फ्री एलपीजी योजना : एक महीने तक उपभोक्ताओं को मिलेगी फ्री में गैस

Share Product प्रकाशित - 22 Sep 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

फ्री एलपीजी योजना : एक महीने तक उपभोक्ताओं को मिलेगी फ्री में गैस

जानें, क्या है फ्री एलपीजी योजना और इससे कैसे मिलेगा लोगों को लाभ

कई राज्यों में गरीब परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं केंद्र व राज्य सरकार भी सिलेंडर पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपए सब्सिडी दी जा रही है। वहीं राज्य सरकार अपने स्तर पर अलग से सब्सिडी (subsidy) का लाभ पात्र परिवार को प्रदान कर रही है। ऐसे में इन उपभोक्ताओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो रहा है। इसी बीच राजस्थान सरकार ने अपने संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के साथ उपभोक्ताओं के लिए एक नई योजना शुरू की है। यह योजना ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत लोगों को एक महीने फ्री में घरेलू गैस की सुविधा प्रदान की जाएगी।

दरअसल राजस्थान सरकार घरेलू गैस की सप्लाई पाइप लाइन द्वारा घर-घर करने जा रही है। इसकी शुरुआत कोटा से की गई है। यहां पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की जा रही है। इसके तहत करीब एक माह तक उपभोक्ताओं को फ्री में गैस की सप्लाई की जाएगी।

उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई प्रोत्साहन योजना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पाइप लाइन से घरेलू गैस (DPNG) के नए कनेक्शन लेने वालों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है। आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह के अनुसार इस अवधि के दौरान कोटा शहर में डीपीएनजी कनेक्शन लेने वाले पहले एक हजार उपभोक्ताओं को करीब एक माह के उपभोग की गैस नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

बार-बार गैस सिलेंडर बुक कराने से मिलेगी मुक्ति

राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड की ओर से नए डीपीएनजी (DPNG) गैस कनेक्शन लेने वाले लोगों के लिए “नि:शुल्क पीएनजी गैस कनेक्शन अवसर” पोस्टर जारी किया है। बता दें कि कोटा शहर में सीएनजी एवं पीएनजी उपलब्ध कराने का काम आरएसजीएल द्वारा किया जा रहा है। पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस वितरण किफायती, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल है और इससे ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं को बार-बार सिलेंडर की बुक कराने या बदलवाने के काम से मुक्ति मिलेगी।

डीपीएनजी कनेक्शन के लिए कहां करें संपर्क

कोटा शहर में आरएसजीएल की ओर से सीएनजी सुविधा के लिए आधाभूत ढांचा विकसित करने करने के साथ ही घरेलू, व्यावसायिक व औद्योगिक कनेक्शनों के साथ ही सीएनजी सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रोत्साहन योजना के अनुसार डीपीएनजी कनेक्शन (DPNG Connection) लेने वालों को प्रत्येक बिलिंग चक्र में 3.3 स्टेंडर्ड क्यूबिक मीटर एससीएम गैस 3 बिलिंग चक्र अवधि के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। नए डीपीएनजी कनेक्शन (DPNG Connection) के लिए आरएसजीएल के कोटा कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।

रसोई गैस सिलेंडर को लेकर राजस्थान में क्या चल रही है योजना

राजस्थान में सरकार की ओर से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। ऐसे में यहां उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) से जुड़े परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। वास्तव में सिलेंडर की कीमत 806 रुपए है। इसमें 300 रुपए की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से मिलती है, इसके अलावा 450 रुपए से ऊपर की जितनी भी राशि होती है वह राज्य सरकार वहन करेगी। हालांकि लाभार्थी को गैस एजेंसी से पूरी कीमत पर एलपीजी सिलेंडर खरीदना पड़ता है। इसके बाद केंद्र व राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाता है।

राजस्थान में कितने परिवारों को मिल रहा है 450 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ

राजस्थान सरकार की ओर से 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ एक सितंबर 2024 से मिलना शुरू हो गया है। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले करीब 68 लाख परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत हर पात्र परिवारों को हर महीने एक सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना से राज्य सरकार पर करीब 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back