यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

लाड़ली बहना योजना : इस योजना की 8वीं किस्त मिलना हुआ कंफर्म, दिशा-निर्देश जारी

प्रकाशित - 06 Jan 2024

इस तारीख को जारी होगी योजना की किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

सरकार की ओर से किसानों के साथ ही महिलाओं के लिए भी बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उनमें से एक लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) भी है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1250 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। अभी तक इस योजना से प्रदेश की लाड़ली बहनों को 7 किस्तें मिल चुकी हैं और उन्हें अब इस योजना की 8वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

कुछ समय पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री बदलने के साथ ऐसा समझा जा रहा था कि इस योजना को बंद किया जा सकता है, लेकिन नए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि पिछले मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। इस योजना से प्रदेश की 1.33 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई है जिनको इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें मिलने वाला पैसा सीधा लाभार्थी महिला के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना को चलाए जाने का उद्‌देश्य प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

किस तारीख को जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 8वीं किस्त (On which date will the 8th installment of Ladli Brahmin Yojana be released)

हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 8वीं किस्त (8th installment of Ladli Behna Yojana) के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि लाड़ली बहना योजना की 8वीं किस्त महिलाओं को 10 जनवरी को जारी की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं। विभाग 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपने जिले में रजिस्टर्ड सभी पात्र लाभार्थी सूची को पोर्टल पर लाग इन करके ई-पेमेंट करने के लिए बैंक के पास भेजे।

योजना की 8वीं किस्त में कितना मिलेगा पैसा (How much money will be received in the 8th installment of the scheme)

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार 10 जनवरी 2024 को सीएम द्वारा लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को जिनका नाम अंतिम लाभार्थी सूची में है उनको आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की जानी है। यह बात तो कही गई है लेकिन योजना में कितनी बढ़कर राशि मिलेगी इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। जबकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि योजना की राशि को समय-समय पर बढ़ाकर 3000 रुपए तक किया जाएगा। जबकि मंत्रालय के आदेश में इस बात का कोई संकेत नहीं है। ऐसे माना जा रहा है कि इस बार भी लाड़ली बहनों को 7वीं किस्त की तरह 8वीं किस्त में 1250 रुपए ही दिए जा सकते हैं। देखने वाली बात यह है कि इस बार योजना की पात्र बहनों के खाते में 1250 रुपए आते हैं या नए मुख्यमंत्री योजना की राशि में इजाफ करते हुए 1500 रुपए की राशि बहनों को देते हैं।

विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई थी यह योजना

इस बार एमपी में हुए विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) जिससे राज्य की 1.33 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई है, गेम चेंजर साबित हुई थी। बीजेपी को इसी योजना के कारण ही भारी मतों से जीत हासिल हुई थी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को उन्हें जिताने को कहा था और कहा था कि वे जीते तो इस योजना की राशि में समय-समय पर बढ़ोतरी होती रहेगी और बहनों को इस योजना से 3000 रुपए तक मिलेंगे। यह योजना विधानसभा चुनाव के पूर्व ही 7 महीने पहले लागू हुई थी। इस योजना ने चुनाव परिणाम में अहम भूमिका अदा की और एक बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार आ गई, वह भी भारी बहुमत के साथ। यह योजना राज्य की महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि इसमें सरकार द्वारा मिलने वाला पैसा सीधा उनके खाते में ट्रांसफर होता है।

कैसे चेक करें लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम (How to check your name in the beneficiary list of Ladli Brahmin Yojana)

राज्य की पात्र महिलाएं जिनका नाम लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची (Final list of Ladli Behna Yojana) में हैं, उन्हें योजना की 8वीं किस्त का पैसा दिया जाएगा। ऐसे में आपको सूची में अपने नाम की जांच कर लेनी चाहिए ताकि आपको इस योजना के तहत पैसा मिलना सुनिश्चित हो जाए। बता दें कि सूची को समय-समय पर अपडेट किया जाता है जिसमें अपात्रों के नाम हटाए व नए लाभार्थियों के नाम जोड़े जाते हैं  इसलिए आपको किस्त आने से पहले योजना की सूची में अपना नाम अवश्य चेक करना चाहिए।

लाड़ली बहना योजना 8वीं किस्त के लिए कैसे चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम (How to check your name in the beneficiary list for Ladli Behna Yojana 8th installment)

लाड़ली बहना योजना की 8वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम की जांच करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूची में अपना नाम देखना होगा। यदि आपका नाम सूची में है तो आपको योजना का पैसा मिलेगा और नहीं है तो आपको इस योजना में मिलने वाला पैसा नहीं मिल सकेगा। लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची में नाम चेक करने का तरीका इस प्रकार है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको ऊपर की ओर अंतिम सूची ऑप्शन दिया हुआ है। इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और दिए गया कैप्चा डालना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • अब आपको इस प्राप्त हुए ओटीपी को सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको भरना होगा।
  • मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको इस सबमिट करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने लिस्ट खुलकर आ जाएगी। आपको यहां से लिस्ट को डाउनलोड कर लेना होगा। इसके बाद आप अपना नाम आसानी से लाभार्थी सूची में देख सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरजॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें