मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना : होनहार विद्यार्थियों को सरकार से मिलेगी छात्रवृत्ति

Share Product Published - 15 Apr 2022 by Tractor Junction

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना : होनहार विद्यार्थियों को सरकार से मिलेगी छात्रवृत्ति

सरकारी स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ, जानें, पूरी जानकारी

सरकार की ओर से देश के नागरिकों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके अलावा कई नई योजनाएं भी शुरू की जा रही है। इसी क्रम में पंजाब सरकार की ओर से राज्य के होनहार विद्यार्थियों के लिए एक छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इसका नाम मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के लिए जागरूक करने के साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उनकी आर्थिक मदद करना है। बता दें कि कई विद्यार्थी मेधावी और होनहार होने के बाद भी परिवार की कमजोर आर्थिक के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना एक बड़ा सहारा बन सकती है।

क्या है मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना (Chief Minister Scholarship Scheme)

छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने और सरकारी स्कूल और कॉलजों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत पंजाब सरकार की ओर से मेधावी और होनहार छात्रों को आगे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सरकारी स्कूल और कॉलेजों में पढऩे वाले मेधावी विद्यार्थियों को फीस में छूट प्रदान की जाएगी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 1 दिसंबर 2021 को इस योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी थी। इसके बाद से इस योजना का लाभ राज्य के कई छात्रों को मिल चुका है।

कौन उठा सकते हैं मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को दिया जाएगा। लेकिन इस योजना में विशेष रूप से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार करीब 36.05 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर रही है। 

90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की पूरी फीस होगी माफ

  • मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अनुसार 60 से 70 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को फीस की 70 प्रतिशत राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है यानि उनकी फीस में 70 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छात्र को केवल तीस प्रतिशत फीस ही जमा करनी होगी।
  • इसी तरह 70 से 80 प्रतिशत अंक पाने वालों को फीस में 80 प्रतिशत दी जाएगी। इसके अंतर्गत छात्र को केवल 20 प्रतिशत फीस/शुल्क का ही भुगतान करना होगा।
  • इसी प्रकार 80 से 90 प्रतिशत अंक पाने वालों को फीस की 90 प्रतिशत राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी। इसके अंतर्गत छात्र को केवल 10 प्रतिशत फीस ही स्कूल/कॉलेज में जमा करनी होगी। 
  • वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। यानी ऐसे छात्रों की पूरी फीस माफ की जाएगी। 

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता/शर्तें

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी तय की गई है। जो इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाला विद्यार्थी पंजाब राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा। 
  • इस योजना में छात्र द्वारा कक्षा 10वीं में प्राप्त हुए अंकों को आधार माना जाएगा। 
  • मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने से पहले छात्र/छात्राओं को योग्यता परीक्षा देनी होगी जिसमें न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही पात्र लाभार्थी को फीस में छूट का लाभ सकेगा। 
  • वे छात्र जिन्हें राज्य या केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
  • यदि कोई छात्र राज्य या केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है और इस योजना के तहत रियायत राशि उस योजना के लाभ (राज्य या केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित कोई अन्य योजना) से अधिक है तो ऐसे छात्र को अंतर देय होगा।

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना पंजाब के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं।  

  • आवेदन करने वाले छात्र/छात्रा का आधार कार्ड
  • परिवार का राशन कार्ड जिसमें छात्र का नाम दर्ज हो
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • कॉलेज में जमा कराई गई फीस की रसीद
  • माता/ पिता का आय प्रमाण-पत्र
  • स्थाई निवास का प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले छात्र/छात्रा का पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र/छात्रा का मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए कैसे करें आवेदन

अभी फिलहाल मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना पंजाब के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। इसलिए आपको अभी इस योजना के लिए ऑफलाइन ही ओवदन करना होगा। जैसा कि ये योजना पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के लिए मान्य है। इसलिए आपको इस योजना का फॉर्म स्कूल या कॉलेज के माध्यम से मिल जाएगा। जिसे भरकर जमा कराने के बाद योग्यता परीक्षा आयोजित होगी। इसमें सफल होने के बाद आपको छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back