प्रकाशित - 19 Aug 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
इस बार राज्य में हुई कम बारिश के कारण किसानों की खरीफ फसलें प्रभावित हुई हैं। ऐसे में किसानों पर आर्थिक भार बढ़ा है। किसानों के इस बढ़े हुए आर्थिक भार को कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से किसानों को खरीफ फसलों के लिए बोनस जारी किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों को खरीफ फसलों के लिए 525 करोड़ रुपए का बोनस जारी किया है जिसे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। किसानों को खरीफ फसलों के लिए 2,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस देने का निर्णय लिया गया है। योजना के पहले चरण में 5 लाख 20 हजार किसानों के खातों में कुल 525 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है।
राज्य में मई, जून, जुलाई माह के दौरान कम बारिश से खरीफ फसलों को नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्हें 2,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस देने का फैसला राज्य सरकार की ओर से किया गया है। इतना ही नहीं जो छोटे किसान हैं, जिनके पास एकड़ से कम जमीन है उन्हें भी 2,000 रुपए का बोनस दिया जाएगा। जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, उनके खाते में बोनस का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल भी मई में 48.6 मिलीमीटर, जून में 265 मिलीमीटर बारिश हुई थी और इस बार भी उससे कम बारिश हुई है।
राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार सभी खरीफ की फसलों जैसे- धान, मक्का, बाजारा, जौ, मूंगफली आदि पर किसानों को बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा फल, फूल व सब्जी अन्य फसलों पर भी प्रति एकड़ 2,000 रुपए बोनस दिया जाएगा। बता दें कि पहले राज्य सरकार की ओर से किसानों को गेहूं व धान की फसल पर ही बोनस दिया जाता था। ऐसा पहली बार है कि जब राज्य सरकार किसानों को सभी तरह की खरीफ फसलों पर बोनस देने जा रही है।
यदि आप हरियाणा के किसान है और आपने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा रखा है तो आपके खाते में बोनस का पैसा अवश्य आएगा। यदि आप यह पता करना चाहते हैं कि आपके खाते में बोनस का पैसा आया है या नहीं, तो आप इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। यहां कुछ तरीके दिए जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में बोनस का पैसा आया है या नहीं, ये तरीके इस प्रकार से हैं-
जब भी सरकारी योजनाओं में पैसा भेजा जाता है तो उससे पहले मैसेज जरूर आता है। यदि आपके पास मैसेज आया है तो आपके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
आप एटीएम पर जाकर बेलेंस चेक करें या मिनी स्टेटमेट निकालकर भी इसका पता लगा सकते हैं।
आप अपने बैंक जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवाकर यह पता लगा सकते है कि आपके खाते में किस्त आई है या नहीं।
यदि आपने मेरा फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है और इसके बाद भी आपके पास बोनस का पैसा आपके खाते में नहीं आया है तो आप इससे संबंधित शिकायत मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं। इसके अलावा आप कृषि विभाग के अधिकारियों को अपनी समस्या बताकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://fasal.haryana.gov.in/
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का टोल फ्री नंबर- 1800-180-2117
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।