प्रकाशित - 20 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
केंद्र सरकार की योजनाओं में पीएम किसान योजना किसानों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजना है। इस योजना की खास बात ये हैं कि इस योजना के जरिये किसानों को सीधे तौर पर आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए समय-समय पर सरकार ने इसके नियमों में बदलाव किया है। इसके साथ ही इस योजना का लाभ ले रहे सभी लाभार्थियों की पहचान भी की जा रही है ताकि पात्र लाभार्थी तक इस योजना का लाभ पहुंच सकें। अब तक पीएम किसान योजना से देश के करीब 14 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़ चुके हैं और अभी इसमें आवेदन का सिलसिला जारी है। अब तक इस योजना की 12 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और इस योजना की 13वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। तो बता दें कि 13वीं किस्त भी जल्द ही किसानों के खाते में भेजी जाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सरकार नए साल पर किसानों को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकती है। ऐसे में किसानों को 13वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम अवश्य देख लेना चाहिए ताकि आपको कन्फर्म हो जाए की आप इस योजना की 13वीं किस्त के लिए पात्र है या नहीं। कहीं आपका नाम इस योजना की 13वीं किस्त की लिस्ट से कट तो नहीं गया है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में नाम जांचने का तरीका बता रहे हैं, इसी के साथ इस योजना से जुड़ी खास बातों को भी आपसे शेयर कर रहे हैं ताकि आप 13वीं किस्त से जुड़ी हर अपडेट जान सकें। तो बने रहिये हमारे साथ।
पीएम किसान योजना की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने इस योजना में ई-केवाईसी और आधार नंबर से बैंक खाता लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में पीएम किसान योजना के तहत सम्मान निधि का लाभ लेने वाले प्रत्येक किसान को 31 दिसंबर 2022 से पहले ये दोनों काम कर लेने चाहिए ताकि बिना रुकावट योजना का लाभ मिल सकें। बता दें कि पीएम किसान योजना में सरकार की ओर से योजना से जुड़े हुए किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ये राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2-2 हजार रुपए की तीन समान किस्तों में दी जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी जिन किसानों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जिनका आधार उनके खाते से लिंक है। यानि अब पीएम किसान योजना से जुड़े हर लाभार्थी को ई-केवाईसी और आधार से खाता लिंक करना बेहद जरूरी है। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत लाखों की संख्या में अपात्र किसान भी गलत तरीके से इस योजना में अपना नाम जुड़वाकर सम्मान निधि की राशि का लाभ ले रहे थे। ऐसे में केंद्र सरकार को जब ये मालूम हुआ तो उसने सख्त रूख अपनाते हुए पीएम किसान योजना के तहत वेरिफिकेशन काम शुरू किया, तो लाखों की तादाद में अपात्र किसानों के इस योजना से जुड़ने की बात सामने आई। अब सरकार की ओर से इस योजना से अपात्र किसानों को योजना से बाहर करने का काम किया जा रहा है। यूपी में करीब ऐसे 2 लाख से अधिक अपात्र किसानों को इस योजना से बाहर कर दिया गया है। इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी अपात्र किसानों की पहचान कर उन्हें योजना से बाहर करने का काम किया जा रहा है।
यदि आप पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त पाना चाहते हैं तो आपको 31 दिसंबर 2022 तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, तभी आप इस योजना का लाभ बिना रूकावट प्राप्त कर सकते हैं। ई-केवाईसी के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी जाकर निर्धारित शुल्क जमा करा कर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा आप स्वयं भी पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर ईकेवाईसी के ऑप्शन पर जाकर इसे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। यदि आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो जाएगी तो आपको इस योजना की अगली किस्त आसानी से मिल जाएगी।
यहां हम आपको पीएम किसान लाभार्थी सूची में नाम जांचने का तरीका दे रहे हैं। यहां नीचे दिए गए तरीके को अपनाकर आप लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं-
सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा।
यहां होम पेज पर आपको फार्मर कार्नर के अंतर्गत eKYC (ई-केवाईसी) ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
यहां क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर की जानकारी मांगी जाएगी।
इसमें आपको आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा।
इसके बाद आपको एक OTP दिया जाएगा, उसे एंटर करना होगा। यदि आपकी केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाती है तो सक्सेसफुली का लिखा आ जाएगा।
इस तरह आपका ई-केवाईसी प्रोसस पूरा हो जाएगा।
यदि आप ये जानना चाहते हैं कि 13वीं किस्त की सूची में आपका नाम शामिल है या नहीं। 13वीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं। ऐसे सवालों के लिए आपको तो सबसे पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच करनी चाहिए। इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके को फोलो कर सकते हैं-
सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां आपको दाई ओर फार्मर कार्नर सेक्शन मिलेगा।
अब इस फार्मर कार्नर सेक्शन के अंदर आपको बेनिफिशियरी स्टेट्स पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
ये सब जानकारी दर्ज करने के बाद अब सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
ऐसा करते ही आपके सामने पूरा स्टेट्स खुलकर सामने आ जाएगा।
इस तरह आप 13वीं किस्त के लिए आपने नाम की जांच कर सकते हैं।
यदि पीएम किसान योजना के तहत आपके 13वीं किस्त के स्टे्टस पर सिडिंग और ई-केवाईसी के आगे नो लिखा आ रहा है, तो आपको योजना की किस्त नहीं मिल पाएगी। यदि आप इस योजना के पात्र हैं तो आपको ई-केवाईसी की प्रक्रिया जल्द पूरी कर लेनी चाहिए ताकि आपको बिना रुकावट 13वीं किस्त मिल सकें।
यदि आप पीएम किसान योजना से संबंधित किसी भी तरह की सहायता चाहते हैं तो आप इसके लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस योजना के टोल फ्री नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 से भी संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।