प्रकाशित - 11 Aug 2024
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास जारी हैं। इसके लिए किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है ताकि वे आसानी से खेती का कार्य पूरा कर सकें। इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से किसानों को पपीता की खेती (Papaya Cultivation) के साथ ही केले की खेती (Banana Farming) पर भी सब्सिडी दी जा रही है। इतना ही नहीं किसानों को पपीते के साथ केले की खेती की ट्रेनिंग की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। ऐसे में किसान सरकार की इस योजना के तहत पपीते और केले की खेती के लिए अनुदान का लाभ उठा सकते हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश में पपीते और केले की खेती को प्रोत्साहित करना है।
राज्य सरकार की ओर से केले और पपीते की खेती (Banana and Papaya Cultivation) के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। इसमें केले की खेती के लिए दो किस्तों में सब्सिडी की राशि दी जाएगी। प्रथम वर्ष में 46,875 रुपए और दूसरे वर्ष के लिए 15,625 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। योजना का लाभ न्यूनतम 0.25 एकड़ और अधिकतम 10 एकड़ (4 हैक्टेयर) के लिए दिया जाएगा। इसी प्रकार पपीते की खेती के लिए अनुदान की राशि पहले वर्ष में 33,750 रुपए और दूसरे वर्ष में 11,250 रुपए दी जाएगी।
केले के लिए 15 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं जिसमें अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, शेखपुरा शामिल हैं। पपीते की खेती के लिए सब्सिडी हेतु सभी जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ रैयत और गैर रैयत किसानों को दिया जाएगा। बता दें कि रैयत किसान वे होते हैं जो स्वयं की भूमि पर खेती करते हैं। जबकि गैर रैयत किसान, रैयत किसान की भूमि पर खेती करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के किसानों को केले व पपीते की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए उद्यान विभाग द्वारा किसानों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि किसान अच्छे तरीके से केले ओर पपीते की खेती कर उससे लाभ प्राप्त कर सकें। इतना ही नहीं केला और पपीता की खेती को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर सलाहकार खेतों का दौरा करेंगे और किसान को केला और पपीता की बेहतर पैदावार प्राप्त करने के संबंध में सलाह देंगे। एक जिला एक उत्पाद के तहत गोपालगंज में पपीते की खेती पर जोर दिया जा रहा है। इसी के साथ विभाग की ओर से केले की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
यदि आप बिहार के किसान है तो आप उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की मुख्यमंत्री बागवानी मिशन तहत केले व पपीते की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत आवेदन हेतु आपको जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
केले व पपीते की खेती के लिए बिहार राज्य के किसान ऑनलाइन आवेदन (online application) कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/Home.aspx पर जाना होगा। आवेदन से पहले जिन किसानों के पास किसान पंजीकरण संख्या नहीं है तो उन्हें पहले बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा कर पंजीकरण संख्या प्राप्त करनी होगी। इसके बाद किसान उद्यान विभाग (Department of horticulture) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖