मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : 14वीं किस्त जारी, 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में आया पैसा

Share Product प्रकाशित - 06 Jul 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :  14वीं किस्त जारी, 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में आया पैसा

महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए 1574 करोड़ रुपए, जानें, कैसे चेक करें खाते में पैसा आया या नहीं

सरकार की ओर से किसानों के साथ ही महिलाओं के लिए भी ऐसी बहुत-सी योजनाएं शुरू की गई है जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में सबसे लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (mukhyamantri ladli bahana yojana) है जो विधानसभा व लोकसभा दोनों चुनावों में गेम चेंजर साबित हुई। लाड़ली बहना योजना की सफलता को देखते हुए अन्य राज्य भी अपने यहां इसी तरह की योजना शुरू कर रहे हैं।

हाल ही में लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त (14th installment of Ladli Brahmin Yojana) जारी की गई है। इसके तहत 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में 1250-1250 रुपए की राशि राज्य सरकार ने ट्रांसफर की है। इस तरह लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत कुल 1574 करोड़ की राशि जारी की गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंग्ल क्लिक से यह राशि लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की है।

इस बार भी निर्धारित तिथि से पहले जारी हुई योजना की किस्त

पिछले कुछ महीनों से लाड़ली बहना योजना (Ladli Brahmin Yojana) की किस्त निर्धारित तिथि ( प्रतिमाह की 10 तारीख ) से पहले महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। समय से पहले किस्त पाकर राज्य की महिलाएं काफी खुश हैं। इस योजना 14वीं किस्त 5 जुलाई 2024 को जारी की गई जिसमें 1.29 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। इस योजना से जुड़ी महिलाओं को हर साल 15,000 रुपए की सहायता मिल रही है। खास बात यह है कि इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को सीधे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है।

इस साल 2024 में कब-कब जारी हुईं लाड़ली बहना योजना की किस्तें

  • लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त- 5 जुलाई 2024
  • लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त- 7 जून 2024
  • लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त- 4 मई 2024
  • लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त- 5 अप्रैल 2024
  • लाड़ली बहना योजना की 10वीं किस्त – 1 मार्च 2024
  • लाड़ली बहना योजना की 9वीं किस्त- 10 फरवरी 2024
  • लाड़ली बहना योजना की 8वीं किस्त- 10 जनवरी 2024

कैसे चेक करें लाड़ली बहना योजना की लिस्ट में अपना नाम

  • यदि आप यह जानना चाहती है कि लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary list of Ladli bahana scheme) में आपका नाम है या नहीं, तो आप इसे नीचे दिए गए तरीके से आसानी से चेक कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक https://cmladlibahna.mp.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट (Ladli bahana scheme website) के होम पेज पर अंतिम सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने जिले और तहसील का नाम का चयन करना होगा।
  • इसके बाद ब्लॉक या नगरीय निकाय का चयन कर ग्राम पंचायत या वार्ड का चयन करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने लाड़ली बहना योजना की अंतिम लाभार्थी सूची (Final beneficiary list of Ladli Brahmin Yojana) आ जाएगी, इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

नहीं आया खाते में पैसा तो क्या करें

यदि आप लाड़ली बहना योजना (Ladli Brahmin Yojana) से जुड़ी हुई है और आपके खाते में अभी तक लाड़ली बहना योजना की पैसा नहीं आया है तो घबराए नहीं, जल्द आपके खाते में पैसा आ जाएगा, क्योंकि डीबीटी (DBT) से पैसा जारी होने के बाद भी बैंक में ट्रांसफर होने में एक से दो दिन का समय लग जाता है। ऐसे में धीरे-धीरे राशि खातों में ट्रांसफर होती है। यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ी है तो भी पैसा रिलीज होने के बाद भी आपके खाते में नहीं पहुंच पाता है जैसे- आधार का लिंक न होगा, ईकेवाईसी (E-KYC) नहीं होना आदि। ऐसे में आपको अपने बैंक खाते को दुरुस्त करना चाहिए।

किस्त नहीं मिलने पर कहां करें शिकायत

यदि आपका बैंक खाता दुरुस्त है और इसके बाद भी आपके खाते में किस्त नहीं आई है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत शिकायत दर्ज करने का तरीका इस प्रकार से है

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आपको एमपी समाधान (MP Samadhan) की आधिकारिक वेबसाइट https://cmhelpline.mp.gov.in/ पर जाना होगा और यहां अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी।
  • एमपी समाधान के होम पेज पर शिकायत या मांग सुझाव दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पास ओटीपी (OTP) आएगा जिसे सबमिट करने पर आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा।
  • इसके बाद एक शिकायत फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे- समग्र आईडी, नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, पता आदि दर्ज करना होगा।
  • आपको अपनी समग्र आईडी अवश्य दर्ज करनी है। यहां आपको शिकायत दर्ज करने का विकल्प मिलेगा। फिर आपको यहां एक जन शिकायत यूनिक नंबर प्राप्त होगा। यहां आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back