प्रकाशित - 12 Dec 2023
किसानों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) एक बहुत ही उपयोगी कृषि यंत्र है। ट्रैक्टर की सहायता से किसान खेती के अधिकांश काम आसानी से पूरे कर सकते हैं। ट्रैक्टर के साथ खेती में काम आने वाले कृषि यंत्रों को जोड़कर चलाया जा सकता है। इतना ही नहीं फसल को मंडी में बेचने ले जाने के लिए भी ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में ट्रैक्टर किसानों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कृषि मशीन है। किसानों के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार ने ट्रैक्टर पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) देने का फैसला किया है। इसके लिए 80 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है।
योजना के प्रथम चरण में किसानों को सब्सिडी पर 1,112 ट्रैक्टर वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा योजना के तहत 970 कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा। दरअसल राज्य सरकार, किसानों के लाभार्थ ट्रैक्टर वितरण योजना लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद किसानों को सब्सिडी पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें ट्रैक्टर की लागत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी।
हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको, क्या है ट्रैक्टर वितरण योजना (Tractor Distribution Scheme), इसमें ट्रैक्टर खरीदने के लिए कितनी सब्सिडी मिलेगी, इसके लिए क्या है पात्रता और शर्तें, इस योजना के तहत कैसे आवेदन किया जा सकता है, आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि सभी जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं।
राज्य सरकार की ओर किसानों के लिए एक नई योजना, ट्रैक्टर वितरण योजना (Tractor Distribution Scheme) लागू की जाएगी। इस योजना के तहत सभी जिलों के किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। सब्सिडी का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। प्रथम चरण में इस योजना पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है। योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के किसानों को 1,112 ट्रैक्टर व 970 कृषि यंत्र वितरित किए जाएंगे।
राज्य सरकार की ओर से ट्रैक्टर वितरण योजना (Tractor Distribution Scheme) के तहत किसानों को ट्रैक्टर पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान किसानों को ट्रैक्टर के लागत मूल्य पर दिया जाएगा। ट्रैक्टर पर लगने वाले जीएसटी का भुगतान किसान को स्वयं करना होगा। इस योजना के तहत 1,112 ट्रैक्टर वितरित करने का लक्ष्य है। वहीं खेती के लिए उपयोगी अन्य कृषि यंत्रों पर किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं इस योजना के तहत किसानों को 970 कृषि यंत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना का लाभ सभी जिलों के किसान, किसान समूह, महिला स्वयं सहायता समूह, जल पंचायत, जल छाजन समितियां, लैंपस और अन्य कृषि संगठन को मिलेगा। ट्रैक्टर के साथ दो कृषि यंत्रों पर कुल 10 लाख रुपए खर्च का अनुमान है। हालांकि ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों के वितरण में वैसे तो किसान समूह को प्राथमिकता दी जाएगी जिसके सदस्यों के पास खेती योग्य कुल 10 एकड़ से अधिक भूमि होगी। इसके अलावा उन किसान समूह को भी प्राथमिकता दी जाएगी जिसके एक सदस्य के पास ट्रैक्टर चलाने का लाइसेंस होगा।
ट्रैक्टर पर सब्सिडी (Subsidy) के लिए कुछ पात्रता व शर्तें भी निर्धारित की है। योजना के तहत सब्सिडी पर ट्रैक्टर लेने के लिए नीचे दी गई पात्रता व शर्तों को पूरा करना होगा, यह पात्रता व शर्तें इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर पर सब्सिडी लाभ राज्य के सभी जिलों के किसानों को प्रदान किया जाएगा।
ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए आवेदन के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
जिन किसानों ने पिछले सात सालों के दौरान सब्सिडी पर ट्रैक्टर नहीं लिया है, वे किसान इस योजना के पात्र होंगे।
यदि आपने सब्सिडी पर ट्रैक्टर खरीदा है तो इसे 5 साल तक बेचने की अनुमति नहीं होगी, इसके लिए किसान को शपथ पत्र देना होगा।
योजना के तहत ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु किसानों को कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं
मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना (Chief Minister Tractor Distribution Scheme) के लिए आवेदन जल्द शुरू किए जाएंगे। यह योजना झारखंड सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों के लिए जल्द लागू की जाएगी। योजना को विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य योजना प्राधिकृत समिति और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उराव ने मंजूरी दे दी है। अब इसको कैबिनेट में रखा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही यह योजना प्रदेश में लागू कर दी जाएगी। योजना लागू होने के साथ ही राज्य के किसान 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ट्रैक्टर और 80 प्रतिशत सब्सिडी पर अन्य कृषि यंत्र प्राप्त कर पाएंगे। जैसे ही यह योजना लागू होगी और इसके लिए आवेदन शुरू होंगे, वैसे ही हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको इसके बारे में जानकारी देंगे। इसलिए बने रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖