Published - 24 Feb 2022 by Tractor Junction
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से हाल ही में राज्य का बजट 2022 पेश किया गया। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब 5 लाख की जगह 10 लाख रुपए का निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की है। इससे अब राज्य के लोगों को सरकारी और राज्य सरकार द्वारा चयनित अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इस सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए राज्य के लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करना होगा। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दे रहे हैं ताकि राज्य के अधिक से अधिक लोग इस योजना में शामिल होकर निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख तक का कवर मिलता है। इस योजना में कॉकलियर इंप्लांट सहित कई गंभीर बीमारियां भी जोड़ी गई है। जरूरतमंद व्यक्तियों का कलेक्टर चिरंजीवी स्वास्थ्य कार्ड के बिना भी फायदा दिला सकेंगें। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में आउटडोर और इनडोर में हर तरह का इलाज कैशलेस होगा यानि इलाज का कोई पैसा नहीं देना होगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा की घोषणा भी की गई। इसमें 5 लाख तक का एक्सीडेंट कवर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना 1 मई 2021 से लागू हुई थी। पहले इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार को मिलेगा 5 लाख रुपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा दिया जाता था लेकिन अब राजस्थान सरकार ने नए बजट 2022 में इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है। इस योजना के तहत राजस्थान के लोग सरकार की ओर से चयनित किए गए प्राइवेट और सभी सरकारी अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक के इलाज सुविधा निशुल्क प्राप्त सकेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है।
चिरंजीवी योजना के तहत लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि वे भी इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ पा सके। लेकिन उन्हें बीमा प्रीमियम नहीं भरना होगा। उनका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा। जबकि अन्य लोगों को इस योजना में बीमा कराने के लिए कुछ प्रीमियम भरना होगा। इसी के साथ कोविड 19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित और असहाय परिवारों को भी कोई प्रीमियम राशि नहीं देनी होगी। इसके अलावा अन्य सभी लोगों को प्रीमियम राशि जमा करने पर ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र पात्र परिवारों को बीमा प्रीमियम के रूप में 50 प्रतिशत राशि जो न्यूनतम 850 रुपए सालाना है, प्रीमियम के रूप में जमा करानी होती है। इसके बाद ही वो इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते है। लेकिन इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा तभी आप इस योजना के तहत 10 लाख रुपए तक कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस योजना में बीमा कराने वाले को सिर्फ 50 प्रतिशत राशि 850 रुपए सालाना देनी होती है और शेष 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार स्वयं वाहन करती है।
चिरंजीवी योजना के तहत लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि वे भी इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ पा सके। लेकिन उन्हें बीमा प्रीमियम नहीं भरना होगा। उनका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा। जबकि अन्य लोगों को इस योजना में बीमा कराने के लिए कुछ प्रीमियम भरना होगा। इसी के साथ कोविड 19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित और असहाय परिवारों को भी कोई प्रीमियम राशि नहीं देनी होगी। इस तरह उपरोक्त बताएं गए लोगों को इस योजना का लाभ निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी लोगों को निर्धारित प्रीमियम राशि जमा करने पर ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
बता दें कि सरकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को इस योजना से बाहर रखा है। उनके लिए प्रदेश सरकार जल्दी ही सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) की तर्ज पर कैशलेस बीमा का लाभ देने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आजीएचएस) लागू करने की तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है। यदि आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायत स्तर पर या ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले पंजीकरण शिविर में जाना होगा। यहां से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन फॉर्म/रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा। फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरकर इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को इसके साथ लगाकर फॉर्म को पंजीकरण शिविर में जमा करना होगा। ध्यान रहे फॉर्म की रिसीप्ट जरूर लें, इसी के साथ आपको एक रेफरेंस नंबर भी प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की अधिक जानकारी के लिए के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 18001806127 पर भी इसके बारे में पता कर सकते हैं।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।