Published - 29 Mar 2022 by Tractor Junction
केंद्र सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की मदद केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है। इस योजना के तहत किसानों को हर चार माह के अंतराल में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए की किस्त का भुगतान किसानों के खाते में किया जाता है। अब तक इस योजना की 10 किस्तें जारी हो चुकी हैं और इसकी 11वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाने वाली है। इस योजना से जुड़े किसानों को लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच जरूर कर लेनी चाहिए ताकि ये पता चल सके कि आपको 11वीं किस्त मिलेगी या नहीं। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में गलत तरीके से फायदा उठाने वाले लोगों के प्रति सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसे लोगों को इस योजना से बाहर किया जा रहा है और उनसे पीएम किसान सम्मान निधि की रकम भी वापस ली जा रही है।
मीडिया रिपोट्स के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त संभवतय: अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। हांलाकि इसको लेकर कोई अधिकारिक रूप से पुष्टी नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सरकार 11वीं किस्त की राशि 2 हजार रुपए अप्रैल माह में रिलीज कर सकती है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त की तिथियां लगभग तय की हुई है। इसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच दी जाती है। दूसरी किस्त - अगस्त से नवंबर तक और आखिरी या तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च में जारी की जाती है।
जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त अप्रैल माह में आ सकती है। इसलिए आपको 11वीं किस्त जारी होने से पहले पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची में अपने नाम और स्थिति की जांच अवश्य कर लें ताकि आपको पता चल सकें कि आपको अगली किस्त की राशि मिलेगी या नहीं? आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको लाभार्थी सूची में नाम और स्थिति की जांच का आसान तरीका बताया है।
पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची में नाम जांचने के लिए आपको नीचे दिए तरीके को अपनाना होगा, जो इस प्रकार है-
पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त पाने के लिए आपको ई-केवाईसी करना जरूरी होगा। इसके अभाव मेें आपकी 11वीं किस्त अटक सकती है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ सही लाभार्थी को मिले इसके लिए सरकार ने ई-केवाईसी करना जरूरी कर दिया है। यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो देर न करें और जल्द ई-केवाईसी कराएं ताकि आपको पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ निरंतर बिना बाधा के मिल सके।
ई-केवाईसी के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-
ई-केवाईसी के लिए किसानों को आधार कार्ड के जरिये वेरिफिकेशन को पूरा करना होता है। ई-केवाईसी करने का तरीका इस प्रकार से है-
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।