प्रकाशित - 26 Aug 2023
देश में बेघर लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का संचालन किया जा रहा है। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास रहने के लिए अपना मकान नहीं है। ऐसे लोगों की परेशानी काे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना (mukhyamantree jan awas yojana) का ऐलान किया गया है। इसके तहत उन लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे जिन्हें पीएम आवास योजना के तहत किसी कारणवश मकान नहीं मिल पाया है। ऐसे लोगों के लिए राज्य सरकार मकान उपलब्ध कराएगी। बता दें कि पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत गरीब, निम्नवर्ग व मध्यमवर्गीय लोगों को सस्ती दर पर आवास उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी भी दी जाती है। ऐसे में लोगों को कम कीमत पर घर का मकान मिल जाता है। इतना ही नहीं इसके लिए बैंक लोन भी आसानी से मिल जाता है।
मुख्यमंत्री जन आवास योजना (mukhyamantri jan awas yojana) को शुरू करने की आधिकारिक घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में की। इसके तहत किसी भी कारण से पीएम आवास योजना में छूटे हुए लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र थे लेकिन उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, वे लोग मुख्यमंत्री जन आवास योजना (mukhyamantri jan awas yojana) में अपना मकान प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण का महाअभियान जारी है। जल्द ही पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश में हर जरूरतमंद परिवार को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जो परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटेंगे, उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास योजना (mukhyamantri jan awas yojana) में मकान बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश में कोई भी परिवार आवास से वंचित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने यह बात पिछले दिनों पोहरी जिला शिवपुरी में चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए है। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब जमीन के बिना नहीं रहेगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना का क्रियान्वयन भी जारी है। शिवपुरी में 27 हजार लोगों को पट्टे उपलब्ध कराए गए हैं। यदि कोई छूटा होगा तो उसे भी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री जन आवास योजना (mukhyamantri jan awas yojana) का उद्देश्य प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को रहने के लिए आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत भी पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की तरह ही सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी ताकि जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर आवास मिल सके। इस योजना पर प्रदेश सरकार काम कर रही है। इसका लाभ प्रदेश के लाखों लोगों को मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी हैं, जो हर सरकारी आवासीय योजना में होती है। मुख्यमंत्री जन आवास योजना mukhyamantri jan awas yojana) के लिए पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं
मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं
बता दें कि अभी फिलहाल मुख्यमंत्री की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना (mukhyamantri jan awas yojana) की मात्र घोषणा की गई है। अभी इसके आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जैसे ही इस योजना की आधिकारिक वेबवसाइट शुरू की जाएगी, आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए अभी आपको थोड़ा रूकना पड़ेगा जैसे ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना की वेबसाइट (Website of mukhyamantri jan awas yojana) शुरू की जाएगी उसकी जानकारी सबसे पहले आपको हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से देंगे। इसलिए बने रहे ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖