प्रकाशित - 27 Apr 2023
खरीफ की फसलों में धान का अपना एक विशेष महत्व है। देश में लाखों किसान धान की खेती करते हैं। धान की खेती में सबसे अधिक पानी की खपत होती है। ऐसे में कई राज्यों में वहां की राज्य सरकार किसानों को धान की जगह किसी अन्य कम पानी में तैयार होने वाली फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके अलावा जो परंपरागत तरीके से धान की खेती (Paddy farming) कर रहे हैं उन किसानों को कम पानी में धान की बुवाई के लिए डीएसआर मशीन के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है। बता दें कि डीएसआर मशीन से धान की सीधी बुवाई करने पर पानी की बचत होती है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की ओर से धान की सीधी बुवाई के लिए डीएसआर मशीन की खरीद के लिए किसानों को सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों से आवेदन मांगे हैं। इस योजना के तहत किसान 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
डीएसआर मशीन धान की सीधी बुवाई के लिए प्रयोग में लाई जाती है। इसमें खेत को बिना जोते ही इस मशीन से सीधी बुवाई कर दी जाती है। लेकिन इससे पहले खेत को समतल करना जरूरी होता है। इस मशीन का पूरा नाम डायरेक्ट सीडेड राइस (direct seeded rice) मशीन है जिसे संक्षिप्त में डीएसआर मशीन कहा जाता है। इस मशीन से धान की बुवाई करने पर पानी कम खर्च होता है और फसल भी जल्दी तैयार हो जाती है। इस मशीन से खाद और बीज एक साथ खेत में डाला जाता है। इस मशीन में दो पाइप होते हैं जिसकी सहायता से उर्वरक और बीज एक साथ अलग-अलग गिरता है। इस तरह इससे धान की बुवाई की जाती है।
हरियाणा सरकार की ओर से धान की सीधी बुवाई के लिए डीएसआर मशीन की खरीद पर किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है जो अधिकतम 40,000 रुपए प्रति मशीन की दर से दी जाएगी। यह अनुदान 500 मशीनों पर दिया जाने का लक्ष्य है। इस योजना में किसान 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ओर से 500 डीएसआर मशीनों पर अनुदान दिया जाएगा। योजना के तहत डीएसआर मशीन के लिए लाभार्थियों का चयन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के द्वारा किया जाएगा। डीएसआर मशीन के लिए चयनित किसान अधिकृत निर्माताओं से मोल-भाव करके अपनी पसंद के निर्माता से मशीन की खरीद कर सकेंगे।
योजना के तहत डीएसआर मशीन पर सब्सिडी का लाभ राज्य के 12 जिलों के किसानों को दिया जाएगा। इसमें अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत, जींद, हिसार, सिरसा, रोहतक एवं फतेहाबाद के किसान को अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए इन जिलों के किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। राज्य के इच्छुक किसान इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
सब्सिडी पर डीएसआर मशीन लेने के इच्छुक किसान एवं कृषि यंत्र निर्माता अनुमोदन हेतु विभागीय पोर्टल https://agriharyana.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान ट्रोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसान अपने जिले के कृषि उपनिदेशक व सहायक कृषि अभियंता से भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि यंत्र अनुदान योजना हरियाणा के तहत किसानों को डीएसआर मशीन पर सब्सिडी दी जा रही है। इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖