार करेंगे और संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करेंगे कि सहकारी समितियों और एमपीसीज के बीच तालमेल बैठाकर बेहतर कार्य किया जाए ताकि प्रगति के पथ पर उत्तरप्रदेश का हर एक जिला, गांव और कस्बा बेहतर तरीके से जुड़े। शाह ने कहा कि इस क्षेत्र में स्टार्ट-अप अवधारणा हाल ही में आई है लेकिन एमपीसीज लंबे समय से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं और देखा जाय तो सही मायने में ये ही असली स्टार्ट-अप हैं।

डेयरी किसानों को किया 27,500 करोड़ रुपए का भुगतान

उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष (2021-2022) तक डेयरी क्षेत्र के किसानों को 27,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। देश में 20 किसान स्वामित्व वाले संगठन चालू हो गए हैं और पिछले वित्त वर्ष के अंत में प्रति दिन 40 लाख लीटर से अधिक दूध की खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक महिलाओं सहित करीब 750,000 किसानों ने लगभग 20 उत्पादक स्वामित्व वाली संस्थाएं (एमपीसीज) बनाई हैं, जो अपनी कार्यकुशलता और लगन के साथ निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। इन संस्थाओं ने पिछले साल करीब 5,600 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। 

किसानों ने 10 वर्षों में जमा किए 175 करोड़ रुपए

दूध डेयरी उत्पादक संगठनों के किसानों ने पिछले दस वर्षों में 175 करोड़ रुपए से अधिक जमा किए हैं और सामूहिक रूप से 400 करोड़ रुपए से अधिक भंडार और अधिशेष के रूप में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित राष्ट्रीय डेयरी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इससे किसानों की आय बढ़ रही है।

महिला सदस्यों को मिल रहा है प्रोत्साहन

इन दूध उत्पादक किसान संगठनों में 5 लाख से अधिक महिला सदस्य शामिल हैं। ये महिला सदस्य दूध बिक्री करके आय का 85 प्रतिशत तक बढ़ाने में योगदान दे रही हैं। इन 18 परिचालन संस्थाओं में से 12 का स्वामित्व पूरी तरह से महिला सदस्यों के पास है। इस तरह दूध उत्पादक संगठनों के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिससे वे आत्मनिर्भर हो रही हैं। 

क्या है नेशनल डेयरी स्कीम

राष्ट्रीय डेयरी योजना (नेशनल डेयरी स्कीम) ये केंद्र सरकार की योजना है। इसका संचालन पशुपालन और डेयरी विभाग की ओर से विश्व बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। यह योजना देश के 18 राज्यों में दुग्ध सहकारी समितियों और दुग्ध उत्पादक कंपनियों को प्रजनन सुधार पहल के साथ समर्थन देने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दुधारू पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करना जिससे दूध की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो सके। 

इन 18 राज्यों में चल रही है ये योजना

नेशनल डेयरी स्कीम देश के जिन 18 राज्यों में चलाई जा रही है, उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।  
 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back