मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना: ग्रामीण बालिकाओं को मुफ्त में मिलेगी स्कूटी

Share Product प्रकाशित - 05 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना: ग्रामीण बालिकाओं को मुफ्त में मिलेगी  स्कूटी

राज्य के 5 हजार विद्यालयों में होगा स्कूटी का वितरण, ऐसे उठाएं लाभ

सरकार की ओर से किसानों सहित सभी वर्गों के लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। केंद्र के साथ ही राज्य सरकार ने भी अपने स्तर पर योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों 1 मार्च को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी बजट में बालिकाओं को मुफ्त स्कूटी देने की घोषणा की गई। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही फ्री स्कूटी वितरण योजना शुरू करने जा रही है जिसका लाभ राज्य की अध्ययनरत बालिकाओं को मिल सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य में ये योजना जल्द शुरू की जाएगी जिसका लाभ 12वीं कक्षा पास करने वाली बालिकाओं को दिया जाएगा। बताया जा रहा है इस योजना के तहत राज्य के करीब 5000 विद्यालयों की बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि कि मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना से दूर-दराज से विद्यालय या कॉलेज में पढ़ने आने वाली छात्राओं को सुविधा होगी। जल्द ही योजना शुरू की जाएगी और प्रदेश की पात्र बालिकाओं को इसका वितरण किया जाएगा। योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की बालिकाओं को दिया जाएगा। बता दें कि राजस्थान में पहले से ही अशोक गहलोत सरकार की ओर से राज्य की बालिकाओं के लिए स्कूटी वितरण योजना चलाई जा रही है। अब इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार भी पहल कर रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस योजना का क्रियान्वयन कर दिया जाएगा।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना मध्यप्रदेश की जानकारी दे रहे हैं।

क्या है मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना एमपी

मध्यप्रदेश सरकार ने अपने बजट 2023 में 12वीं पास करने वाली बालिकाओं के लिए फ्री स्कूटी देने का ऐलान किया है। इस योजना का लाभ राज्य के 5000 विद्यालयों की बालिकाओं को दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उन्हीं बालिकाओं दिया जाएगा जो सर्वोच्च अंक से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करेगी। सरकार की इस स्कूटी योजना से बालिकाओं को दूर-दराज में पढ़ाई के लिए जाने में कोई परेशानी नहीं होगी और वे बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकेंगी।

बालिकाओं को कैसे मिलेगा फ्री स्कूटी योजना का लाभ

बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना चलाई जाएगी। इस योजना का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश राज्य की बालिकाओं को दिया जाएगा। इसके लिए बालिका का 12वीं में सर्वाधिक अंक लाना जरूरी होगा। इस योजना का लाभ सरकारी स्कूल की बालिकाओं को दिया जाएगा। इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की बालिकाएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अभी फिलहाल इस योजना की सिर्फ घोषणा मात्र की गई है। इस योजना के क्रियान्वयन में करीब 3 से 4 माह का समय लग सकता है। इसके बाद योजना के लिए फॉर्म भरवाएं जाएंगे। जैसे ही इस योजना के संबंध में हमें काई अपडेट जानकारी मिलेगी हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपके साथ जरूर शेयर करेंगे। इसलिए बने रहिये हमारे साथ।

बालिकाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार अन्य खास योजनाएं

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से महिला और बालिकाओं के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनमें से खास योजनाओं की जानकारी इस प्रकार से है-

लाड़ली लक्ष्मी योजना

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य की बालिकाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है। इस योजना को शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 2007 में शुरू किया था। इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई और फिर शादी तक के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अनुसार बेटी के जन्म पर सरकार 11000 रुपए देती है। जब बेटी स्कूल में एडमिशन लेती है तो उस समय 5000 रुपए की आर्थिक सहायता इस योजना के तहत दी जाती है। वहीं 6,9,10 और 12वीं कक्षा में जाने पर बेटी को 5000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इसके अलावा बेटी की शादी पर (21 साल की उम्र में) एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता इस योजना के तहत दी जाती है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य की बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना भी चलाई जा रही है। इसके तहत गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ राज्य में रहने वाले सभी गरीब परिवार उठा सकते हैं। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को बेटी की शादी के लिए 55000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ सभी वर्गों के लोग चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम उठा सकते हैं।

इसके अलावा राज्य की बेटियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बेटियों की शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप योजना, साइकिल योजना, लाडली बहना योजना आदि योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ उन्हें उन्हें मिल रहा है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फोर्स ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back