user profile

New User

Connect with Tractor Junction

फसल बीमा योजना : अब सरकार किसानों को बांटेगी पूरा मुआवजा, बीमा कंपनियों का रोल होगा खत्म

Published - 08 Oct 2020

सरकार ने संभाली फसल बीमा दावों की कमान, किसानों को पूरी मुआवजा राशि का भुगतान करेगी सरकार

किसान को अपनी फसल की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से बीमा कंपनियों के माध्यम से फसलों का बीमा कराने की सुविधा प्रदान की गई है। जिससे प्राकृतिक आपदा से फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके। लेकिन ये बीमा कंपनियां अपने फायदे को देखते हुए किसानों को बीमा का पूरा लाभ देने असफल साबित हो रही है। फसल बीमा योजना शुरुआत से ही सवालों के घेरे में रही है। अब तो कई राज्य सरकार ने भी यह मान लिया है कि फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराने वाले किसानों को पूरा मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते कई राज्यों ने पहले ही फसल बीमा कंपनियों को अपने से अलग कर लिया है। अब राज्य सरकारें स्वयं किसान को फसल नुकसानी का मुआवजा देना चाहती है। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

जानिए बीमा कंपनियों का सच जो किसानों व सरकार को पड़ रहा है भारी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं इस बात को माना कि फसल बीमा योजना का पूरा लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 22 लाख से अधिक किसानों को खरीफ-2019 में हुई फसल नुकसानी का बीमा दिया गया। इस भुगतान में कई किसानों 1 रुपए या उनके द्वारा जो प्रीमियम भरा गया था उससे कम भुगतान किया गया है। ऐसे भी बहुत से किसान हैं जिन्हें फसल बीमा राशि का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे मामलों के सामने आने पर बीमा कंपनियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। यही कारण है कि सरकार की ओर से पहले बीमा कराना अनिवार्य कर दिया गया था लेकिन बाद में इसे स्वैच्छिक कर दिया गया। इससे किसान अब चाहे तो अपनी फसल का बीमा कराए अन्यथा नहीं। ये उसकी इच्छा पर निर्भर होगा। बीमा कंपनियों की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से अब राज्य सरकार की नींद भी खुल गई है और अब वे स्वयं फसल नुकसानी का मुआवजा किसानों को वितरित करना चाहती है ताकि बीमा कंपनियों की भूमिका कम किया जा सके और किसान को लाभ पहुंचे।

 


ये राज्य हुए बीमा कंपनियों से अलग

बिहार और झारखंड राज्य ने तो पहले ही बीमा योजना से अपने को अलग कर लिया है। अब मध्यप्रदेश में भी किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसल बीमा का पूरा मुआवजा किसानों को दिलाने की बात कही है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के हर किसान को फसल बीमा कंपनियों से पूरा न्याय दिलाया जाएगा। प्रदेश के ऐसे किसान, जिन्हें फसल बीमा दावा राशि नहीं मिली है अथवा कम मिली है, उन सबका पक्ष बीमा कंपनियों के सामने सरकार मजबूती से रखेगी तथा आवश्यकता पडऩे पर इस संबंध में भारत सरकार से बातचीत भी की जाएगी। प्रत्येक किसान की बीमित फसल की पूरी दावा राशि उन्हें दिलाई जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक बाढ़ पीडि़त को शीघ्र ही राहत राशि भी दिलवाई जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में प्रदेश के किसानों को बीमा कंपनियों से प्राप्त दावा राशि के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक में कही।


कई जिलों के किसानों से मिली शिकायतें, दुबारा तैयार की जाएगी मुआवजा (फसल बीमा राशि) सूची

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि कई जिलों से शिकायतें आई हैं कि कुछ किसानों को या तो दावा राशि प्राप्त नहीं हुई है अथवा उनको हुए नुकसान के अनुपात में वह काफी कम है। इस संबंध में प्रत्येक जिले में पुन: परीक्षण कर कलेक्टर के माध्यम से सूची प्राप्त करें तथा प्राप्त सूची अनुसार संबंधित बीमा कंपनी के समक्ष पुन: बीमा दावा प्रस्तुत करें। हर किसान को न्याय मिलना चाहिए।


किसानों को कब-कब, कितनी मुआवजा राशि का किया गया भुगतान

खरीफ 2018 में प्रदेश में कुल 8 लाख 94 हजार 919 किसानों को दावा राशि 1,987 करोड़ 27 लाख रुपए का भुगतान किया गया। रबी 2018-19 में बीमा कंपनियों द्वारा दावा राशि 710 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। खरीफ 2019 में कुल 22 लाख 49 हजार 760 किसानों को दावा राशि 4 हजार 688 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना था, जिसमें से 1 अक्टूबर तक 14 लाख 40 हजार किसानों को 2,628 करोड़ रुपए बीमा दावा राशि का भुगतान किया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 सितंबर 2020 को दोपहर 11:30 वन क्लिक में देश के 22 लाख 51 हजार 188 किसानों को खरीफ 2019 की फसल बीमा दावा की कुल राशि 4 हजार 688 करोड़ 83 लाख का ई-अंतरण के माध्यम से भुगतान की बात कही थी। परन्तु अभी तक मात्र 14 लाख 40 हजार किसानों को 2,628 करोड़ रुपए बीमा दावा राशि का भुगतान किया गया है। शेष किसानों को भुगतान की प्रकिया की जा रही है।

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जारी रिपोर्ट : साल दर साल कैसे हो रहा है बीमा कंपनियों को फायदा ( Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana )

चर्चित संस्था सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट ( सीएसई ) द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जारी रिपोर्ट की मानें तो इस योजना में किसानों का भरोसा टूटता दिखता है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि योजना में बैंकों की सक्रियता और किसानों की संख्या तो बढ़ी है पर किसानों को फायदा मिल पाना दूर की कौड़ी रहा है। इस साल के आंकड़े भी इस योजना में किसानों के कम होते भरोसे की पुष्टि करते दिखते हैं। साल 2017-18 में इस योजना के तहत आने वाले रकबे में कमी दर्ज की गई। बीते वित्तीय वर्ष के लिए कुल 40 फीसदी खेतों को इसके दायरे में लाने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन जमीन पर यह आंकड़ा 24 फीसदी रहा। इससे पहले साल 2016-17 में यह 30 फीसदी रहा था। 

सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए इस आंकड़े को 50 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। वहीं पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक से कर्ज लेने वाले किसानों के लिए फसल बीमा योजना लेना अनिवार्य था। इसके खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबंधित संगठन भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने गुजरात हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। 

इसमें संघ ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देकर कहा है कि अब तक सरकार बीमा कंपनियों को 10,000 करोड़ रुपए से अधिक दे चुकी है, इसके बावजूद किसानों द्वारा फसल नुकसान को लेकर किए गए दावों का निपटारा नहीं किया जाता है। इस प्रकार बीमा कंपनियों की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से सरकार की जेब से तो बीमा कंपनियों के पास पहुंच रहा है पर किसानों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। यही सरकार की और किसानों की बीमा कंपनियों से नाराजगी है।

 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Swaraj 855 एफई 4WD
₹ 0.78 Lakh Total Savings

Swaraj 855 एफई 4WD

52 HP | 2024 Model | Jabalpur, Madhya Pradesh

₹ 9,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 744 एक्स टी
₹ 4.45 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एक्स टी

45 HP | 2021 Model | Nashik, Maharashtra

₹ 3,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 717
₹ 0.75 Lakh Total Savings

Swaraj 717

15 HP | 2023 Model | Ajmer, Rajasthan

₹ 2,75,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Sonalika एमएम 35 DI
₹ 1.98 Lakh Total Savings

Sonalika एमएम 35 DI

35 HP | 2020 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 3,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All