मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू, युवाओं को मिलेगा रोजगार, पंजीयन शुरू

Share Product प्रकाशित - 04 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू, युवाओं को मिलेगा रोजगार, पंजीयन शुरू

जानें, कैसे करना होगा योजना में रजिस्ट्रेशन और किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता 

सरकार की ओर से किसानों के साथ ही शहरी व ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने की दिशा में अब तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की गई है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (mukhyamantri seekho kamao yojana) को भी शुरू किया गया है। इसके लिए पंजीयन 4 जुलाई से शुरू किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत शहरी व ग्रामीण युवा प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार पाने में सक्षम होंगे।

इस योजना के तहत सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार के कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन कोर्सों के लिए अभ्यर्थी का चयन उसकी रूचि और योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इन प्रशिक्षण कोर्सों के दौरान सरकार की ओर से युवाओं को 8000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इस तरह यह योजना मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पंजीयन 4 जुलाई से शुरू 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) शुरू की है। सीएम 4 जुलाई को युवाओं को इस योजना की सौगात दे रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान 4 जुलाई को इस योजना के तहत पात्र युवाओं के पंजीयन का शुभारंभ करने जा रहे हैं। यानि इस योजना के लिए युवा 4 जुलाई से अपना पंजीयन करा सकते हैं। कार्यक्रम के अनुसार युवाओं के पंजीयन का शुभारंभ कार्यक्रम भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें एमएमएसकेवाई (MMSKY) पोर्टल का शुरू किया जाएगा और इसी के साथ ही पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कितना मिलेगा स्टाइपेंड

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ प्रतिमाह स्टाइपेंड देने की व्यवस्था भी की गई है। कार्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से है-

  • 12 वीं उत्तीर्ण युवाओं को – 8,000 रुपए
  • आईटीआई उत्तीर्ण को- 8500 रुपए
  • डिप्लोमा उत्तीर्ण को- 9,000 रुपए
  • स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले को- 10,000 रुपए स्टाइपेंड प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में किन कोर्सों का दिया जाएगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) के तहत युवाओं को विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि आदि सेवाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन के लिए क्या है पात्रता/शर्तें

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) के तहत पंजीयन करने वाले अभ्यर्थी के लिए कुछ पात्रता तय की गई है, जिन्हें उसे पूरा करना होगा, ये पात्रता इस प्रकार से हैं-

  • प्रदेश के सभी बेरोजगार युवा जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक है, वे इस योजना में पंजीयन कराने के पात्र होंगे।
  • योजना में पंजीयन या आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है।
  • योजना में पंजीयन के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आईटीआई उत्तीर्ण या इससे उच्च होनी चाहिए।
  • योजना के तहत चयनित युवा को छात्र-प्रशिक्षणार्थी कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन के लिए किन दस्तावेजों (documents) होगी आवश्यकता

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) में पंजीयन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का आधार कार्ड
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का आयु प्रमाण-पत्र
  • आवेदक की समग्र आईडी
  • आवेदक का शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन से पहले इस बातों का रखें ध्यान

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) में पंजीयन कराने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। यह महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार से हैं-

  • इस योजना में पंजीयन करने के लिए आपके पास समग्र आईडी होना अनिवार्य है।
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय अथवा उपलब्ध होना चाहिए।
  • समग्र पार्टल पर आवेदक का आधार, ई-केवाईसी किया जाना जरूरी है।  
  • बता दें कि यहां ई-केवाईसी का अर्थ समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है।
  • समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने के लिए समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर जाना होगा। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के बाद स्टेटस अपडेट होने में सामान्यत: 24 घंटे का समय लगता है।
  • अभ्यर्थी, पंजीयन करने के बाद प्राप्त हुई यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करेंगे।
  • अभ्यर्थी, योजना के तहत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा) की जानकारी दर्ज करेंगे। इसके लिए संबंधित अंक सूची की सॉफ्ट कॉपी जिसका आकार अधिकतम 500 केवी, केवल पीडीएफ फॉर्मेट में तैयार रखना होगा।
  • बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए, क्योंकि कोर्स के दौरान मिलने वाला स्टाइपेंड आपके आधार से लिंक खाते में ही प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कैसे करें ऑनलाइन पंजीयन (Online Registration)

यदि आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) में पंजीयन कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो कर सकते हैं-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले MMSKY पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां आपको अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक कराना है।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से संबधित निर्देशों को ध्यान से पढ़े।
  • यदि आप पात्रता से संबंधित निर्देशों का पालन करते हैं तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें।
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गए ओटीपी (OTP) से मोबाइल नं. सत्यापित करें।
  • आपकी समग्र से जानकारी स्वत: ही प्रदर्शित की जाएगी, आपके द्‌वारा एप्लीकेशन सबमिट किए जाने पर आपको एसएमएस से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वत: ही लॉग इन करवाया जाएगा।
  • यहां अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें एवं संबंधित दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे, उनमें से आप कोई कोर्स को चुन सकते है।
  • अब अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है, वह स्थान चुन सकता है।
  • इस तरह सभी मांगी गई जानकारी ठीक से भरकर अंत में सबमिट का बटन दबा कर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करें।
  • इस तरह आप मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना में पंजीयन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां-

  • योजना के तहत युवाओं का पंजीयन शुरू- 4 जुलाई 2023 से
  • युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन- 07 जून 2023 से
  • योजना में आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 15 जुलाई 2023
  • युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्यप्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर की कार्यवाही- 31 जुलाई 2023
  • विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि- 1 अगस्त 2023
  • शासन द्वारा युवाओं को स्टाइपेंड का वितरण- 1 सितंबर 2023 से
  • बता दें कि उपरोक्त सभी कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए महत्वपूर्ण लिंक

  • योजना में पंजीयन के लिए लिंक- https://mmsky.mp.gov.in/
  • योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए कोर्सों की सूची देखने के लिए लिंक- https://mmsky.mp.gov.in/assetss/pdf/Sector%20and%20Course%20Mapping%20under%20MSKY.pdf

योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (mukhyamantri seekho kamao yojana) की अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस योजना के हेल्प डेस्क नं. 0755-2525258 पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, आयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back